शराब के लिए रोका तो शिक्षक को पीटा

 


गढ़मुक्तेश्वर। बहादुरगढ़ थाना क्षेत्र के गांव ढोलपुर निवासी अमरेश कुमार ने मुकदमा दर्ज कराया है। जिसमें उल्लेख किया है कि गांव गंदूनगला में शिक्षक है। मंगलवार की रात को गांव में कार्यक्रम चल रहा था। कार्यक्रम में कई लोग डीजे पर डांस कर रहे थे। वहीं गांव में रहने वाले सचिन, मोहित, निखिल और नितिन वहां पर महिलाओं के सामने बार-बार हाथ में शराब लेकर आ रहे थे, जिनको कई लोगों ने मना किया, लेकिन वह नहीं माने। पीड़ित का कहना है कि उसने भी समझाया, तो आरोपियों ने हाथों में लाठी डंडे लेकर मारपीट करनी शुरू कर दी, बीच बचाव करने पहुंचे उसके बेटा मधुर और भांजे तरुण के साथ भी हाथापाई की। जिसके बाद लोगों को आता देख आरोपी वहां से जान से मारने की धमकी देकर भाग निकले। पीड़ित ने थाने पहुंचकर आरोपियों के खिलाफ तहरीर देकर कार्रवाई की मांग की। बहादुरगढ़ पुलिस का कहना है कि मारपीट और जान से मारने की धमकी देने के मामले में चारों आरोपियों पर मुकदमा दर्ज हो गया है, मामले की जांच कर आगे की कार्रवाई की जाएगी।

Comments

Popular posts from this blog

निशुल्क चिकित्सा शिविर का आयोजन

समाज कल्याण में युवा शक्ति सबसे आगे

निपुण आकलन के लिए विद्यालय पहुंचे डीएलएड प्रशिक्षु