वायरस से बचने में सहायक होगे सीरियल


गोंडा - 28 मार्च 2020 !   कोरोना वायरस से बचाव के लिए 21 दिनों तक पूरे देश में लाक डाउन की स्थिति में लोगों को घर पर रहने में सीरियल सहायक साबित होंगे। शनिवार से धार्मिक सीरियल रामायण व महाभारत का प्रसारण किया जारहा है। जिससे लोगों को घर में ही रहने में मदद मिलेगी।


लोगों में सोसल डिस्टेंस को बनाए रखने के लिए सहायक होगा। आदर्श पुरुषों, प्रेरणा दायक सीरियल को देखने में लोगों ने काफी रुचि भी दिखाई। शिक्षक गणेश दत्त त्रिपाठी, शमभूदत्त त्रिपाठी, शैलेन्द्र सिंह, प्रदीप सिंह, गुगुन सिंह, दुलारे ने बताया कि सरकार ने रामायण व महाभारत सीरियल शुरु कराकर बहुत अच्छा काम किया है।इससे लाक डाउन के दौरान सभी को घर में रुकने में मदद मिलेगी। हम सभी कोरोना वायरस से मुकाबला करने में कामयाब होंगे।



Comments

Popular posts from this blog

निशुल्क चिकित्सा शिविर का आयोजन

समाज कल्याण में युवा शक्ति सबसे आगे

निपुण आकलन के लिए विद्यालय पहुंचे डीएलएड प्रशिक्षु