हर्ष फायरिंग में युवक की मौत से कोहराम
मिर्ज़ापुर : मिर्जापुर कटरा कोतवाली क्षेत्र रविवार की देर रात हर्ष फायरिंग में एक युवक की दुखद मौत हो गई जिससे बरातियों व घरातियों में हड़कंप मच गया।
प्राप्त जानकारी के अनुसार रविवार को रात एक बारात कटरा कोतवाली क्षेत्र अंतर्गत स्टेशन रोड निवासी अमरदीप सिंह की बारात सरजू उद्यान मैरिज लान में गई थी।
जिसमें बाराती नाचने गाते लान में पहुंचे वहीं इसी बारात में शहर कोतवाली क्षेत्र अंतर्गत वारसलीगंज चौकी स्थित सांई मंदिर का निवासी लगभग पच्चीस वर्षीय आशीष गुप्ता पुत्र शम्भू नाथ गुप्ता भी आमंत्रित थे, कि बारात में ही किसी के द्वारा की गयी हर्ष फायरिंग के दौरान आशीष के पेट में गोली लग गई जिससे वहां हड़कंप मच गया और युवक तड़पने लगा, वहां उपस्थित रहे अन्य बरातियों द्वारा गंभीर रूप से घायल युवक को फौरन इलाज हेतु मण्डलीय चिकित्सालय सदर भिजवाया गया। जहां चिकित्सकों द्वारा अत्यधिक हालत गंभीर होने पर वाराणसी के ट्रामा सेंटर के लिए रेफर कर दिया गया था। जहां रास्ते में ही आशीष की मृत्यु हो गयी।
इस घटना से परिजनों में कोहराम मच गया और इस घटना जानकारी इलाकाई पुलिस को भी हुई जिस पर मौके पर पुलिस अधीक्षक अजय कुमार सिंह,अपर पुलिस अधीक्षक नगर, संजय कुमार वर्मा क्षेत्राधिकारी नगर, प्रभारी निरीक्षक कोतवाली कटरा मय पुलिस बल के साथ मौजूद थे, कटरा पुलिस द्वारा अग्रिम वैधानिक कार्यवाही की गई।
(जिला संवाददाता राजकुमार)
Comments
Post a Comment