Posts

Showing posts from November, 2021

चोरी की पिकअप लेकर भाग रहे बदमाशों की वाहन पेड़ से टकराई, परिचालक की मौत

Image
जौनपुर/ खेतासराय:– मंगलवार की सुबह लगभग 6 बजे तेज़ रफ़्तार से पिकअप लेकर भाग रहे दो युवक की टक्कर इमरानगंज बाजार में सड़क किनारे पेड़ से हो गयी जिसमे खलासी अज्ञात 25 वर्ष की मौके पर मौत हो गई तथा चालक मौके देख अपने साथी व वाहन को छोड़ कर फरार हो गया बताता जाता है क्षतिग्रस्त पिकअप जौनपुर के जलालपुर थाने में 3 दिन पूर्व पिकअप चोरी की कम्प्लेन दर्ज कराई गई थी पुलिस मामले की छानबीन ही कर रही थी कि उक्त चोरी गयी पिकअप शाहगंज कोतवाली क्षेत्र के इमरानगंज में क्षतिग्रस्त अवस्था मे बरामद हुई पुलिस के अनुसार यह वही चोरी की पिकअप है जिससे आज दुर्घटना हुई मृतक की शिनाख्त नही हो पाई है शाहगंज पुलिस मामले की छानबीन में जुटी हुई है।

लगातार तीसरे शिक्षा माफिया की करोड़ों की संपत्ति हुई कुर्क,जिले में अब तक 3 शिक्षा माफियाओं की करीब 24 करोड़ की संपत्ति हो चुकी है कुर्क

Image
गाजीपुर। प्रदेश भर में माफियाओं के विरुद्ध चल रहे अभियान के तहत गाजीपुर जिलाधिकारी के निर्देश के बाद एक बार फिर से शिक्षा माफिया के अवैध अरमानों पर सरकारी बुलडोजर चलाया गया है।       सीओ सिटी ओजस्वी चावला के निर्देशन पर गैंगस्टर एक्ट के तहत छावनी लाइन निवासी शिक्षा माफिया महेंद्र कुशवाहा पुत्र स्व बंशी कुशवाहा के फतेउल्लापुर स्थित 0.3098 हेक्टेयर भूमि व निर्मित इमारत की पुलिस ने कुर्की कर दी। सब-रजिस्ट्रार द्वारा दिए गए आख्या के अनुसार उक्त भूमि व इमारत की कीमत 4 करोड़ 79 लाख 21100 रूपए है। सीओ सिटी के साथ पहुंचे कर्मियों ने मुनादी कराकर इस बात की जानकारी दी।       बता दें कि उक्त कार्रवाई को मिलाकर नकल माफिया पारस कुशवाहा गैंग के अब तक लगभग 24 करोड़ रुपए की चल अचल संपत्ति को गैंगस्टर एक्ट की धारा 14 (1) के तहत कुर्क किया जा चुका है। जिसमें गैंग के सरगना पारस कुशवाहा की 12 करोड़ 31 लाख की संपत्ति समेत राजेंद्र कुशवाहा की 6 करोड़ 96 लाख व महेंद्र कुशवाहा की 4 करोड़ 79 लाख की संपत्ति कुर्क हो चुकी है।

UPTET पेपर लीक मामले में CM योगी ने सख्त एक्शन के आदेश दिए, जब्त होगी संपत्ति, लगेगा गैंगस्टर एक्ट

Image
लखनऊ : उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने एक के बाद एक कई ट्वीट कर  UPTET के अभ्यर्थियों को भरोसा दिलाया की सरकार उन्हें फिर आयोजित होने वाली परीक्षा के लिए सुविधाएं देगी और दोषियों के विरुद्ध गैंगस्टर एक्ट के तहत मुकदमा दर्ज कर उनकी संपत्ति भी जब्त की जाएगी. बता दें कि इस मामले में अब तक प्रयागराज के तीन थाना क्षेत्रों जार्जटाउन, झूंसी और नैनी से सॉल्वर गैंग के सरगना समेत 16 लोगों को गिरफ्तार किया गया है जबकि  लखनऊ से 4, शामली से 3, अयोध्या से 2, कौशांबी से 1 आरोपी को पुलिस ने पकड़ा है. फिलहाल एसटीएफ इस मामले की जांच में जुटी है. UPTET पेपर लीक मामले को लेकर सीएम योगी आदित्यनाथ ने ट्वीट कर कहा, 'UPTET के अभ्यर्थियों के साथ प्रदेश सरकार खड़ी है. 1 महीने के अंदर पारदर्शी तरीके से पुनः परीक्षा आयोजित होगी. किसी भी अभ्यर्थी से कोई अतिरिक्त शुल्क नहीं लिया जाएगा.' इतना ही नहीं परीक्षा देने वाले अभ्यर्थियों को आने-जाने के लिए यूपी परिवहन निगम के द्वारा निःशुल्क यात्रा की सुविधा भी दी जाएगी. उन्होंने अपने दूसरे ट्वीट में लिखा, 'हमारे नौजवान बहनों-भाइयों के भविष्य के सा...

ट्रेन में जनरल ट‍िकट पर सफर करने वालों को राहत, काशी विश्वनाथ एक्सप्रेस ट्रेनो में एक दिसम्बर से म‍िलेगी सुव‍िधा

Image
    ट्रेन में जनरल ट‍िकट पर सफर करने वालों को राहत बनारस से दिल्ली जाने वाली काशी विश्वनाथ एक्सप्रेस ट्रेन में एक दिसम्बर से म‍िलेगी सुविधा हालांकि अभी जनता एक्सप्रेस और पंजाब मेल में सेकेंड सीटिंग क्लास की व्यवस्था को समाप्त नहीं किया गया है। काशी विश्वनाथ एक्सप्रेस से अब यात्री जनरल क्लास का टिकट लेकर सीधे सफर कर सकेंगे। कोरोना के कारण अब तक रेलवे ने अपनी जनरल बोगियों में अधिक भीड़ को रोकने के लिए एक्सप्रेस,मेल बोगियों में जनरल बोगियों में सेकेंड सीटिंग क्लास का रिजर्वेशन शुरू किया था। रेलवे ने 15 नवंबर से शून्य नंबर हटाकर स्पेशल ट्रेनों को पूर्व की तरह नियमित कर दिया है। हालांकि अब भी वरिष्ठ नागरिक जैसी रियायत की व्यवस्था लागू नहीं हो सकी है। वहीं पूर्व की तरह वाराणसी व लखनऊ इंटरसिटी,पैसेंजर ट्रेनों में जनरल टिकट की व्यवस्था भी पहले से लागू कर दी है। इसके जनरल टिकट की बिक्री भी होने लगी है। सेंटर फॉर रेलवे इंफारमेशन सिस्टम (क्रिस) अपने सिस्टम को अपग्रेड कर रहा है। क्रिस की फीडिंग के बाद जहां रेलवे एक दिसंबर से काशी विश्वनाथ एक्सप्रेस में सेकेंड सीटिंग क्लास की व्यवस्था...

यूपी: तालाबों को अतिक्रमण से मुक्त कराना होगा अब आसान, जनिए यूपी सरकार की क्या है योजना

Image
   उत्तर प्रदेश में तालाबों के अतिक्रमण पर अब शासन प्रशासन के साथ कोर्ट की भी पैनी निगाह होगी और उन्हें अवैध कब्जे से मुक्त कराना अब आसान होगा। उत्तर प्रदेश राजस्व परिषद इसके लिए तालाबों का गाटावार विवरण पोर्टल पर आनलाइन जुटा रहा है।       ऐसा पहली बार हो रहा है कि जब तालाबों की गाटावार स्थिति का आकलन कर उसे राजस्व परिषद की वेबसाइट पर विकसित पोर्टल पर दर्ज किया जा रहा है। तालाबों के अतिक्रमण की समस्त सूचना इस पोर्टल पर दर्ज होने के बाद इसे एंटी भू-माफिया पोर्टल से जोड़ा जाएगा ताकि अवैध कब्जे के खिलाफ जिला स्तरीय टास्क फोर्स की ओर से की गई कार्रवाई की निगरानी की जा सके।        तालाबों पर अतिक्रमण के बारे में जिलाधिकारियों की ओर से अभी तक वर्ष 1952 के अभिलेखों में दर्ज तालाबों और वर्तमान में अतिक्रमित जलाशयों की संख्या भेजी जाती थी। इससे तालाबों पर अतिक्रमण की वास्तविक स्थिति पता नहीं चल पाती थी।  इलाहाबाद हाईकोर्ट के आदेश पर अब जिलाधिकारियों को निर्देश दिया गया है कि वे फसली वर्ष 1359 (वर्ष 1952) में अभिलेखों में दर्ज तालाबों, झीलों व अन्...

अराजक तत्वों ने तोड़ी अंबेडकर मूर्ति, गुस्साए दलितों ने लगाए प्रशासन विरोधी नारे

Image
जौनपुर। बरसठी थाना क्षेत्र के बड़ेरी चौकी अंतर्गत मोती नगर में स्थापित अंबेडकर मूर्ति को अराजक तत्वों द्वारा तोड़े जाने से दलितों में आक्रोश व्याप्त हो गया। सूचना पर पहुंचे प्रशासनिक अधिकारियों ने दूसरी मूर्ति लगाकर अराजक तत्वों को चिन्हित कर कारवाई करने के आश्वासन पर दलित शांत हुए।          बताते हैं कि बड़ेरी चौकी क्षेत्र के मोती नगर में दलित बस्ती के पास अंबेडकर मूर्ति स्थापित है। गुरुवार की सुबह कुछ ग्रामीण जब अंबेडकर मूर्ति की पार्क की तरफ गए तो अंबेडकर मूर्ति की सिर और पैर का भाग अराजक तत्वों ने तोड़ कर गिरा दिया था। मूर्ति टूटी हुई देखते ही वहां सैकड़ों ग्रामीण जुट गए और प्रशासन विरोधी नारे लगाने लगे। सूचना पर पहुंचे एसडीएम अर्चना ओझा, नायब तहसीलदार संतोष कुमार सिंह और क्षेत्राधिकारी संत प्रसाद उपाध्याय और थानाध्यक्ष रामसरिख गौतम मौके पर पहुंच गए। आक्रोशित ग्रामीणों को अंबेडकर की नई मूर्ति मंगवा कर लगवाने का आश्वासन देते हुए कहा कि जो भी अराजक तत्व मूर्ति को नुकसान पहुंचाए हैं उनको चिन्हित कर कार्रवाई किया जाएगा। जिसके बाद प्रशासन ने आनन-फानन में मूर्ति को ...

पुलिस अभिरक्षा में पुजारी यादव की हत्या के आरोपी इंस्पेक्टर समेत नौ पुलिस कर्मियों पर सीबीआई ने 25-25 हजार का इनाम किया घोषित, हाईकोर्ट के आदेश पर सीबीआई कर रही जांच

Image
जौनपुर जनपद के बक्शा थाना अंतर्गत क्षेत्र चकमिर्जापुर ग्राम निवासी कृष्णा यादव उर्फ पुजारी की पुलिस अभिरक्षा में मौत के मामले में जिन नौ पुलिस वालों पर हत्या का मुकदमा दर्ज है वह अभी तक गिरफ्तार नहीं किए जा सके है, मंगलवार को सीबीआई ने फरार चल रहे इंस्पेक्टर समेत उन नौ पुलिस वालों पर इनाम घोषित कर दिया, अब इन फरार पुलिस वालों के बारे में सूचना देने वाले को पच्चीस हजार का इनाम दिया जाएगा, उन सभी नौ पुलिस वालों पर सीबीआई द्वारा इनाम की राशि रखी गई हैं की सूचना परिवार के लोगों को लगी तो उनमें न्याय की आस जग गयी।        जनपद के बक्शा थाना क्षेत्र स्थित चकमिर्जापुर निवासी कृष्णा यादव उर्फ 'पुजारी' को 11 फरवरी 2021 की रात 8 बजे पुलिस और एसओजी की टीम लूट के मामले में पकड़कर थाने पर लायी थी। दर्ज मुकदमें के आधार पर थाने ले जाकर पुलिस वालों ने उसे मारा-पीटा था, परिजनों का आरोप है कि पुलिस की पिटाई से ही उसकी मौत हो गयी, 8 सितंबर 2021 को इलाहाबाद हाईकोर्ट के आदेश पर पुलिस अभिरक्षा में हुई कृष्णा यादव के मौत की जांच सीबीआई ने शुरू कर दी।          इस मामल...

नए बीईओ का हुआ स्वागत

Image
गोण्डा : झंझरी शिक्षा क्षेत्र के नए बीईओ कोमल यादव का मंगलवार को प्राथमिक विद्यालय हाफिजपुर में शिक्षकों ने फूलों की माला पहनाकर स्वागत किया।मूल रुप से आजमगढ़ के करनपुर एहरौली के निवासी श्री यादव इससे पहले प्रतापगढ़, देवरिया, गोरखपुर, अम्बेडकर नगर, सम्भल जिलों में खण्ड शिक्षा अधिकारी के पद पर कार्य करचुके है। उन्होंने कहा कि बेसिक शिक्षा के बेहतरी के लिए कार्य किया जाएगा।  गुणवत्तापूर्ण शिक्षा व सरकार की योजनाओं का लाभ सभी छात्रों को समय से मिले इस पर योजनाबद्ध तरीके से काम होगा। एआरपी हेमंत कुमार, मोहम्मद अनीस, राहुल वर्मा, रजनीश श्रीवास्तव, जहां आरा, बांके प्रसाद, इरशाद अली, रिजवान, मुन्नी सिंह, आयशा, परवीन बानो, अफरोज, नूरी खानम, शहनाज रहीं।

पुलिस ने मनाया झण्डा दिवस

Image
गोण्डा : कोतवाली देहात व खोरहंसा चौकी पुलिस ने मंगलवार को पुलिस दिवस /झण्डा दिवस मनाया। कोतवाल देहात संतोष कुमार तिवारी ने पुलिस बल का झण्डा फहराया। पुलिस कर्मियों ने एक-दूसरे को पुलिस दिवस की शुभकामनाएं दीं। उत्तर प्रदेश पुलिस व पीएससी को  23 नवम्बर 1952 को तत्कालीन प्रधान मंत्री पण्डित जवाहर लाल नेहरू ने पुलिस कर्मियों के शौर्य और उच्च कोटि के कर्तव्यपरायण के लिए फ्लेग प्रदान किया था।ध्वज कर्तव्य, मूल्यों के   के लिए  संघर्ष समर्पण को सिखाता है। माना जाता है कि आज की पुलिस भी समाज में बुराइयों को खत्म करने, अच्छाइयों को जीवित रखने संघर्ष करती है। पुलिस कर्मियों के कारण ही समाज में बुराई पर अच्छाई की विजय होती है। कोतवाल देहात, चौकी प्रभारी जितेन्द्र वर्मा, एसएसआई केदारनाथ, राहुल यादव, नागेन्द्र, रोहित, रंजीत, राघवेन्द्र रहे ।

पुलिस ने नहीं लिया चोरी की तहरीर

Image
गोण्डा : पुलिस अपने शौर्य व उच्च कोटि के कर्तव्यपरायण के लिए एक ओर जहां मंगलवार को झण्डा दिवस मना रहीथी। वही दूसरी ओर पुलिस ने चोरी की एक घटना की तहरीर ही नहीं ली। पुलिस ने चौकी से सैकडों सलाह व अन्य दूसरे विकल्प समझाकर  पीडित को चौकी से वापस कर दिया। कोतवाली देहात के दर्जीकुंआं चौकी क्षेत्र के प्राथमिक  विद्यालय कोयली जंगल में मंगलवार की रात में चोरों ने रसोई घर का ताला तोडकर गैस सेलेणडर उठा लेगये। सुबह जब प्रधानाध्यापक एहसान रसूल विद्यालय पहुंचे तो रसोइयों ने बताया कि ताला तोडकर चोर सेलेणडर गैस चोर उठा लेगये है। प्रधानाध्यापक व कोयली जंगल के प्रधान बलराम सिंह स्कूल में चोरी की लिखित सूचना देने चौकी दर्जीकुंआं गये। वहां पुलिस ने दर्जीकुंआं चौकी का प्रभार इन दिनों प्रभार देख रहे खोरहंसा चौकी प्रभारी जितेन्द्र वर्मा के पास भेजा। चौकी प्रभारी ने यह कहते हुए उन लोगों को बिना तहरीर लिए वापस करदिया। उन्होंने कहा कि स्कूल में चोरी की न तो तहरीर ली जाती है और न ही एफआईआर न एनसीआर दर्ज किया जाता है। चौकी प्रभारी ने सैकड़ों उदाहरण सुनाए, दूसरे विकल्प व सलाह मशविरे देकर वापस कर दिया।

हर्ष फायरिंग में युवक की मौत से कोहराम

Image
मिर्ज़ापुर : मिर्जापुर कटरा कोतवाली क्षेत्र  रविवार की देर रात हर्ष फायरिंग में एक युवक की दुखद मौत हो गई जिससे बरातियों व घरातियों में हड़कंप मच गया।        प्राप्त जानकारी के अनुसार रविवार को रात एक बारात कटरा कोतवाली क्षेत्र अंतर्गत स्टेशन रोड निवासी अमरदीप सिंह की बारात सरजू उद्यान मैरिज लान में गई  थी।    जिसमें बाराती नाचने गाते लान में पहुंचे वहीं इसी बारात में शहर कोतवाली क्षेत्र अंतर्गत वारसलीगंज चौकी स्थित सांई मंदिर का निवासी  लगभग पच्चीस वर्षीय आशीष गुप्ता पुत्र शम्भू नाथ गुप्ता भी आमंत्रित थे, कि बारात में  ही किसी के द्वारा की गयी हर्ष फायरिंग के दौरान आशीष के पेट में गोली लग गई जिससे वहां हड़कंप मच गया और युवक तड़पने लगा, वहां उपस्थित रहे अन्य बरातियों द्वारा गंभीर रूप से घायल युवक को फौरन  इलाज हेतु मण्डलीय चिकित्सालय सदर  भिजवाया गया। जहां चिकित्सकों द्वारा अत्यधिक हालत गंभीर होने पर वाराणसी के ट्रामा सेंटर  के लिए रेफर कर दिया गया था। जहां रास्ते में ही आशीष  की मृत्यु हो गयी।      इस घ...

आजमगढ़ पुलिस ने बाहुबली विधायक मुख्‍तार अंसारी की पत्‍नी अफशां अंसारी की करोड़ो की जमीन को किया कुर्क

Image
 लखनऊ। बांदा जेल में बंद बाहुबली विधायक मुख्तार अंसारी की पत्नी अफशां अंसारी के नाम से लखनऊ में खरीदी गई करोड़ों की जमीन को आजमगढ़ पुलिस ने रविवार को कुर्क कर दिया। कुर्क की गई जमीन 194 वर्ग मीटर है और यह जमीन विधानसभा मार्ग पर एक पेट्रोल पंप के बगल में स्थित है। जमीन भी पहले पेट्रोल पंप चल रहा था। जमीन नजूल की है, जिसे अवैध रूप से खरीदा गया था।         आजमगढ़ पुलिस ने तरवां थाने में मुख्तार के खिलाफ गैंगेस्टर एक्ट में दर्ज मुकदमे के तहत यह कार्रवाई की। कार्रवाई के दौरान लखनऊ जिला प्रशासन से तहसीलदार सदर, तहसीलदार एलडीए, इंस्पेक्टर हुसैनगंज अजय कुमार सिंह और आजमगढ़ स्वाट टीम प्रभारी एवं मामले के विवेचक प्रशांत कुमार श्रीवास्तव मौजूद रहे। कुर्क की गई जमीन की सर्किल रेट के अनुसार कीमत करीब डेढ़ करोड़ रुपये है। वहीं, सामान्य बाजार कीमत करीब तीन करोड़ रुपये बताई जा रही है।         कुर्क की गई जमीन का प्रशासक एडीएम और कस्टोडियन इंस्पेक्टर हुसैनगंज अजय कुमार सिंह को बनाया गया है। जिलाधिकारी लखनऊ कार्यालय से कागजी कार्रवाई पूरी करके रविवार दोपहर बाद...

मुरादाबाद : मुर्दा हुआ ज़िंदा !!

Image
मुर्दा बताकर शवगृह में रखा वो शख्स निकला जिंदा, ऐसे खुली लापरवाही की पोल !                               काल्पनिक फ़ोटो  मुरादाबाद: यूपी में मुरादाबाद में अस्पताल के डॉक्टर और कर्मचारियों ने लापरवाही की सारी हदें पाक कर दीं। सड़क हादसे में घायल व्यक्ति को मृत घोषित कर मुर्दाघर के फ्रीजर में रख दिया। शुक्रवार सुबह साढ़े दस बजे पुलिस और परिजन मौके पहुंचे तो उसकी सांसें चल रही थीं। आनन-फानन घायल को दोबारा जिला अस्पताल की इमरजेंसी में भर्ती कराया गया। मुख्य चिकित्सा अधीक्षक ने कहा,“अस्पताल लाने पर डॉक्टर द्वारा ठीक से जांचा गया था जिसके बाद मरीज को मृत घोषित किया। कुछ मामलों में मरीज की साँसे दोबारा चलने लगती हैं, ये वही मामला है।” लेकिन शुक्रवार सुबह साढ़े दस बजे दरोगा परिजनों को साथ मोर्चरी पहुंचे और कानूनी प्रक्रिया शुरू की। इसी दौरान देखने को मिला कि घायल की सांसें चल रही थीं। जिससे हड़कंप मच गया। इसके बाद घायल को जिला अस्पताल की इमरजेंसी में फिर से भर्ती करा दिया गया है। सिविल लाइंस थाना प्रभारी आरपी सिंह ने...

खुद को स्वस्थ और फिट रखने के लिए एक दिन में कम से कम 7-8 गिलास पानी पीना चाहिए

Image
इसमें कोई शक नही कि पानी हमारे लिए खाना खाने जितना ही जरूरी है. हमारे शरीर के कुल वजन का दो तिहाई हिस्सा पानी ही होता है. इसके द्वारा हमें कई सारे पोषक तत्व मिलते हैं. साथ ही शरीर में मौजूद हानिकारक तत्व भी इसके द्बारा आसानी से बाहर निकल जाते हैं. मानव शरीर में 60 प्रतिशत पानी होता है. ये हाइली रिकमेंडेड है कि एक व्यक्ति को खुद को स्वस्थ और फिट रखने के लिए एक दिन में कम से कम 7-8 गिलास पानी पीना चाहिए. हमारे शरीर का ज्यादातर हिस्सा पानी से बना हुआ है, जिसकी कमी कई सारे रोगों की वजह बन सकती है. पानी हमारे शरीर को हाइड्रेट और हेल्दी रखता है, लेकिन सुबह-सुबह खाली पेट पानी पीने के भी अपने अलग ही फायदे हैं. पानी न केवल आपके पाचन बल्कि, फेफड़े और दिमाग के कार्य के लिए बहुत जरूरी है, लेकिन क्या आपको पता है कि दिनभर में हमें कितनी बार पानी पीना चाहिए. सुबह जब आप जागते हैं तो सबसे पहले एक से दो गिलास पानी पीना चाहिए. सुबह उठते ही सबसे पहले खाली पेट पानी पीने से बॉडी में मौजूद विषैले पदार्थ बहुत ही आसानी से बाहर निकल जाते हैं. इसके साथ ही ये ब्लड को भी क्लीन कर देता है, जिससे सबसे पहला असर आपको ...

गाजीपुर: शराब पीने के लिए रूपये न मिलने पर दामाद ने की सास की हत्‍या, हत्यारा दामाद गिरफ्तार, गया जेल

Image
गजीपुर। करीमुद्दीनपुर थाना क्षेत्र के चकफातमा उर्फ साल्हर खां गांव निवासी सास शारदा देवी की बुधवार की रात शराब पीने के लिए रुपये न देने के मामूली विवाद में दामाद संतोष गुप्ता ने ईंट से वार कर हत्या कर दी। पुलिस को इसकी सूचना गुरुवार को हुई। उसकी पत्नी संगीता की तहरीर पर मुकदमा दर्ज करते हुए पुलिस ने मुहम्मदाबाद स्टैंड से संतोष को गिरफ्तार कर लिया। घटना से स्वजन में कोहराम मचा रहा।         चकफातमा उर्फ साल्हर खां निवासी शारदा देवी अपनी पुत्री संगीता की शादी करीब 15 वर्ष पूर्व नोनहरा थाना क्षेत्र के पारा निवासी संतोष गुप्ता से की थी। संतोष के सात पुत्र हैं। करीब दो दिन पूर्व वह अपनी पत्नी व सभी बच्चों के साथ अपने ससुराल चकफातमा उर्फ साल्हर खां गांव आया था। बुधवार की रात शराब पीने के लिए उसने सबसे पहले अपने बड़े पुत्र से पैसे मांगा, जिसने मना कर दिया। इसके बाद पत्नी से भी मांगा, उसने भी जब मना किया तो फिर सास शारदा देवी से मांगा। शारदा देवी के मना करने पर उसने एक बड़े से पत्थर से उनके सिर पर वार कर दिया। इससे वह लहूलुहान हो गईं और जमीन पर गिर पड़ीं। स्वजन आनन-फानन शार...

राष्ट्रीय प्राकृतिक चिकित्सा दिवस पर निःशुल्क दवा वितरण

Image
लखनऊ : राष्ट्रीय प्राकृतिक चिकित्सा दिवस पर फरमान नैचुरोपैथी एवं योगा सेंटर द्वारा मरीज़ों का नेचुरल पद्धति द्वारा फ्री इलाज किया गया इसमे सामान्य मरीज़ों के साथ साथ कई जटिल एवं पुराने रोगों का भी इलाज किया गया ! यहां उपस्थित रोगियों तथा उनके तीमारदारों को इस नेचुरोपैथी के बारे में भी डॉक्टरों द्वारा जानकारी दी गई! इस मुफ़्त कैम्प में बताया गया के जहाँ आज लोग अंग्रेज़ी दवाओं के सहारे अपना जीवन काट रहे हैं अगर योगा और नेचुरोपैथी का सहारा ले तो इन एलोपैथ दवाओं से भी छुटकारा मिल सकता है ! आपको बता दे के यह चिकित्सा शिविर को लखनऊ के दुबग्गा में फरमान नैचुरोपैथी एवं योगा सेंटर में आयोजित किया गया !  डॉ0 एम. एच. सिद्दीकी , डॉ0 ए. एच. सिद्दीकी , डॉ0 अरविंद सिंह , डॉ0 अमन कुमार , डॉ0 डी. के. सोनवानी , डॉ0 मनीषा , डॉ0 प्रमोद कुमार व डॉ0 मेराज द्वारा प्राकृतिक चिकित्सा शिविर को सफ़ल किया गया ! 

आज से शुरू हुई वाराणसी -लखनऊ सुपर फास्ट एक्सप्रेस

Image
जौनपुर। वाराणसी से चलकर जौनपुर होते हुए लखनऊ के लिए सुपर फास्ट एक्सप्रेस वाराणसी -लखनऊ सेवा के रूप में नई ट्रेन की सौगात मिली है।       वरुणा एक्सप्रेस कोरोना काल से ही बंद कर दी गई थी। जिसके चलते जिले के लोगो को प्रदेश की राजधानी समेत अन्य जिले में आने जाने के लिए भारी कठिनायों का सामना करना पड़ रहा था। इस ट्रेन में यात्रा करने के लिए एक दिन पहले रिजर्वेशन कराना कराना होगा। इसमें कुल 1170 सामान्य श्रेणी की सीटे है, जिसका किराया 120 रूपये है तथा 43 सीट ऐसी चेयर कार की है इसका भाड़ा 420 रूपये लगेगा।          वाराणसी को लखनऊ से जोड़ने वाली गाड़ी संख्या 20401 / 20402 यह ट्रेन अपने निर्धारित समय 6 बजकर 58 मिनट पर जौनपुर सिटी स्टेशन पहुंची।           यह नियमित ट्रेन प्रतिदिन सुबह 6 बजे कैंट स्टेशन (वाराणसी जंक्शन) से चलकर महज 4 घंटे 10 मिनट में लखनऊ पहुंचेगी। इस ट्रेन में 14 साधारण श्रेणी, 1 वातानुकुलित श्रेणी, 2 एसएलआर समेत कुल 17 कोच लगाए जा रहे हैं। ट्रेन वाराणसी के कैंट स्टेशन से सुबह 6 बजे ट्रेन चली, जो जौनपुर सिटी स...

मरने के बाद मुझे दफनाए नहीं, मेरा अंतिम संस्कार हिंदू रीति-रिवाजों से हो– वसीम रिजवी

Image
 वसीम रिजवी की अनोखी वसीयत - मरने के बाद मुझे कब्र‍िस्‍तान में दफन न करें, श्‍मशान घाट पर जलाएं.. शिया सेंट्रल वक्फ बोर्ड के पूर्व अध्यक्ष वसीम रिजवी 【Waseem Rizvi】आए दिन अपने बयानों को लेकर चर्चा में छाए रहते हैं। इस बार वह अपनी अनोखी वसीयत को लेकर सुर्खियों में छाए हुए हैं।      दरअसल वसीम र‍िजवी ने अपनी वसीयत बनाई है जिसमें उन्होंने अपने मरने के पश्चात कब्र‍िस्‍तान में दफन होने की बजाए श्‍मशान घाट पर जलाए जाने की इच्‍छा व्यक्त की है । _»»» इस वसीयत में उन्होंने__ डासना मंद‍िर के महंत "नरस‍िम्‍हा नंद सरस्‍वती को मुखाग्‍न‍ि देने का अध‍िकार भी दिया है।" अपनी इस अनोखी वसीयत को लेकर रिजवी ने एक वीडियो भी जारी किया है जो अब हर न्यूज चैनल पर चर्चा का विषय बना हुआ है। _»»» वसीम रिजवी ने अपने वीडियो में__ आरोप लगाया है कि मुसलमान उनकी हत्या और गर्दन काटने की साजिश रच रहे हैं। यही वजह है कि वह मरने के बाद अपने शव को अपने हिंदू दोस्तों को सौंपना चाहते हैं, ताकि वे उनका हिंदू रीति रिवाजों से अंतिम संस्कार कर सके। रिजवी ने अपने वीडियो में कहा :- _»»» भारत और भारत के बाहर मेरी ...

अली जैदी निर्विरोध चुने गए उत्तर प्रदेश शिया सेंट्रल वक्फ बोर्ड के चेयरमैन

Image
ब ता दें कि इस चुनाव में वसीम रिजवी के सामने अली जैदी थे. उत्तर प्रदेश शिया सेंट्रल वक्फ बोर्ड के चुनाव में 8 में से किसी एक सदस्य को अध्यक्ष बनाया जाना था. इसे लेकर आज 5 सदस्य ही बापू भवन पहुंचे. इनमें कांग्रेस की पूर्व सांसद बेगम नूर बानो, अधिवक्ता कोटे से सय्यद शबाहत हुसैन, समाज सेवी कोटे से अली जैदी, धर्मगुरु के कोटे से मौलाना रजा हुसैन और सरकारी अधिकारी डॉ नूरुल हसन नकवी ने चुनाव में भाग लेकर अली जैदी के पक्ष में वोट किए. लखनऊ.  पिछले काफी लंबे समय से रिक्त चल रहे शिया वक्फ बोर्ड के चेयरमैन का चुनाव आज आखिरकार हो गया. समाजसेवी अली जैदी शिया वक्फ बोर्ड के नए चेयरमैन चुने गए. इससे पहले हमेशा अपने विवादित बयानों के जरिए चर्चाओं में बने रहने वाले वसीम रिजवी चेयरमैन थे. वसीम रिजवी लगभग 15 साल तक शिया वक्फ बोर्ड के चेयरमैन रहे. सोमवार को उत्तर प्रदेश शिया सेंट्रल वक्फ बोर्ड के चुनाव में अली जैदी निर्विरोध अध्यक्ष चुने गए. यह चुनाव 8 सदस्यों में होना था. इनमें पूर्व चेयरमैन वसीम रिजवी भी शामिल थे. हालांकि मुतवल्ली कोटे से चुनकर आए सैयद वसीम रिजवी और सैयद फैजी ने चुनाव में हिस्सा नहीं...

विधायी एवं न्याय मंत्री ब्रजेश पाठक के आवास पर हुआ मध्य विधानसभा क्षेत्र के पदाधिकारियों एवं कार्यकर्ताओं के सम्मान समारोह का आयोजन

Image
लखनऊ: 15 नवम्बर, 2021 : मध्य विधानसभा कार्यकर्ता सम्मान समारोह का आयोजन माननीय कानून मंत्री बृजेश पाठक जी के द्वारा 9 राज भवन कॉलोनी हजरतगंज में किया गया जहां पर सैकड़ों की तादाद में सम्मानित कार्यकर्ताओं को अंग वस्त्र व प्रतीक चिन्ह भेंट कर उनका सम्मान किया गया एसभी कार्यकर्ताओं ने मंत्री जी का आभार व्यक्त किया और कहा कि हम सभी सौभाग्यशाली हैं कि आप जैसा विधायक हम लोगों को मिला आप हम सभी क्षेत्रवासियों को एक विधायक की तरह नहीं बल्कि एक परिवार की तरह देखते और मान सम्मान करते हैं हम सभी गवाह हैं उस क्षण के जिस समय पूरा देश कोविड.19 जैसी भयंकर महामारी से जूझ रहा था कोई भी नेता मंत्री किसी से नहीं मिलता था उस समय आप हम सभी कार्यकर्ताओं के साथ कंधे से कंधा मिलाकर खड़े हुए थे चाहे भोजन की व्यवस्था करनी हो चाहे ऑक्सीजन की व्यवस्था करनी हो चाहे दवाओं की व्यवस्था करनी हो चाहे किसी मरीज को अस्पताल में भर्ती कराना हो आप रात में 2 बजे भी हम सभी के लिए उपलब्ध रहते थे आप स्वयं सभी फोन को उठाते थे और हम सभी की पूरी तरह से मदद करते थे आज आपके द्वारा सम्मान पाकर हम सभी लोग बहुत  गौरवान्वित महसूस क...

लखनऊ में जन समाज एकता पार्टी की बैठक

Image
  लखनऊ : उत्तर प्रदेश में विधानसभा चुनाव नजदीक आ रहा सभी राजनीतिक पार्टियां अपनी सभाएं एवं रैलियां कर रहे हैं वही जन समाज एकता पार्टी ने भी अपने पदाधिकारियों व सदस्यों के साथ ज़िला कमेटी की बैठक किया जिसमे पार्टी के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष दीपक सचान, पार्टी के महासचिव आवेज़ रिज़वी, प्रदेश अध्यक्ष रवि सिंह हरदोई, जिला अध्यक्ष आशीष व अन्य सदस्य भी उपस्थित रहे। पार्टी के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष दीपक सचान ने कहा कि आज आप लोग पहली बार मीटिंग में शामिल हुई है पार्टी के इस बैठक में आप सभी का स्वागत है और जनपद लखनऊ के अंबेडकर पार्क में जन समाज एकता पार्टी की सभा आयोजित  होगी। जन समाज एकता पार्टी आगामी विधानसभा चुनाव लड़ेगी और राजनीतिक पार्टियों में एक विकल्प के रूप में उभरेगी ! पार्टी के महासचिव आवेज़ रिज़वी ने कहा के जन समाज एकता पार्टी का विस्तार बहुत तेज़ी से हो रहा है आज की इस बैठक से लखनऊ क्षेत्र का विस्तार होगा जिसमें मौजूद सभी पदाधिकारियों व सदस्यों की अहम भूमिका है ! प्रदेश अध्यक्ष रवि सिंह ने कहा के आप सभी की मेहनत से लखनऊ के अंदर पार्टी का नाम होगा और इसके साथ-साथ समाज का कल्याण होगा ! ज़िल...

U.P में कल से हाई सिक्योरिटी नंबर प्लेट अनिवार्य, आखिरी में 0 और एक नंबर है तो हो जाएं सावधान

Image
जिन वाहन स्वामियों की नंबर प्लेट का आखिरी अंक 0 और एक है वे तत्काल हाई सिक्योरिटी रजिस्ट्रेशन प्लेट लगवा लें। अंतिम तिथि 15 नवंबर सोमवार को पूरा होने वाली है। वाहन स्वामियों की यह लापरवाही उन पर भारी पड़ सकती है और उन्हें बड़ा जुर्माना भुगतना पड़ सकता है। लखनऊ :  जिन वाहन स्वामियों की नंबर प्लेट का आखिरी अंक 0 और एक है, वे तत्काल हाई सिक्योरिटी रजिस्ट्रेशन प्लेट (एचएसआरपी) लगवा लें। अंतिम तिथि 15 नवंबर सोमवार को पूरा होने वाली है। वाहन स्वामियों की यह लापरवाही उन पर भारी पड़ सकती है और उन्हें बड़ा जुर्माना भुगतना पड़ सकता है। राहत उन्हीं वाहन स्वामियों को ही मिल पाएगी जिनके पास एचएसआरपी की ऑनलाइन बुकिंग की रसीद या अन्य साक्ष्य होंगे। हालांकि, गाड़ियों के चालान को लेकर अभी कोई अभियान की घोषणा नहीं की गई है। लेकिन वाहन की सुरक्षा संबंधित नंबर प्लेट को अब लगवाया जाना जरूरी होगा। इस आशय के आदेश परिवहन आयुक्त धीरज साहू पहले ही जारी कर चुके हैं। बावजूद इसके अभी वाहनस्वामियों ने इसे लगाए जाने में दिलचस्पी नहीं दिखाई है। इससे पूर्व प्रदेश में दोपहिया, चार पहिया, व्यवसायिक वाहनों ...

यूपी को लेकर बीजेपी इतनी डरी हुई क्यों नज़र आ रही है ?

Image
  श्रवण गर्ग- उत्तर प्रदेश को लेकर भाजपा इतनी डरी हुई क्यों नज़र आ रही है ? उसकी आक्रामकता के पीछे छुपा भय आत्म-विश्वास के मुखौटे को चीर कर बाहर क्यों झांक रहा है ? पिछले साढ़े सात साल में पहली बार लोगों को पार्टी के नेताओं के चेहरों पर इस तरह का डर दिखाई दे रहा है। पार्टी अपनी सत्ता को लेकर उस समय भी इतनी डरी-सहमी नहीं थी जब पश्चिम बंगाल की चुनावी मुहिम में योगी को हिंदुत्व का चेहरा बनाने के बावजूद उसे नाकामी मिली थी। इस समय तो योगी अपने ही राज्य में हैं ! लगता है कि उत्तर प्रदेश सहित पांच राज्यों (पंजाब, उत्तराखंड, गोवा और मणिपुर ) में होने वाले चुनावों के ठीक पहले हिमाचल प्रदेश और राजस्थान सहित तेरह राज्यों की 29 विधान सभा और तीन लोक सभा सीटों के लिए हुए उप-चुनावों के परिणामों ने भाजपा को भीतर से हिला दिया है। भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष जे पी नड्डा और केंद्रीय मंत्री अनुराग ठाकुर के गृह प्रदेश हिमाचल में विधान सभा की तीनों और लोक सभा की मंडी सीट जिस तरह कांग्रेस की जेब में चली गईं उसके बाद तो पूरी संभावना थी कि रविवार को नई दिल्ली में पार्टी की राष्ट्रीय कार्यकारिणी की समापन बैठ...

बसपा सुप्रीमो मायावती की मां का निधन,सीएम योगी व अखिलेश यादव ने शोक व्यक्त किया

Image
लखनऊ । बहुजन समाज पार्टी की राष्ट्रीय अध्यक्ष मायावती की मां रामरती का नई दिल्ली के एक अस्पताल में इलाज के दौरान निधन हो गया। चार बार उत्तर प्रदेश की मुख्यमंत्री रहीं मायावती यह सूचना मिलने के बाद बेहद उदास हो गई और मां के अंतिम दर्शन करने के लिए नई दिल्ली रवाना हो गई है। नई दिल्ली में स्वर्गीय रामरती देवी की पार्थिव देह अंतिम दर्शन के लिए रखी गई है।         बसपा सुप्रीमो मायावती की मां रामरती देवी का 92 वर्ष की आयु में निधन हो गया है। वह पिछले कुछ समय से बीमार थीं और उनका इलाज अस्पताल में चल रहा था। शनिवार देर शाम हृदयगति रुक जाने से उनका देहांत हो गया। रविवार को नई दिल्ली में उनका अंतिम संस्कार किया जाएगा। लोगों के अंतिम दर्शन के लिए उनकी पार्थिव देह को मायावती के नई दिल्ली के आवास, तीन त्यागराज मार्ग पर रखा गया है।        बसपा महासचिव सतीश चंद्र मिश्रा ने मायावती की माता के निधन की सूचना का ट्वीट करने के साथ ही उनके निधन पर शोक जताया है। मायावती की माता रामरती देवी बेहद पारिवारिक महिला थीं। उन्होंने कड़ी मेहनत से बच्चों का पोषण किया। वह इत...

WHO ने दी गंभीर चेतावनी: अफगानिस्तान में खाने की कमी से साल के आखिर तक मर जाएंगे 10 लाख बच्चे

Image
  रॉयटर्स की रिपोर्ट के मुताबिक, WHO ने कहा है कि अफगानिस्तान में साल के अंत तक भोजन की बेहद कमी होने की संभावना है, जिसके चलते कम से कम 32 लाख बच्चे कुपोषण का शिकार हो जाएंगे। अफगानिस्तान में सत्ता पर तालिबान का कब्जा होने के बाद से पैदा हुए संकट और विकराल होता जा रहा है। वर्ल्ड हेल्थ ऑर्गनाइजेशन (WHO) ने अफगान नागरिकों को विदेशी सहायता नहीं मिलने के कारण बहुत बड़ा आर्थिक संकट पैदा होने का अंदेशा जताया है। साथ ही इस संकट के बीच सूखे से जूझ रहे अफगानिस्तान में हालात नहीं सुधरने को लेकर बेहद गंभीर चेतावनी दी है। WHO ने कहा है कि इस साल के अंत तक 10 लाख बच्चे सूखे के कारण पर्याप्त भोजन नहीं मिलने से मौत का शिकार हो सकते हैं।

वसीम रिजवी की गिरफ्तारी को लेकर लोगों ने प्रदर्शन कर सौंपा ज्ञापन

Image
बहराइच : जरवल(बहराइच) नगर जरवल अहमद शाह नगर मैं  मुस्लिम समुदाय के लोगों ने शिया वक्फ बोर्ड के पूर्व अध्यक्ष वसीम रिजवी द्वारा पैगंबर मोहम्मदﷺके की शान में आपत्तिजनक टिप्पणी की जिससे गुस्साए लोगों ने वसीम रिजवी के खिलाफ जमकर मुर्दाबाद के नारे लगाए।अजीमुद्दीन के नेतृत्व में लोगों ने मुख्यमंत्री को संबोधित नायब तहसीलदार को ज्ञापन सौंपा।तकिया मस्जिद इमाम मौलाना शाहआलम ने कहा की मरदूद वसीम रिजवी जो निहायत बदतमीज बत्तहजीब किस्म का आदमी है, हम हर कुछ बर्दाश्त कर सकते हैं लेकिन गुस्ताख ए रसूल को बर्दाश्त हरगिज़ नहीं किया जाएगा। आज उसने जो अल्फाज अदा किए हैं वह घोर निंदनीय हैं जिसकी हम निंदा करते हैं और सरकार से मांग करते हैं कि इस मरदूद को सख्त से सख्त सजा दी जाए।समाजसेवी अजीमुद्दीन ने कहा इससे पहले भी यह कुरान की आयतों को लेकर टिप्पणी की थी  आजभारत जिसे सबसे बड़े धर्म निरपेक्ष राष्ट्र और गंगा जमुना तहज़ीब के लिए दुनिया जानती है उसकी आबोहवा खराब करने के लिये वसीम रिजवी जैसे इस्लाम के दुश्मन नफरत फैलाना शुरू कर दिये है।कहा है कि नबी ﷺ के सदके हमारी गर्दनें हमारी जान कुर्बान हैं मगर अब...

दैनिक जागरण की मच्छर मार पत्रकारिता!

Image
कानपुर : चाक चौबंद व्यवस्था में परिंदा भी पर नहीं मार सकता वाली कहावत दैनिक जागरण वालों ने लिटरली ले ली है. ये मुख्यमंत्री की लिफ्ट में मच्छर घुसने से इतने आश्चर्यचकित हैं कि ख़बर बना रहे हैं. किसी टकले के सर से बड़े-बड़े बाल टूटकर गिरने लग जाये तो दो कालम की न्यूज समझ भी आती है. लेकिन मच्छर घुसने पर खबर? क्या मुख्यमंत्री की सुरक्षा व्यवस्था में मच्छरदानी भी होती है? दैनिक जागरण लिख रहा कि चाक चौबंद व्यवस्था के बावजूद सीएम की लिफ्ट में मच्छर घुस गया था. महापौर के हाथों मच्छर मसला गया और इस प्रकार मच्छर दो कॉलम की न्यूज को प्राप्त हुआ. आश्चर्यजनक है कि दैनिक जागरण ने मच्छर का पोस्टमार्टम करवाने की मांग अभी तक जनहित में क्यों नहीं करी? डेंगू वाला मच्छर हुआ तो? मैं तो कहता हूं “ठांय-ठांय पुलिस” को मच्छरों के इनकाउंटर के लिए लगाना चाहिए. News ref.. दीपांकर- भड़ास4मीडिया

ब्लाक स्तरीय खेल प्रतियोगिता का हुआ आयोजन

Image
गोण्डा : शिक्षा क्षेत्र झंझरी के कमपोजिट विद्यालय दुल्लापुर में ब्लाक स्तरीय खेल प्रतियोगिता का आयोजन शुक्रवार को हुआ। आधा दर्जन से अधिक खेल प्रतियोगिता में बच्चों ने अपने खेल प्रतिभा का प्रदर्शन किया। मुख्य अतिथि पूर्व माध्यमिक विद्यालय शिक्षक संघ के प्रान्तीय कोषाध्यक्ष सुरेश सिंह व विशिष्ट अतिथि वीर विक्रम सिंह रहे। टेबुल टेनिस, हैण्ड बाल, वालीबॉल में पूर्व माध्यमिक विद्यालय मोकलपुर प्रथम व पू मा वि कपूरपुर द्वितीय रहा। कबड्डी में पू मा वि बेहडा चौबे प्रथम व पूरेतिवारी द्वितीय रहा। खो-खो प्रतियोगिता में केशवपुर पहाडवा प्रथम व ठोरहंस द्वितीय रहा। बालक वर्ग के हाकी प्रतियोगिता में नौबरा प्रथम व केशवपुर पहाडवा द्वितीय रहा। वहीं हाकी बालिका वर्ग में बेहडाचौबे प्रथम व फिरोजपुर तरहर द्वितीय रहा। जिला व्यायाम शिक्षक संजय सिंह ने बताया कि ब्लाक स्तरीय खेल प्रतियोगिता में प्रथम स्थान प्राप्त करने वाली टीमें 26, 27 व 28 नवम्बर को जिला स्तरीय खेल प्रतियोगिता में शामिल होगी। ओमशंकर यादव, तेजेन्द्र द्विवेदी, अफजाल अहमद, अतुल श्रीवास्तव, जगदीश ओझा ने निर्णायक की भूमिका अदा की।  

ट्रक से टकराई स्कार्पियो 10 लोग घायल

Image
गोण्डा 12 नवंबर : गोण्डा अयोध्या हाइवे पर पेरीपोखर के पास शुक्रवार  सुबह 8 बजे स्कार्पियो और ट्रक में आमने सामने टक्कर हो गई। स्कार्पियो में सवार दस लोग घायल हो गए।पुलिस ने घायलों को निजी वाहन से इलाज के लिए  जिला अस्पताल में भर्ती कराया  है। दो लोगों की हालत गंभीर बनी हुई है। स्कार्पियो में सवार कौड़िया थाना क्षेत्र के मिश्ररन पुरवा पूरे बदल गांव निवासी राज बाबू पुत्र चंद्रभान,सच्चिदानंद पुत्र बसन्त लाल, विनीत कुमार पुत्र अयोध्या प्रसाद, लाल जीत पुत्र बैज नाथ,प्रदीप कुमार पुत्र विन्देश्वरी प्रसाद, अजित कुमार पुत्र सत्य नारायण, उदय नारायण पुत्र सतीश , राकेश कुमार पुत्र राम बदल और स्कार्पियो चालक रमेश कुमार पुत्र छबि लाल वनगांव कटरा बाजार निवासी घायल हो गए। सूचना पर घटना स्थल पर पहुंचे चौकी प्रभारी तिवारी बाजार धर्मराज ने बताया कि स्कार्पियो में दस लोग सवार थे।उन्होंने कहा कि घायलों में उदय नारायण और राकेश कुमार की हालत गंभीर है।हाईवे पर दुर्घटना से कुछ समय के लिए घटना स्थल के दोनों तरफ वाहनों की कतार लग गयी। चौकी प्रभारी व हमराही गिर्जेश यादव, सतीश कुमार के घण्टों मसक्कत क...

अबकी विधानसभा चुनाव में व्यापारी होंगे गेम चेंजर: संजय गुप्ता

Image
कैट एवं आदर्श व्यापार मंडल की प्रांतीय कार्यसमिति की बैठक में हुए महत्वपूर्ण निर्णय  व्यापारी तैयार करेंगे अपना मांग पत्र, जो राजनीतिक दल अपने घोषणापत्र में व्यापारियों की सभी मांगों को अपने घोषणा पत्र में शामिल करेगा, उसी राजनीतिक दल को विधानसभा चुनाव में वोट करेंगे व्यापारी  विदेशी ई-कॉमर्स कंपनियों की मनमानी पर अंकुश लगाए जाने के लिए प्रदेश भर में होंगे मुखर आंदोलन जाति धर्म से ऊपर उठकर व्यापारी बनकर वोट देने की जागरूकता अभियान को और तेज करेगा कैट एवं आदर्श व्यापार मंडल प्रदेशभर में  आयोजित होंगे व्यापारी सम्मेलन अबकी विधानसभा चुनाव में व्यापारी होंगे गेम चेंजर: संजय गुप्ता  व्यापारियों को नजरअंदाज किया जाना अब बर्दाश्त नहीं किया जाएगा : संजय गुप्ता   लखनऊ ,11 नवंबर, कनफेडरेशन ऑफ ऑल इंडिया ट्रेडर्स एवं उत्तर प्रदेश आदर्श व्यापार मंडल की संयुक्त प्रांतीय कार्यसमिति की बैठक गोमती नगर स्थित होटल D corbiz  में हुई   बैठक में व्यापारियों ने महत्वपूर्ण निर्णय लिए कार्यसमिति की बैठक में प्रयागराज ,कानपुर, वाराणसी ,झांसी, लखनऊ सहित विभिन्न जिलों के पदाधिकार...

स्कूल में मनाया गया राष्ट्रीय शिक्षा दिवस

Image
गोण्डा : झंझरी के अन्नूर इण्टर कालेज जमुनियाबाग में राष्ट्रीय शिक्षा दिवस मनाया गया। भारत सरकार के पहले शिक्षा मन्त्री, महान स्वतन्त्रता सेनानी, कवि, लेखक और पत्रकार मौलाना अबुल कलाम आजाद 11 नवम्बर 1888 को पैदा हुए थे। उनके जन्म दिन को पूरे देश में राष्ट्रीय शिक्षा दिवस के रुप में मनाया जाता है।  अन्नूर कालेज में प्रधानाचार्य अफजाल अहमद ने मौलाना आजाद ने चित्र पर माल्यार्पण किया। उन्होंने कहा कि मौलाना आजाद कई भाषाओं अरबी, अंग्रेजी, फारसी, ऊर्दू, हिन्दी, परशियन व बंगाली के प्रकांड विद्वान थे। वे 1923 और 1940 में भारतीय राष्ट्रीय कांग्रेस के अध्यक्ष रहे। उन्हें कई बार जेल जाना पड़ा। उन्होंने कहा कि मौलाना आजाद आजादी के बाद देश के बटवारे के सख्त खिलाफ थे। प्रधानाचार्य ने बताया कि मौलाना आजाद ने गांधी जी के साथ असहयोग आन्दोलन, खिलाफत आन्दोलन, भारत छोड़ो आन्दोलन में बढ़चढ़ कर हिस्सा लिया। आजादी के बाद उन्हें देश का शिक्षा मन्त्री बनाया गया। श्री आजाद  14 वर्ष के बच्चों के लिए नि:शुल्क शिक्षा, बालिका शिक्षा, व्यवसायिक शिक्षा, कृषि शिक्षा, तकनीकी शिक्षा में सुधार के लिए हमेशा वकालत ...

वसीम रिज़वी मुर्दाबाद नारे के साथ ठाकुरगंज के शिया मस्जिद में एहतिजाज

Image
लखनऊ : आज एक एहतेजाजी जलसा मस्जिद बी-मिसरी अली कालोनी में हुआ | जिसका आग़ाज़ तिलावत-ए-कलाम पाक से किया गया, जिसमें क़ुरान मजीद और नबी-ए-पाक स०व० की शान में ग़ुस्ताख़ी करने वालों की भरपूर मज़म्मत की गई, ख़ासकर मलऊन वसीम रुश्दी पर अपने ग़मों व ग़ुस्से का इज़हार किया गया और हुक़ूमत से उसके ख़िलाफ़ उचित कार्यवाही करते हुए वसीम को गिरफ्तार करने की मांग की गई | इस एहतेजाजी जलसे में कसीर तादाद में मर्द और औरतों ने शिरकत की | इस जलसे में आए हुए धर्मगुरुओं ने क़ुरान और रसूल स०व० की अज़मत और उनकी शान को बयान करते हुए ख़िताब किया कि जब अरब में लड़कियों को ज़िन्दा दफ्न कर दिया जाता था, नौकर के साथ जानवरों से भी बदतर सुलूक होता था, काले गोरों, अरब और ग़ैर अरब में फर्क किया जाता था, उस वक़्त रसूल स०व० ने बेटियों को इज़्ज़त बख़्शी, जायदाद में हिस्सा दिलाया, बिलाल जो काले अफ्रीकन ग़ुलाम थे, उन्हें पहला मुअज़्ज़िन बनाकर दुनियाँ के लिए मिसाल क़ायम की | क़ुरान जो अल्लाह की किताब है, जिसका जवाब आजतक कोई ना ला सका और ना ला पाएगा और जिसकी हिफाज़त की ज़िम्मेदारी भी ख़ुद अल्लाह ने ली है, लिहाज़ा इसे कभी मिटाय...

मैं पिछले 2 साल से समाजवादी पार्टी के साथ गठबंधन का मांग रहा हूं : शिवपाल यादव

Image
  उत्तर प्रदेश में 2022 में होने वाले विधानसभा चुनाव (UP Assembly Election) के लिए राजनीतिक दलों ने गठबंधनों का एलान करना शुरू कर दिया है. ज्यादातर पार्टियों ने अबतक में यह तय कर लिया है कि उन्हें किस पार्टी के साथ चुनावी मैदान में उतरना है. ऐसे में मुलायम सिंह यादव के परिकर को लेकर चर्चा जोरों पर है. माना जा रहा है कि चुनाव से पहले अखिलेश यादव (Akhilesh Yadav) और शिवपाल सिंह यादव (Shivpal Yadav) साथ आ सकते हैं. हालांकि इसे लेकर अभी तक कोई औपचारिक एलान नहीं हुआ है. प्रगतिशील समाजवादी पार्टी (Pragatisheel Samajwadi Party) के प्रमुख शिवपाल सिंह यादव ने कानपुर में कहा कि मैं पिछले 2 साल से यह (समाजवादी पार्टी के साथ गठबंधन) मांग रहा हूं. अगर ऐसा होता है तो बहुत अच्छा होगा. इससे पहले शिवपाल ने कहा था कि अगर अखिलेश उन्हें सम्मानजनक सीटें देते हैं तो वे समाजवादी पार्टी में विलय के लिए तैयार हैं.