पुलिस ने राहगीरों को दिया खाना व राहत सामग्री
गोंडा - कोरोना वायरस के चलते देश के अनेकों शहरों से किसी तरह अपने घर वापस लौटने वाले लोगों को रविवार को सद्भावना चौकी पुलिस की ओर से उनके लिए खाना, स्वच्छ पानी, फल की व्यवस्था की गयी थी। दूर दराज से बिना किसी साधन के अपने घरों की ओर जाने वाले यात्रियों को पुलिस ने रास्ते में खाने पीने की व्यवस्था करके परेशान लोगों को थोड़ा राहत देने की कोशिश की है। बस्ती, खलीलाबाद, कुशीनगर पैदल जाने वाले पांच युवक तो चौकी पर खाना - पानी व फल पाने से अपने आंसू नही रोकसके।
कानपुर से एक दिवयांग अपने ट्राईसाइकिल से ही अपने वतन के लिए चला आया। उसने चौकी पर खाना खाया, आराम किया और फिर अपने घर की ओर रवाना हुआ। राहगीरों को वाहन की व्यवस्था करके उनको घर भेजवाने का काम किया गया। दिल्ली, अम्बाला, पंजाब, लोधियाना आदि शहरों से लोग साइकिल, रिक्शा, पैदल, दिवयांग टराइसाइकिल से अपने घरों की गये। सभी राहगीर भूंखे प्यासे, थके हुए पैदल चलने के लिए मजबूर दिखे। सदर विधायक प्रतीक भूषणशरण सिंह की ओर से भेजे गये गरीबों के लिए खाद्य सामग्री की किट भी जरुरतमंदों को दिया गया।चौकी प्रभारी जैद सिद्दीकी ने बताया कि हम सभी लोग परेशान लोगों की मदद करके उनकी परेशानियों को कम करने की कोशिश करते हैं। चौकी के एसआई आशीष मौर्या, सचिन मौर्या, नरेन्द्र सिंह, सत्यजीत, आस पास के समाज सेवी जबीउल्लाह, सलाहुद्दीन खां, फैज, चांद भाई, जावेद खां, आदिल, सैयूब, जाकिर, नदीम ने राहगीरों की मदद में सहयोग किया।
Comments
Post a Comment