ब्लाक स्तरीय खेल प्रतियोगिता का हुआ आयोजन

गोण्डा : शिक्षा क्षेत्र झंझरी के कमपोजिट विद्यालय दुल्लापुर में ब्लाक स्तरीय खेल प्रतियोगिता का आयोजन शुक्रवार को हुआ। आधा दर्जन से अधिक खेल प्रतियोगिता में बच्चों ने अपने खेल प्रतिभा का प्रदर्शन किया। मुख्य अतिथि पूर्व माध्यमिक विद्यालय शिक्षक संघ के प्रान्तीय कोषाध्यक्ष सुरेश सिंह व विशिष्ट अतिथि वीर विक्रम सिंह रहे। टेबुल टेनिस, हैण्ड बाल, वालीबॉल में पूर्व माध्यमिक विद्यालय मोकलपुर प्रथम व पू मा वि कपूरपुर द्वितीय रहा। कबड्डी में पू मा वि बेहडा चौबे प्रथम व पूरेतिवारी द्वितीय रहा। खो-खो प्रतियोगिता में केशवपुर पहाडवा प्रथम व ठोरहंस द्वितीय रहा। बालक वर्ग के हाकी प्रतियोगिता में नौबरा प्रथम व केशवपुर पहाडवा द्वितीय रहा। वहीं हाकी बालिका वर्ग में बेहडाचौबे प्रथम व फिरोजपुर तरहर द्वितीय रहा। जिला व्यायाम शिक्षक संजय सिंह ने बताया कि ब्लाक स्तरीय खेल प्रतियोगिता में प्रथम स्थान प्राप्त करने वाली टीमें 26, 27 व 28 नवम्बर को जिला स्तरीय खेल प्रतियोगिता में शामिल होगी। ओमशंकर यादव, तेजेन्द्र द्विवेदी, अफजाल अहमद, अतुल श्रीवास्तव, जगदीश ओझा ने निर्णायक की भूमिका अदा की।

 



Comments

Popular posts from this blog

निशुल्क चिकित्सा शिविर का आयोजन

समाज कल्याण में युवा शक्ति सबसे आगे

निपुण आकलन के लिए विद्यालय पहुंचे डीएलएड प्रशिक्षु