Posts

Showing posts from April, 2022

गर्मी : टूट सकता है 23 साल का रिकॉर्ड, उत्तर प्रदेश में पारा 44 डिग्री के करीब

Image
  मौसम विभाग की वेबसाइट के मुताबिक, पारे में उतार चढ़ाव जारी रहेगा। हालांकि, तीन और चार मई को आंशिक बदली छाने से थोड़ी सी राहत मिलने के आसार रहेंगे। वरिष्ठ भू-वैज्ञानिक डॉ. सीएम नौटियाल कहते हैं कि पारे में जितनी तेजी से बढ़ने की प्रवृत्ति नजर आ रही है, उसे देख कर इस बात से इनकार नहीं किया जा सकता कि पारा अभी दो-तीन दिन तक बढ़ेगा। झुलसा देने वाली धूप में आसमान से बरसती आग...। गर्म हवा के असहनीय थपेड़े...। और छांव की तलाश में बेहाल शहरी...। राजधानी में बृहस्पतिवार को ऐसा ही माहौल रहा। अधिकतम पारा 44 डिग्री को छूते-छूते रह गया और 43.8 डिग्री दर्ज हुआ। गर्मी की इस तल्खी ने शहर को पसीने से तरबतर कर दिया। आंचलिक मौसम विज्ञान केंद्र के निदेशक जेपी गुप्ता का कहना है कि यह तल्खी जारी रहेगी। आने वाले दिनों में हीट वेव के लिए भी तैयार रहें। अप्रैल में ही 45 डिग्री तक पारा पहुंचने का अनुमान  मौसम विभाग की वेबसाइट के मुताबिक, पारे में उतार चढ़ाव जारी रहेगा। हालांकि, तीन और चार मई को आंशिक बदली छाने से थोड़ी सी राहत मिलने के आसार रहेंगे। वरिष्ठ भू-वैज्ञानिक डॉ. सीएम नौटियाल कहते हैं कि पार...

मुख्‍तार अंसारी गिरोह के सहयोगी आनंद यादव की 2.5 करोड़ की संपत्ति प्रशासन ने की जब्‍त

Image
मऊ। पूर्व विधायक माफिया मुख्तार अंसारी गिरोह आईएस 191 के विरुद्ध पुलिस प्रशासन का अभियान लगातार जारी है। शुक्रवार को पुलिस ने गिरोह के सहयोगी आनंद कुमार यादव की 2.5 करोड़ की संपत्ति को जब्त किया। एक दिन पूर्व जिलाधिकारी अरूण कुमार ने गैंगस्टर आरोपित के विरुद्ध कुर्की का आदेश जारी किया था।         सरायलखंसी थाना क्षेत्र के सरवां निवासी आनंद कुमार यादव मुख्तार अंसारी गिरोह का सक्रिय सदस्य है। 14 मई सन 2018 में आनंद यादव व उसकी पत्नी मीरा के नाम से परदहा क्षेत्र में जमीन खरीदी गई। इसका सर्किल रेट लगभग 49 लाख रुपये है, जबकि बाजार मूल्य 2.5 करोड़ रुपये आंकी गई है। संगठित अपराध व अपराधियों के विरुद्ध पुलिस प्रशासन के चलाए जा रहे अभियान के तहत सिटी मजिस्ट्रेट त्रिभुवन, उपजिलाधिकारी सदर हेमंत चौधरी मय राजस्व टीम व क्षेत्राधिकारी नगर धनंजय मिश्र मय भारी पुलिस बल के साथ शुक्रवार की दोपहर परदहा पहुंचे। यहां आनंद कुमार यादव व पत्नी मीरा यादव के नाम से खरीदे गए वर्तमान अनुमानित बाजार मूल्य लगभग 02 करोड़ 50 लाख रुपये के भूखंड को उत्तर प्रदेश गिरोहबंद व समाज विरोधी क्रियाकलाप निवारण...

रेलवेकर्मी समेत सात ससुरालीजनों पर दहेज हत्या का मुकदमा

Image
फतेहपुर जनपद के सदर कोतवाली क्षेत्र के रेलवे कालोनी में महिला की मौत के मामले में उसके रेलवे कर्मी पति समेत सात लोगों के खिलाफ दहेज हत्या का मुकदमा दर्ज किया गया है। मामले की सीओ सिटी ने जांच शुरू की है। रानी कालोनी निवासी जयकरण सिंह की ने पुत्री अंजू सिंह (29) की 19 फरवरी 2019 को शादी रेलवे कर्मी ‌संजय यादव निवासी स्टेशन रोड के साथ की थी। जयकरण सिंह का आरोप है कि उसकी पुत्री अंजू सिंह से दहेज में सोने की चेन की मांग, अंगूठी और पांच लाख नगदी की मांग को लेकर अक्सर ससुरालीजन प्रताड़ित करते थे। मांग पूरी नहीं होने पर अंजू की 20 अप्रैल को हत्या कर दी। उसके बाद फांसी के फंदे पर लटका दिया। मामले में पति संजय यादव, ससुर सुभाष चंद्र यादव, सास शीतला देवी, देवर अजय यादव, नंदोई राजेश यादव, ननद शकुंतला देवी उर्फ बेबी पर दहेज हत्या का मुकदमा दर्ज किया है।

शराब के लिए रोका तो शिक्षक को पीटा

Image
  गढ़मुक्तेश्वर। बहादुरगढ़ थाना क्षेत्र के गांव ढोलपुर निवासी अमरेश कुमार ने मुकदमा दर्ज कराया है। जिसमें उल्लेख किया है कि गांव गंदूनगला में शिक्षक है। मंगलवार की रात को गांव में कार्यक्रम चल रहा था। कार्यक्रम में कई लोग डीजे पर डांस कर रहे थे। वहीं गांव में रहने वाले सचिन, मोहित, निखिल और नितिन वहां पर महिलाओं के सामने बार-बार हाथ में शराब लेकर आ रहे थे, जिनको कई लोगों ने मना किया, लेकिन वह नहीं माने। पीड़ित का कहना है कि उसने भी समझाया, तो आरोपियों ने हाथों में लाठी डंडे लेकर मारपीट करनी शुरू कर दी, बीच बचाव करने पहुंचे उसके बेटा मधुर और भांजे तरुण के साथ भी हाथापाई की। जिसके बाद लोगों को आता देख आरोपी वहां से जान से मारने की धमकी देकर भाग निकले। पीड़ित ने थाने पहुंचकर आरोपियों के खिलाफ तहरीर देकर कार्रवाई की मांग की। बहादुरगढ़ पुलिस का कहना है कि मारपीट और जान से मारने की धमकी देने के मामले में चारों आरोपियों पर मुकदमा दर्ज हो गया है, मामले की जांच कर आगे की कार्रवाई की जाएगी।

लखनऊ - पक्का पुल के पास बना नया पुल से युवक ने लगाई छलांग

Image
 लखनऊ - पक्का पुल के पास बना नया पुल से युवक ने लगाई छलांग। युवक के छलांग लगाने के दौरान राहगीरों में मचा अफरा-तफरी का माहौल। पुल से छलांग लगाने के दौरान युवक गिरा एक पत्थर पर, हुआ गंभीर रूप से घायल। राहगीरों की सूचना पर पहुंची पुलिस ने घायल अवस्था में पहुंचाया अस्पताल। पुलिस ने घायल को अस्पताल पहुंचने के साथ मामले की जांच में जुटी। हसनगंज थाना क्षेत्र स्थित पक्का पुल के पास बना नया पुल का मामला।। सूत्रों के हवाले से

सीतापुर के खाद व्यापारियों के उत्पीड़न की शिकायत उपमुख्यमंत्री से किया

Image
 उत्तर प्रदेश आदर्श व्यापार मंडल का प्रतिनिधिमंडल सीतापुर के जिला कृषि अधिकारी की शिकायत लेकर उपमुख्यमंत्री केशव मौर्य एवं उपमुख्यमंत्री बृजेश पाठक, कृषि राज्य मंत्री बलदेव  औलख से मिला  सीतापुर जिला कृषि अधिकारी द्वारा सीतापुर के खाद व्यापारियों के उत्पीड़न की शिकायत उपमुख्यमंत्री एवं कृषि राज्य मंत्री से  की तथा ज्ञापन सौंपा  26 अप्रैल, उत्तर प्रदेश आदर्श व्यापार मंडल के बैनर तले प्रांतीय  अध्यक्ष संजय गुप्ता के नेतृत्व मे सीतापुर के खाद व्यापारियों का प्रतिनिधिमंडल प्रदेश के उपमुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य ,उपमुख्यमंत्री बृजेश पाठक तथा कृषि राज्य मंत्री बलदेव ओलख से उनके विधानसभा स्थित कार्यालय में मिला  व्यापारियों के प्रतिनिधि मंडल ने सीतापुर जिले के कृषि अधिकारी सतेद्र  प्रताप सिंह एवं उनके अधीनस्थ कर्मचारी एमपी सिंह द्वारा लगातार किए जा रहे खाद व्यापारियों के उत्पीड़न की शिकायत की तथा उपमुख्यमंत्री  केशव प्रसाद मौर्य एवं उपमुख्यमंत्री बृजेश पाठक एवं कृषि राज्य मंत्री को ज्ञापन सौंपा  प्रतिनिधि मंडल  में शामिल"खुदरा  कृषि...

मौसम विभाग का यूपी में अगले 5 दिन लू का अलर्ट

Image
  यूपी में मौसम तेजी से बदल रहा है। दो दिन की राहत के बाद मौसम विभाग का अलर्ट है कि, उत्तर प्रदेश के कई जिलों में अगले एक हफ्ते गर्मी अपना प्रचंड रूप दिखाएगी। आने वाले दिनों में भी भीषण लू के थपेड़ों के साथ भारी गर्मी झेलनी पड़ेगी। खासतौर पर 25 अप्रैल से 26 अप्रैल को हालात बेहद खराब रहेंगे। मौसम विभाग का अपडेट है कि, लखनऊ में तापमान 42 से 44 डिग्री सेंटीग्रेड से अधिक रहेगा। राजधानी लखनऊ के आस-पास के जिलों में गर्मी से राहत मिलने का कोई आसार नहीं हैं। मौसम विभाग के आंकड़ों के अनुसार, पाकिस्तान और आसपास के राज्यों से आने वाली चक्रवाती हवाओं का असर नजर आयेगा। अगले 24 घंटों में अधिकतम तापमान में दो से चार डिग्री सेल्सियस बढ़ने के आसार हैं।यूपी का फर्रूखाबाद पूरे देश में सबसे गर्म जिला रहा, जहां फतेहगढ़ इलाके में शुक्रवार दोपहर देश में सबसे ज्यादा तापमान 43.8 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया।

या अली` की सदाओं से गूंज उठा लखनऊ, जमीन से आसमान तक की गई निगरानी

Image
  लखनऊ:  उत्तर प्रदेश की राजधानी और अदब की सरज़मी लखनऊ में हजरत अली की शहादत की तारीख़ के मौके पर 21 रमजान का ऐतिहासिक जुलूस निकाला गया. जिसमें बड़ी तादाद में हजरत अली के चाहने वालों ने शिरकत करके नम आंखों से उनको याद किया. या अली मौला हैदर मौला की हुई सदाएं बुलंद दरगाह हजरत अब्बास इलाके के रौज़ा ए नजफ़ से सुबह की नमाज़ के बाद 21 रमज़ान का तारीख़ी जुलूस निकाला गया. जिसमें लोगों का एक हुजूम देखने को मिला. हजरत अली से अक़ीदत रखने वाले बच्चे,बूढ़े औरतें जवान सभी हजरत अली के जुलूस के साथ चल रहे थे और ताबूत की एक झलक पाने को बेकरार नज़र आ रहे थे. ताबूत के साथ-साथ अकीदतमंदों के हुजूम उमड़ रहे थे. और वह अपने लबों पर या अली मौला हैदर मौला की सदाएं बुलंद किये हुए हज़रत अली को ग़मगीन माहौल में याद कर रहे थे. चप्पे चप्पे पर था पुलिस का पहरा हजरत अली का ऐतिहासिक जुलूस में बड़ी तादाद में लोग शामिल होते हैं. लिहाज़ा पुलिस प्रशासन के लिए भी यह एक चुनौती भरा सफर होता है. पुलिस ने सुरक्षा व्यवस्था बनाए रखने के लिए चप्पे-चप्पे पर पुलिस के जवान तैनात कर रखे थे. जुलूस में किसी भी तरीके की कोई दुश्वारी न आए इ...

भूखे प्‍यासे निकले हजारों अजादार, जियारत कर पेश किया आंसुओं का पुरसा

Image
गुरुवार सुबह गमगीन माहौल में गिलीम के ताबूत (19वीं रमजान का जुलूस) निकला, तो रोजेदारों के हाथ जियारत को बुलंद हो गए। भूखे-प्यासे अजादारों ने नम आंखों से शबीह-ए-मुबारक की जियारत कर आंसुओं का पुरसा पेश किया। जुलूस के आगे बढ़ते ही, सिर झुकाए अजादार नंगे पांव जुलूस के साथ-साथ हो चले। इस दौरान पुलिस अधिकारी मातहतों के साथ जुलूस के साथ मार्च करते नजर आए। सुबह 7:00 बजे जुलूस का अगला सिरा नक्खास चौराहे के पास पहुंचा। दिल्ली में धार्मिक रैली के दौरान हुए हिंसा के बाद यूपी में भी अलर्ट है। चार मई तक पुलिसकर्मियों की छुट्टियां रद्द कर दी गई हैं। सुरक्षा के लिहाज से पुराने लखनऊ में संवेदनशील स्थानों पर अतिरिक्त सुरक्षा बल मुस्तैद नजर आए। डीसीपी पश्चिम सोमेन बर्मा व एडीसीपी चिरंजीव नाथ सिन्हा पुलिस बल के साथ निगरानी कर रहे हैं। पीएसी और पुलिसकर्मी अलग-अलग स्थानों पर नजरें जमाए हुए हैं। ड्रोन कैमरों से जुलूस की निगरानी की जा रही है। इंटरनेट मीडिया पर भी मानिटरिंग के लिए पुलिस लगाई गई है। पुलिस आयुक्त ने अफवाह फैलाने वालों के खिलाफ सख्त कार्रवाई के निर्देश दिए हैं।

अनपढ़ रहना है अभिषाप, शिक्षा अब मेरा अधिकार

Image
गोण्डा : शिक्षा के प्रति जागरुक करने वाले व शिक्षा के महत्व को बताने वाले नारों के साथ नगवा न्याय पंचायत में मंगलवार को क्षेत्र के बच्चों का शत-प्रतिशत नामांकन कराने के लिए स्कूल चलो अभियान रैली निकाली गई। आधी रोटी खाएंगे, स्कूल जरुर जाएंगे। शिक्षा है अधिकार हमारा, अनपढ़ रहना है अभिषाप जैसे नारे लिखे बच्चे तख्तियां लिए हुए बच्चे न्याय पंचायत के आधा दर्जन से अधिक मजरे में भ्रमण किया। बच्चों ने शिक्षा के अधिकार के तराने को सब को सुनाया। गांव के बच्चों को शिक्षा के लिए प्रेरित किया। न्याय पंचायत प्रभारी संतोष कुमार पाण्डेय की अगुवाई में पूर्व माध्यमिक विद्यालय नगवा से शिक्षा जागरुकता रैली, पासीपुरवा, पक्का, बारी पुरवा शुकलनपुरवा का भ्रमण किया।भगवान दास, दयाशंकर प्रजापति, मोहम्मद अजमल, प्रदीप सिंह, देवनारायण, सुमन मौर्य, मनीष, दीक्षा पाण्डेय, ज्ञानेश्वर पाठक, राजकुमार, संतोष पाण्डेय, दीपक सिंह रहे ।

सपा नेता आजम खां की मुश्किलें बढ़ीं, गैर जमानती वारंट जारी

Image
फिरोजाबाद: सपा नेता आजम खां की मुश्किलें बढ़ गई हैं. एसीजेएम कोर्ट ने शुक्रवार को उनके खिलाफ गैर जमानती वारंट जारी किया है. यह वारंट 15 साल पुराने मामले में जारी किया गया है. आजम खां पर साल 2007 में चुनावी सभा के दौरान भड़काऊ भाषण देने का आरोप है हाईकोर्ट के स्थगनादेश की सीमा खत्म होने के बाद यह वारंट जारी किया.              जेल में बंद सपा नेता आजम खां की एक और मुश्किल बढ़ गई है. 15 साल पुराने मामले में स्थानीय अदालत ने आजम खां के खिलाफ गैर जमानती वारंट जारी कर 30 अप्रैल तक पेश करने को कहा है. 2007 में चुनाव के दौरान हुसैनी मोहल्ले में हुई सभा के दौरान आजम खां ने उत्तेजना और सांप्रदायिक तथ्य वाले भाषण दिए थे. चुनाव प्रेक्षक ने भाषण की सीडी देखकर तथ्यों को परखने के बाद कार्रवाई के आदेश दिए थे. इस पर तत्कालीन रिटर्निंग अफसर ने 4 अप्रैल को रसूलपुर थाने में मुकदमा दर्ज कराया था.             इस मामले में आजम खां ने हाईकोर्ट से स्टे ले रखा था. एसीजेएम अंबरीष त्रिपाठी की अदालत ने उनके खिलाफ गैर जमानती वारंट जारी किया है. आदेश में ...

यूपी: शराब माफियाओं पर कसा योगी सरकार का शिकंजा, संजय सिंह की 14 संपत्तियां कुर्क

Image
योगी सरकार 2.0 में सरकार एक तरफ लगातार भ्रष्टाचार और लापरवाह अफसरों पर कार्रवाई कर रही है. वहीं अब सरकार का शिकंजा शराब माफियाओं पर भी कसना शुरू हो गया है. ऐसा ही कुछ देखने को मिला प्रतापगढ़ में. यहां पर एक कुख्यात शराब माफिया की 14 संपत्तियां पुलिस प्रशासन ने जब्त कर लीं. जानकारी के अनुसार पुलिस ने शराब माफिया संजय सिंह उर्फ गुड्डू की 7 करोड़ रुपये की संपत्ति को जब्त किया है. पुलिस ने इस दौरान संजय के प्रतापगढ़ के कुंडा, बलीपुर और लखनऊ स्थित तीन आलीशना बंगलों को पुलिस प्रशासन ने जब्त किया है. इसके साथ ही एक लग्जरी कार और कई बीघा खेत को भी पुलिस ने जब्त कर लिया है. गौरतलब है कि गैंगस्टर एक्ट के तहत एसपी ने डीएम को पूरे मामले की रिपोर्ट सौंपी थी. जिसके बाद डीएम ने कुल 14 संपत्ति को कुर्क करने का आदेश जारी किया था. जिसके बाद शुक्रवार दोपहर मजिस्ट्रेट के साथ पहुंची पुलिस ने मुनादी के साथ ही कुर्की की कार्रवाई शुरू की तो इलाके में हड़कम्प मच गया *14 करोड़ की जब्त हुई थी शराब* जानकारी के अनुसार 9 अप्रैल 2021 को पंचायत चुनाव के दौरान कुंडा इलाके में तीन अवैध शराब की बड़ी फैक्ट्री पकड़ी गई थीं. ...

कश्मीरी पंडितों जैसी स्थिति से बचने के लिए हिंदुओं को रखनी चाहिए तलवार, वीएचपी नेता का भड़काऊ बयान

Image
  विश्व हिंदू परिषद की नेता साध्वी सरस्वती ने सभी हिंदुओं से तलवार खरीदने की अपील की है। साध्वी सरस्वती ने कहा कि कश्मीरी पंडितों के साथ जैसा हुआ, वैसी स्थिति से निपटने के लिए हर हिंदू को तलवार खरीदकर रखनी चाहिए।  महाराष्ट्र के धूले में एक रैली को संबोधित करते हुए साध्वी सरस्वती ने कहा कि कश्मीरी पंडितों के साथ जैसी स्थिति बनी तो सवाल उठेगा कि ब्राम्हणों ने तलवारें क्यों नहीं उठाई? आपने जंग क्यों नहीं किया? आप अपने अधिकारों के लिए क्यों नहीं लड़े? साध्वी सरस्वती ने सभी हिंदुओं से अपील की है कि वो अपनी आन,बान और शान को बनाए रखने के लिए तलवार रखें। वीएचपी की फायरब्रांड नेता साध्वी सरस्वती ने कहा कि आप एक लाख रुपये का मोबाइल या लैपटॉप खरीद सकते हैं तो एक हजार रुपये की तलवार भी खरीद सकते हैं। गौरतलब है कि पिछले दिनों डासना देवी मंदिर के पुजारी येति नरसिंहानंद ने भी इसी तरह का बयान दिया था। दिल्ली में आयोजित हिंदू महापंचायत में येति ने कहा था कि हिंदुओं को अपना अस्तित्व बचाए रखने के लिए हथियार उठा लेना चाहिए। येति नरसिंहानंद इसी तरह के विवादित बयान देने के लिए जाने जाते हैं। पिछले ...

पेस्टल पिंक को-ऑर्ड सेट में आमना शरीफ ने सड़क पर दिए कमाल के पोज़

Image
  आमना शरीफ़ का फैशन सेंस हमें हमेशा उनके फैन्स को इंय्टाग्राम पर रूकने पर मजबूर कर देता है। आमना शरीफ का स्टाइलिश इन फोटोज़ में आमना शरीफ का समर लुक फैन्स को काफी पसंद आ रहा है, जिसमें वो बला की हसीन नजर आ रहीं हैं।

लखनऊ एयरपोर्ट से एक तस्कर के कब्जे से एक करोड़ 68 लाख का सोना बरामद

Image
लखनऊ। चौधरी चरण सिंह हवाई अड्डे पर कस्टम विभाग ने भारी मात्रा में सोना बरामद किया है. सटीक सूचना पर विभाग के अफसर लखनऊ पहुंचे और यहां एक तस्कर के पास से 1 करोड़ 68 लाख 48 हजार 648 रुपये का सोना बरामद करने में सफलता हासिल की. युवक बेहद शातिर अंदाज में सोने की तस्करी कर रहा था।       जानकारी के मुताबिक केंद्रीय कस्टम विभाग की लखनऊ यूनिट ने सतर्कता के साथ करोड़ों रुपये की गोल्ड तस्करी के मामले का पर्दाफाश किया है. इस मामले में लखनऊ एयरपोर्ट पर एक ऐसे शख्स को हिरासत में लिया गया जो मस्कट से लखनऊ आया था. बुधवार सुबह करीब तीन बजे वो आरोपी शख्स जैसे ही फ्लाइट संख्या (V-797) से उतरा, उसके बाद उसके चाल ढाल को देखकर कस्टम विभाग के खुफिया अधिकारियों को उस पर शक हुआ. उस पर बेहद करीब से नजर रखी गई. इस दौरान वह बेहद संदिग्ध लगा और इसी दौरान एयरपोर्ट के अंदर कार्यरत एक अन्य कर्मचारी के उसके संपर्क में होने का भी अंदाजा हुआ. लिहाजा मामले की गंभीरता को देखते हुए उससे जुड़े कनेक्शन को जोड़ने का प्रयास किया गया. जांच पड़ताल करने पर उसके पास से करीब एक करोड़ 68 लाख 48 हजार रुपये (Rs. 1,68,48,648)...

एमएलसी चुनाव में भारतीय जनता पार्टी का लहराया परचम, समाजवादी पार्टी साफ

Image
            लखनऊ। विधानसभा चुनाव में प्रचंड बहुमत के बाद एक बार फिर से बीजेपी ने जीत का परचम लहराया है. विधानसभा में बहुमत के साथ ही अब बीजेपी विधान परिषद में भी बहुमत हासिल कर चुकी है. प्रदेश में ऐसा 40 साल बाद हो रहा है, जब किसी दल को विधानसभा और विधान परिषद दोनों ही जगह प्रचंड बहुमत मिला है।      इससे पहले 1982 में कांग्रेस को दोनों ही सदनों में बहुमत मिला था. 9 अप्रैल को 36 सीटों में से 27 सीट पर हुए चुनाव में बीजेपी को 24 सीटों पर जीत हासिल हुई है. तीन सीटों पर निर्दलीय प्रत्याशी जीते हैं. समाजवादी पार्टी का अभी खाता भी नहीं खुला।       गौरतलब है कि 9 सीटों पर भाजपा के प्रत्याशी निर्विरोध जीते थे. 27 सीटों के लिए 9 अप्रैल को मतदान हुआ था. मंगलवार को हो रही मतगणना में 27 में से 24 सीटों पर बीजेपी की जीत हुई है. तीन सीटों पर निर्दलीय जीते हैं. समाजवादी पार्टी का खता भी नहीं खुला।      आलम यह है कि सपा के गढ़ आजमगढ़ में भी पार्टी तीसरे स्थान पर रही है. यहां से बीजेपी से निष्कासित यशवंत सिंह के बेटे विक्रांत सिंह ...

यूक्रेन में जिस रॉकेट से हुआ ट्रेन स्टेशन पर हमला, उस पर रूसी में लिखा था- यह बच्चों के लिए

Image
रूस की ओर से यूक्रेन के खिलाफ युद्ध शुरू किए अब 44 दिन हो चुके हैं। इस बीच यूक्रेन में रूसी सेना की तरफ से जबरदस्त तबाही मचाने का दौर जारी है। एक दिन पहले ही यूक्रेन के एक रेलवे स्टेशन में मिसाइल गिरने से कम से कम 52 लोगों की मौत हो गई थी, जबकि दर्जनों अन्य घायल हुए थे। मृतकों में ज्यादातर देश छोड़कर भागने की कोशिश कर रहे बच्चे और महिलाएं थीं। सामने आया है कि जिस रॉकेट से यह हमला हुआ, उसके एक साइड पर रूसी में लिखा था- 'यह बच्चों के लिए है'। रिपोर्ट्स के मुताबिक, जिस वक्त यह हमला हुआ उस वक्त स्टेशन और उसके आसपास करीब चार हजार लोग मौजूद थे।   *जेलेंस्की से मिले जॉनसन*  ब्रिटेन के प्रधानमंत्री बोरिस जॉनसन कीव में यूक्रेन के राष्ट्रपति वोलोदिमिर जेलेंस्की से मुलाकात की। यूक्रेन के राष्ट्रपति के हवाले से समाचार एजेंसी ने यीह जानकारी दी।  44 लाख से अधिक लोगों ने यूक्रेन छोड़ा  44 लाख से अधिक यूक्रेनियन लोगों ने युद्धग्रस्त देश छोड़ दिया  है। संयुक्त राष्ट्र के मुताबिक, संयुक्त राष्ट्र शरणार्थी एजेंसी यूएनएचसीआर की ओर से शनिवार को प्रकाशित आंकड़े बताते हैं कि 24 फ...

आलिया-रणबीर की शादी में रहेंगे 200 बाउंसर्स, सिक्यॉरिटी इंतजाम भी स्पेशल

Image
आलिया-रणबीर की शादी में हर चीज खास रखी जा रही है. जब शादी इतनी स्पेशल है, तो फिर सिक्यॉरिटी भी तो खास होनी चाहिए. जानकारी के मुताबिक, रणबीर और आलिया की शादी में 200 बाऊंसर रहेंगे !  Ranbir Kapoor-Alia Bhatt Wedding: आलिया भट्ट और रणबीर कपूर की शादी को लेकर फैंस के बीच काफी उत्साह नजर आ रहा है. बॉलीवुड के ये पावर कपल आखिरकार सात फेरे लेने को तैयार हैं ! दोनों ही एक्टर्स की जबरदस्त फैन फॉलोइंग है. ऐसे में जाहिर है फैंस भी जानना चाहेंगे कि आखिर उनके फेवरेट कपल कैसे शादी कर रहे हैं! 

मध्य प्रदेश के सीधी थाने में पत्रकारों को निर्वस्त्र करने के मामले की जांच सीसीटीवी फुटेज से शुरू, पीएचक्यू से जांच अधिकारी सीधी पहुंचे

Image
  पत्रकारों को सीधी के थाने में निर्वस्त्र करने के अमानवीय मामले में पुलिस मुख्यालय से जांच अधिकारी पहुंच गए हैं। वे वहां अपने स्टेनो के साथ दो से तीन दिन तक कैंप कर मामले की जांच पूरी करेंगे और आज वहां पहुंचते ही उन्होंने सबसे पहले रेडियो पुलिस के अधिकारी से थाने के सीसीटीवी फुटेज मांगे हैं। पीड़ितों व आरोपियों के बयान लेने का सिलसिला दोपहर बाद शुरू होगा। सीधी पुलिस के कोतवाली थाने में दो अप्रैल को पत्रकारों और रंगकर्मियों के साथ अमानवीय कृत्य किया गया और उन्हें निर्वस्त्र कर दिया गया। पिछले दिनों यह घटना जब सुर्खियां बनी तब दो दिन से हल्ला मचा और टीआई व सब इंस्पेक्टर को लाइन हाजिर कर दिया गया। मगर पुलिस के इस अमानवीय कृत्य पर राज्य मानव अधिकार आयोग ने पुलिस महानिदेशक व आईजी रीवा से सात दिन में रिपोर्ट मांगी और विपक्षी दल कांग्रेस ने घेराबंदी की तब पुलिस मुख्यालय ने एसएसपी रेडियो अमित सिंह को जांच अधिकारी बनाकर भेजने के आदेश दिए।  सीधी पहुंचे अमित सिंह एसएसपी रेडियो अमित सिंह आज सीधी पहुंच गए हैं। उन्होंने लाइव हिंदुस्तान से बातचीत में बताया कि उन्होंने सबसे पहले थाने के...

इस लड़के की हैं 9 पत्नियां, सब रहती हैं साथ, अब 2 और शादी करने की कर रहा है तैयारी

Image
क्या आपने कभी सुना है कि कोई एक साथ 9 पत्नियों के साथ रहता हो. सुनकर अजीब लगेगा, लेकिन यह सच है. दरअसल, ब्राजील में एक ऐसा लड़का है जिसकी 1 या दो नहीं, बल्कि 9 पत्नियां हैं और सभी एक साथ रहती हैं ! भारत में कहा जाता है कि शादी 7 जन्मों का बंधन है और कुछ अपवादों को छोड़ दिया जाए तो आदमी जिंदगी में 1 ही बार शादी करता है, लेकिन आज हम आपको एक ऐसे लड़के से मिलवाने जा रहे हैं जिसके बारे में जानकर आप हैरान हो जाएंगे. दरअसल, ब्राजील में एक ऐसा लड़का है जिसकी 1 या दो नहीं, बल्कि 9 पत्नियां हैं और सभी एक साथ रहती हैं. हर पत्नी से बच्चे की इच्छा रिपोर्ट के मुताबिक, इस लड़के का नाम आर्थर ओ उर्सो है. कुछ समय पहले इसके चर्चे मीडिया में तब शुरू हुए जब इसने 9वीं शादी की थी, लेकिन हैरानी की बात ये है कि लड़का अभी 2 और शादियां करना चाहता है. वह कहता है कि वह 11 शादी करके सभी पत्नी से बच्चे पैदा करना चाहता है. इसलिए करना चाहता है 2 और शादी रिपोर्ट में बताया गया है कि आर्थर 2 और लड़कियों से शादी इसलिए करना चाहता है क्योंकि उसका अभी की 9 पत्नियों में से एक से विवाद चल रहा है और दोनों एक-दूसरे से तलाक लेना ...

DCM ब्रजेश पाठक ने PM मोदी से की शिष्टाचार भेंट

Image
  DCM ब्रजेश पाठक ने PM मोदी से की शिष्टाचार भेंट....

विश्व स्वास्थ्य दिवस के अवसर पर व्यापारियों एवं पत्रकारों ने कराई स्वास्थ्य जांच

Image
उत्तर प्रदेश आदर्श व्यापार मंडल एवं  मेदांता हॉस्पिटल के संयुक्त तत्वाधान में निशुल्क स्वास्थ्य जांच शिविर एवं स्वास्थ संगोष्ठी का आयोजन हुआ कोविड के समय, जान जोखिम मे डाल कर मरीजों की सेवा करने वाले वरिष्ठ चिकित्सकों, नर्सिंग स्टाफ एवं पैरामेडिकल स्टाफ को आदर्श व्यापार मंडल ने  किया सम्मानित इस अवसर पर स्वास्थ्य संगोष्ठी भी आयोजित हुई, स्वास्थ्य जांच शिविर एवं स्वास्थ्य संगोष्ठी का उद्घाटन पूर्वी क्षेत्र के विधायक आशुतोष टंडन ने किया ,चिकित्सा कार्य से जुड़े हुए सभी लोग ईश्वरीय रूप: संजय गुप्ता अच्छा स्वास्थ्य मानव शरीर की सबसे बड़ी पूंजी: आशुतोष टंडन सभी लोग जीवन में योग अपनाएं, हमेशा स्वस्थ रहेंगे: कृष्ण दत्त मिश्रा( योग गुरु) समय पर जांच, नियमित भोजन, संयमित जीवन, नियमित व्यायाम से स्वस्थ रहा जा सकता है :डॉ. रुचिता शर्मा शुगर, बीपी, कोलेस्ट्रोल मेंटेन रखने से हृदय संबंधी बीमारी को रोका जा सकता है :डॉ आशुतोष शर्मा उत्तर प्रदेश आदर्श व्यापार मंडल एवं मेदांता  हॉस्पिटल के संयुक्त तत्वाधान में व्यापारियों एवं पत्रकारों हेतु नि:शुल्क मेगा स्वास्थ्य जांच शिविर एवं स्वास्थ्य...

4G सर्विस के लिए देशभर में 1.12 लाख टावर इंस्टॉल करेगी बीएसएनएल,आपको जल्द मिलेगा फायदा

Image
  नई दिल्ली. सरकार के स्वामित्व वाली दूरसंचार कंपनी भारत संचार निगम लिमिटेड (BSNL) के दिन बदलने वाले हैं. कस्टमर्स को 4जी सर्विस देने के लिए यह कंपनी देशभर में 1.12 लाख टावर इंस्टॉल करने जा रही है. दूरसंचार मंत्री अश्विनी वैष्णव ने बुधवार को लोकसभा में इस संबंध में जानकारी दी. उन्होंने प्रश्नकाल के दौरान कहा, “मुझे आपको यह बताते हुए खुशी हो रही है कि 4जी दूरसंचार नेटवर्क जल्द ही शुरू होने के लिए तैयार है. इसे देश में स्वदेशी इंजीनियरों और वैज्ञानिकों ने ही विकसित किया है. हमारे 4जी नेटवर्क के विकास की दुनियाभर में सराहना हो रही है. इसका एक कोर नेटवर्क, संपूर्ण दूरसंचार उपकरणों के साथ रेडियो नेटवर्क है.” दूरसंचार मंत्री ने कहा कि बीएसएनएल 4जी नेटवर्क के लिए पूरे देश में तत्काल 6,000 और फिर 6,000 और आखिर में 1 लाख टावर लगाने का ऑर्डर देने की प्रक्रिया में है. उन्होंने यह भी कहा कि ट्रेनों में इंटरनेट कनेक्शन तभी उपलब्ध हो सकता है, जब 5जी नेटवर्क शुरू किया जाएगा क्योंकि 100 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से चलने वाली ट्रेनों में 4जी तकनीक से संचार बाधित हो जाता है. ट्रेनों में 4जी इंटर...

बरेली में बम मिलने से दहशत

Image
बरेली : -  बरेली के थाना सुभाष नगर क्षेत्र करेली करगेना में उस वक्त हड़कंप मच गया जब रास्ते से गुजर रहे एक लड़के को बम दिखा,  लड़के के पैर में ठोकर लगने से उसने पन्नी को खोल कर देखा तो उसने बम पाया,  उसने इसकी सूचना पुलिस को दी,  मौके पर पहुंची थाना पुलिस और बरेली एसएसपी रोहित सजवार ने बम की जांच की, और लोगों को समझा बुझाकर दहशत भरे माहौल को शांत किया, अचानक रास्ते में बम मिलने से लोगों में हड़कंप मच गया और पूरे क्षेत्र में लोगों के अंदर दहशत फैल गई,  बरेली के बदायूं रोड में चौड़ीकरण का काम चल रहा है,  जिसके चलते यह घटना सामने आई है, अभी इसमें यह कहना मुश्किल है कि यह कहां से आया, मगर बम की सूचना शहर में आग की तरह फैलने से लोगो के दिलो में घबराहट है रिपोर्ट : विकास वर्मा मो०. 8445195555

आम मरीज की तरह डिप्टी सीएम ब्रजेश पाठक KGMU अस्पताल में पहुंचे और वहां की व्यवस्थाओं का हाल जाना

Image
यूपी में प्रचंड जीत के साथ लौटी यूपी की योगी सरकार  ने शपथ ग्रहण के साथ ही अपने इरादे साफ कर दिये हैं। एक तरफ सीएम योगी ने एक हफ्ते में ही तीन आईएएस और आईपीएस अफसरों को काम में लापरवाही और भ्रष्टाचार के आरोप में निलंबित कर दिया है। दूसरी तरफ डिप्टी सीएम और स्वास्थ्य मंत्री ब्रजेश पाठक ने लखनऊ के केजीएमयू अस्पताल अचानक पहुंचकर जांच पड़ताल की। आम मरीज की तरह ब्रजेश पाठक अस्पताल में पहुंचे और वहां की व्यवस्थाओं का हाल जाना। डिप्टी सीएम ने हॉस्पिटल की व्यवस्थाओं को सुव्यवस्थित करने और मरीजों को पूरी स्वास्थ्य सुविधाओं को सुनिश्चित करने  के लिए निर्देशित किया। मरीज बनकर किंग जार्ज मेडिकल यूनिवर्सिटी पहुंचे ब्रजेश पाठक ने मास्क लगाकर ओपीडी काउंटर पर पर्चा बनवाया। बिना एस्कार्ट और सुरक्षा के ओपीडी पहुंचे उपमुख्यमंत्री उपमुख्यमंत्री ने ट्रामा सेंटर, होल्डिंग एरिया और ओपीडी का निरीक्षण किया। कई जगह पर गंदगी मिलने के कारण उन्होंने फटकार भी लगाई। किंग जार्ज चिकित्सा विश्वविद्यालय (केजीएमयू) के परिसर में मंगलवार को सब कुछ सामान्य तौर पर चल रहा था। ओपीडी काउंटर पर मास्क लगाए एक शख्स लाइन म...

खाद व्यापारियों ने व्यापारी नेता संजय गुप्ता से सहयोग की मांग करते हुए कृषि अधिकारी की शिकायत की

Image
 लखनऊ 5 अप्रैल : सीतापुर के खाद व्यापारी सीतापुर जिले के कृषि अधिकारी सतेद्र  प्रताप सिंह एवं उनके अधीनस्थ कर्मचारी एमपी सिंह के उत्पीड़न से त्रस्त होकर राजधानी लखनऊ पहुंचे, सीतापुर के खाद व्यापारी उत्तर प्रदेश आदर्श व्यापार मंडल के प्रांतीय अध्यक्ष संजय गुप्ता से मिले तथा उन्हें सीतापुर के कृषि अधिकारी सतेद्र प्रताप सिंह तथा उनके अधीनस्थ कर्मचारी एमपी सिंह द्वारा खाद व्यापारियों के किए जा रहे उत्पीड़न और शोषण की जानकारी देते हुए मदद की गुहार की "खुदरा  कृषि व्यापारी वेलफेयर एसोसिएशन" के अध्यक्ष आर.के कनौजिया, महासचिव अमित कुमार गुप्ता के नेतृत्व में खाद व्यापारियों के 9 सदस्यीय प्रतिनिधि मंडल ने राजधानी में आदर्श व्यापार मंडल के अध्यक्ष संजय गुप्ता से अयोध्या रोड स्थित प्रदेश कार्यालय में मुलाकात की तथा उन्हें शिकायत पत्र सौंपा, व्यापारी नेता संजय गुप्ता ने खाद व्यापारियों की समस्याओं को कृषि आयुक्त, कृषि मंत्री, मुख्यमंत्री तक पहुंचाने तथा हर स्तर पर कंधे से कंधा मिलाकर सहयोग करने का आश्वासन दिया  व्यापारी नेता संजय गुप्ता ने बताया शीघ्र ही उत्तर प्रदेश आदर्श व्याप...

टाउन नम्बर तीन में रुला रही बिजली

Image
  गोण्डा । शहर के टाउन नम्बर तीन में गर्मी व तपिश  बढ़ने के साथ ही बिजली रुलाने लगी है। विभागीय कर्मी की उदासीनता के कारण 15 दिन से इस क्षेत्र में बंच केबिल व नई लाइन बिछाने के नाम पर सुबह 10 बजे ही बिजली काट दी जाती है। शाम तक आपूर्ति बहाल नही होती। विभागीय अधिकारी उपभोगताओं को मरम्मत का दिलासा दिन भर देते रहते हैं। जानकारों का कहना है कि ठेकेदार दो से तीन कर्मियों को साइट पर भेजते हैं जबकि आठ से दस कर्मियों को काम पर होना चाहिए। नतीजतन चार दिन का काम चार सप्ताह में भी पूरा नहीं हो पाता है। जेई अनिल कुमार मानस तो इस मामले में बोलने को भी तैयार नहीं पर एक्सईएन बैंकटरमन ने कहा काम जल्द पूरा किया जाएगा।

दिल्ली और यूपी में भीषण गर्मी के लोग बेहाल

Image
  उत्तर भारत में पारा तेजी से ऊपर जा रहा है। कई राज्यों में लू (हीट वेब) की स्थिति बनी हुई है। लेकिन उत्तर-पूर्वी बिहार में लोग बढ़ते पारा से थोड़ी राहत की उम्मीद कर सकते हैं। मौसम विभाग के मुताबिक, पूर्वोत्तर बिहार और आंतरिक तमिलनाडु में हल्की बारिश हो सकती है। वहीं, झारखंड में पिछले कई दिनों से अधिकतम तापमान में हो रही वृद्धि और लू से लोगों को मामूली राहत मिलने की संभावना है। मौसम विभाग के मुताबिक, जम्मू , हिमाचल प्रदेश, विदर्भ और गुजरात में हीट वेव की संभावना जताई है। इसके अलावा 6 अप्रैल के दौरान राजस्थान, उत्तर प्रदेश, दिल्ली एनसीआर और मध्य प्रदेश में भी लू चलेगी। मौसम विभाग की ताजा जानकारी के मुताबिक मौसम विभाग के मुताबिक अगले 5 दिन तक पंजाब, दक्षिण हरियाणा, दिल्ली, राजस्थान, उत्तर प्रदेश और मध्य प्रदेश में तथा अगले 2 दिनों तक गुजरात, विदर्भ, झारखंड में लू चलने की संभावना है ! सोमवार को दिल्ली में भी आसमान रहेगा साफ। दिन के समय 20 से 30 किमी प्रति घंटे की रफ्तार से चलेगी तेज हवा। कई जगहों पर लू चलने के आसार। अधिकतम एवं न्यूनतम तापमान क्रमश: 39 और 19 डिग्री सेल्सियस रहने क...

रक्षा मंत्री को व्यापारियों ने दिया ज्ञापन

Image
नेहरू रोड, सदर बाजार के 24 दुकानदारों की छावनी परिषद से लीज अवधि बढ़ाने की मांग को लेकर रक्षा मंत्री से मिला उत्तर प्रदेश आदर्श व्यापार मंडल  का प्रतिनिधिमंडल ! उत्तर प्रदेश आदर्श व्यापार मंडल के बैनर तले प्रांतीय अध्यक्ष अध्यक्ष संजय गुप्ता के नेतृत्व में रविवार को सदर बाजार, नेहरू रोड के व्यापारियों का प्रतिनिधिमंडल रक्षा मंत्री श्री राजनाथ सिंह से मिला संगठन अध्यक्ष संजय गुप्ता ने रक्षा मंत्री को छावनी परिषद द्वारा वर्ष 1983 में नीलामी के माध्यम से सेल्फ फाइनेंस स्कीम के अंतर्गत नीलाम हुई दुकानों की लीज अवधि समाप्त होने के कारण व्यापारियों के सामने दुकानों को खाली कराने की लटक रही तलवार को रोकने हेतु रक्षा मंत्री  को ज्ञापन सौंपा  संगठन के अध्यक्ष संजय गुप्ता ने रक्षा मंत्री को व्यापारियों की समस्याओं से अवगत कराते हुए कहा कि छावनी परिषद इन 24 दुकानदारों की लीज का नवीनीकरण नहीं कर रहा है इसके कारण व्यापारियों के सामने रोजी-रोटी का संकट उत्पन्न हो रहा है  उत्तर प्रदेश आदर्श व्यापार मंडल के प्रदेश उपाध्यक्ष एवं छावनी परिषद के पूर्व उपाध्यक्ष प्रमोद शर्मा ने व्यापारि...

मुख्यमंत्री ने पवित्र रमज़ान माह के अवसर पर प्रदेशवासियों को हार्दिक बधाई व शुभकामनाएं दीं

Image
लखनऊ: 02 अप्रैल, 2022 : उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने पवित्र रमज़ान माह के अवसर पर प्रदेशवासियों को हार्दिक बधाई व शुभकामनाएं दी हैं। अपने शुभकामना संदेश में मुख्यमंत्री जी ने कहा कि रमज़ान के पवित्र दिनों में रोज़ा, मानवता की सेवा, ईश्वर की बन्दगी जैसे नेक कार्यों से धैर्य, आत्म अनुशासन, सहनशीलता, सादगी आदि मूल्यों को बढ़ावा मिलता है। इससे परस्पर प्रेम और भाईचारे की भावना बलवती होती है। मुख्यमंत्री ने कहा है कि उत्तर प्रदेश समरसता, भाईचारे और सांस्कृतिक एकता की मिसाल है। इसी विरासत और परम्परा को अक्षुण्ण रखते हुए कोरोना संक्रमण के दृष्टिगत लोग सभी सावधानियां बरतते हुए रमज़ान के दौरान धार्मिक कार्य सम्पन्न करें।

चोरों ने चार दुकानों का ताला तोड़ा

Image
गोण्डा। कोतवाली नगर के सद्भावना चौकी क्षेत्र में जिगर इण्टर कालेज के पास शनिवार की रात में चोरों ने चार दुकानों का ताला तोड़ दिया चारों दुकाने आसपास की ही हैं। महेश जयसवाल के किराने की दुकान, जगदीश मौर्य की डाबली में दुकान, अदील अहमद के किराना की दुकान और आलोक मौर्य के पान की डाबली में चोरों ने हाथ साफ किया। डाबली में रखा पान का पूरा सामान, कुरकुरे, टाफी बिस्किट व गल्ले में रखा नकद भी उठा लेगये। वही दोनों किराने की दुकान का ताला तोड़ दिया। पर सामान लेजाने में चोर सफल नहीं हुए। आस पास के लोगों का कहना है कि रात में ताला तोड़ते समय कोई सड़क पर आगया होगा इसी लिए चोर ताला तो तोड़े पर भयवश भाग गये होंगे। एक ही रत में एक ही जगह पर एक साथ चार दुकानों का ताला तोड़े जाने से आसपास के सभी दुकानदारों में डर का माहौल है। दुकानदारों ने सद्भावना चौकी पर चोरी की सूचना दी है। चौकी प्रभारी संतोष कुमार तिवारी ने बताया कि सूचना मिली है जांच की जारही है।

दाह संस्‍कार करने आये दो युवक स्नान के दौरान गंगा में डूबे

Image
         वाराणसी। चौबेपुर क्षेत्र के गौरा उपरवार घाट पर शुक्रवार दोपहर दाह संस्कार के लिए आए दो युवक गंगा स्नान के दौरान डूब गए। ग्रामीणों और पुलिस की ओर से आए गोताखोरों द्वारा युवकों की खोजबीन की जा रही है। उधर, घटना के बाद से परिजनों में कोहराम मचा हुआ है। थाना अंतर्गत सीवो बराई निवासी गुड्डू राम (35) और अरविंद कुमार उर्फ रिंकू (28)  के अर्दली निवासी रिश्तेदार ज्ञानचंद की मां का निधन हो गया था। दोपहर 12 बजे दोनों साथ में गौरा उपरवार घाट पर दाह संस्कार में शामिल होने गए थे। दाह संस्कार के बाद ग्रामीणों के संग दोनों गंगा में स्नान करने गए और इस बीच दोनों नहाते हुए गहरे पानी में चले गए। देखते ही देखते दोनों डूबने लगे। आसपास के लोगों ने शोर मचाते हुए बचाने का प्रयास किया लेकिन दोनों पानी में समा गए। तुरंत घाट किनारे मल्लाहों ने पानी में छलांग लगाकर खोजबीन की लेकिन दोनों नहीं मिले। इसी बीच सूचना पर पुलिस भी पहुंच गई और एनडीआरएफ के गोताखोरों से युवकों की खोजबीन कराई।      इस संबंध में थानाध्यक्ष राजेश त्रिपाठी ने बताया कि युवकों की खोजबीन कराई जा...