आर. एम. प्रॉपर्टीज द्वारा गरीबों में अनाज व आवश्यक खाद्य सामग्री वितरण किया गया


लखनऊ 29 मार्च 2020 !  आर. एम. प्रॉपर्टी के डायरेक्टर मोहम्मद रियाज सिद्दीकी के द्वारा दुबग्गा चौराहे के सामने अपने घर के बाहर सोशल डिस्टेंसिंग का ख्याल रखते हुए गरीबों को अनाज व जरूरी खाद्य सामग्रियों का वितरण किया गया ! आर. एम. प्रॉपर्टीज के डायरेक्टर ने बताया कि जब तक देश में लाकॅडाउन रहेगा तब तक वह रोज जितना हो सकेगा उतना मदद करेंगे !फिलहाल लाकॅ डाउन के आज पांचवे दिन भी वह गरीबों में अनाज व  आवश्यक खाद्य सामग्री वितरण किया !



(रिपोर्ट  - नेक्स्ट मीडिया)


Comments

Popular posts from this blog

निशुल्क चिकित्सा शिविर का आयोजन

समाज कल्याण में युवा शक्ति सबसे आगे

निपुण आकलन के लिए विद्यालय पहुंचे डीएलएड प्रशिक्षु