4G सर्विस के लिए देशभर में 1.12 लाख टावर इंस्टॉल करेगी बीएसएनएल,आपको जल्द मिलेगा फायदा
नई दिल्ली. सरकार के स्वामित्व वाली दूरसंचार कंपनी भारत संचार निगम लिमिटेड (BSNL) के दिन बदलने वाले हैं. कस्टमर्स को 4जी सर्विस देने के लिए यह कंपनी देशभर में 1.12 लाख टावर इंस्टॉल करने जा रही है. दूरसंचार मंत्री अश्विनी वैष्णव ने बुधवार को लोकसभा में इस संबंध में जानकारी दी.
उन्होंने प्रश्नकाल के दौरान कहा, “मुझे आपको यह बताते हुए खुशी हो रही है कि 4जी दूरसंचार नेटवर्क जल्द ही शुरू होने के लिए तैयार है. इसे देश में स्वदेशी इंजीनियरों और वैज्ञानिकों ने ही विकसित किया है. हमारे 4जी नेटवर्क के विकास की दुनियाभर में सराहना हो रही है. इसका एक कोर नेटवर्क, संपूर्ण दूरसंचार उपकरणों के साथ रेडियो नेटवर्क है.”
दूरसंचार मंत्री ने कहा कि बीएसएनएल 4जी नेटवर्क के लिए पूरे देश में तत्काल 6,000 और फिर 6,000 और आखिर में 1 लाख टावर लगाने का ऑर्डर देने की प्रक्रिया में है. उन्होंने यह भी कहा कि ट्रेनों में इंटरनेट कनेक्शन तभी उपलब्ध हो सकता है, जब 5जी नेटवर्क शुरू किया जाएगा क्योंकि 100 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से चलने वाली ट्रेनों में 4जी तकनीक से संचार बाधित हो जाता है. ट्रेनों में 4जी इंटरनेट सर्विस के सवाल पर उन्होंने कहा कि अगर कोई ट्रेन 100 किलोमीटर से अधिक गति से चल रही है, तो उसमें 5जी नेटवर्क की जरूरत होगी.
5जी पर भी दी जानकारी
अश्विनी वैष्णव ने 5जी के संबंध में भी जानकारी दी. उन्होंने कहा कि इस दिशा में समानांतर कार्य चल रहा है और यह कुछ महीने में ही तैयार हो जाएगा. देश में आज एयरटेल, जियो और (वीआई) वोडाफोन आइडिया प्रमुख टेलीकॉम कंपनियां हैं. वहीं, बीएसएनएल कई वर्षों से 4जी सर्विस के लिए संघर्ष कर रही है.
बीटीएस को ऑप्टिकल फाइबर से जोड़ रहे
दूरसंचार मंत्री ने कहा कि टेलीकॉम सर्विस प्रोवाइडर (TSPs) मोबाइल टावरों पर स्थापित अपने बेस ट्रांसीवर स्टेशन (BTSs) को ऑप्टिकल फाइबर से जोड़ रहे हैं. देश में 1 फरवरी, 2022 तक करीब 7,93,551, 2/3/4Gबीटीएस को ऑप्टिकल फाइबर से जोड़ा जा चुका है.
.jpeg)
Comments
Post a Comment