अनपढ़ रहना है अभिषाप, शिक्षा अब मेरा अधिकार
गोण्डा : शिक्षा के प्रति जागरुक करने वाले व शिक्षा के महत्व को बताने वाले नारों के साथ नगवा न्याय पंचायत में मंगलवार को क्षेत्र के बच्चों का शत-प्रतिशत नामांकन कराने के लिए स्कूल चलो अभियान रैली निकाली गई। आधी रोटी खाएंगे, स्कूल जरुर जाएंगे। शिक्षा है अधिकार हमारा, अनपढ़ रहना है अभिषाप जैसे नारे लिखे बच्चे तख्तियां लिए हुए बच्चे न्याय पंचायत के आधा दर्जन से अधिक मजरे में भ्रमण किया। बच्चों ने शिक्षा के अधिकार के तराने को सब को सुनाया। गांव के बच्चों को शिक्षा के लिए प्रेरित किया। न्याय पंचायत प्रभारी संतोष कुमार पाण्डेय की अगुवाई में पूर्व माध्यमिक विद्यालय नगवा से शिक्षा जागरुकता रैली, पासीपुरवा, पक्का, बारी पुरवा शुकलनपुरवा का भ्रमण किया।भगवान दास, दयाशंकर प्रजापति, मोहम्मद अजमल, प्रदीप सिंह, देवनारायण, सुमन मौर्य, मनीष, दीक्षा पाण्डेय, ज्ञानेश्वर पाठक, राजकुमार, संतोष पाण्डेय, दीपक सिंह रहे ।

Comments
Post a Comment