भूखे प्‍यासे निकले हजारों अजादार, जियारत कर पेश किया आंसुओं का पुरसा


गुरुवार सुबह गमगीन माहौल में गिलीम के ताबूत (19वीं रमजान का जुलूस) निकला, तो रोजेदारों के हाथ जियारत को बुलंद हो गए। भूखे-प्यासे अजादारों ने नम आंखों से शबीह-ए-मुबारक की जियारत कर आंसुओं का पुरसा पेश किया। जुलूस के आगे बढ़ते ही, सिर झुकाए अजादार नंगे पांव जुलूस के साथ-साथ हो चले।

इस दौरान पुलिस अधिकारी मातहतों के साथ जुलूस के साथ मार्च करते नजर आए। सुबह 7:00 बजे जुलूस का अगला सिरा नक्खास चौराहे के पास पहुंचा। दिल्ली में धार्मिक रैली के दौरान हुए हिंसा के बाद यूपी में भी अलर्ट है। चार मई तक पुलिसकर्मियों की छुट्टियां रद्द कर दी गई हैं।

सुरक्षा के लिहाज से पुराने लखनऊ में संवेदनशील स्थानों पर अतिरिक्त सुरक्षा बल मुस्तैद नजर आए। डीसीपी पश्चिम सोमेन बर्मा व एडीसीपी चिरंजीव नाथ सिन्हा पुलिस बल के साथ निगरानी कर रहे हैं। पीएसी और पुलिसकर्मी अलग-अलग स्थानों पर नजरें जमाए हुए हैं। ड्रोन कैमरों से जुलूस की निगरानी की जा रही है। इंटरनेट मीडिया पर भी मानिटरिंग के लिए पुलिस लगाई गई है। पुलिस आयुक्त ने अफवाह फैलाने वालों के खिलाफ सख्त कार्रवाई के निर्देश दिए हैं।

Comments

Popular posts from this blog

निशुल्क चिकित्सा शिविर का आयोजन

समाज कल्याण में युवा शक्ति सबसे आगे

निपुण आकलन के लिए विद्यालय पहुंचे डीएलएड प्रशिक्षु