चोरों ने चार दुकानों का ताला तोड़ा
गोण्डा। कोतवाली नगर के सद्भावना चौकी क्षेत्र में जिगर इण्टर कालेज के पास शनिवार की रात में चोरों ने चार दुकानों का ताला तोड़ दिया चारों दुकाने आसपास की ही हैं। महेश जयसवाल के किराने की दुकान, जगदीश मौर्य की डाबली में दुकान, अदील अहमद के किराना की दुकान और आलोक मौर्य के पान की डाबली में चोरों ने हाथ साफ किया। डाबली में रखा पान का पूरा सामान, कुरकुरे, टाफी बिस्किट व गल्ले में रखा नकद भी उठा लेगये। वही दोनों किराने की दुकान का ताला तोड़ दिया। पर सामान लेजाने में चोर सफल नहीं हुए। आस पास के लोगों का कहना है कि रात में ताला तोड़ते समय कोई सड़क पर आगया होगा इसी लिए चोर ताला तो तोड़े पर भयवश भाग गये होंगे। एक ही रत में एक ही जगह पर एक साथ चार दुकानों का ताला तोड़े जाने से आसपास के सभी दुकानदारों में डर का माहौल है। दुकानदारों ने सद्भावना चौकी पर चोरी की सूचना दी है। चौकी प्रभारी संतोष कुमार तिवारी ने बताया कि सूचना मिली है जांच की जारही है।

Comments
Post a Comment