ट्रेन में जनरल ट‍िकट पर सफर करने वालों को राहत, काशी विश्वनाथ एक्सप्रेस ट्रेनो में एक दिसम्बर से म‍िलेगी सुव‍िधा

  


 ट्रेन में जनरल ट‍िकट पर सफर करने वालों को राहत बनारस से दिल्ली जाने वाली काशी विश्वनाथ एक्सप्रेस ट्रेन में एक दिसम्बर से म‍िलेगी सुविधा हालांकि अभी जनता एक्सप्रेस और पंजाब मेल में सेकेंड सीटिंग क्लास की व्यवस्था को समाप्त नहीं किया गया है। काशी विश्वनाथ एक्सप्रेस से अब यात्री जनरल क्लास का टिकट लेकर सीधे सफर कर सकेंगे।


कोरोना के कारण अब तक रेलवे ने अपनी जनरल बोगियों में अधिक भीड़ को रोकने के लिए एक्सप्रेस,मेल बोगियों में जनरल बोगियों में सेकेंड सीटिंग क्लास का रिजर्वेशन शुरू किया था। रेलवे ने 15 नवंबर से शून्य नंबर हटाकर स्पेशल ट्रेनों को पूर्व की तरह नियमित कर दिया है। हालांकि अब भी वरिष्ठ नागरिक जैसी रियायत की व्यवस्था लागू नहीं हो सकी है। वहीं पूर्व की तरह वाराणसी व लखनऊ इंटरसिटी,पैसेंजर ट्रेनों में जनरल टिकट की व्यवस्था भी पहले से लागू कर दी है। इसके जनरल टिकट की बिक्री भी होने लगी है। सेंटर फॉर रेलवे इंफारमेशन सिस्टम (क्रिस) अपने सिस्टम को अपग्रेड कर रहा है।


क्रिस की फीडिंग के बाद जहां रेलवे एक दिसंबर से काशी विश्वनाथ एक्सप्रेस में सेकेंड सीटिंग क्लास की व्यवस्था को हटाकर जनरल टिकट से यात्रियों को उनमें सफर करने की सुविधा प्रदान करेगा। वहीं अगले चरण में लंबी दूरी की कई और ट्रेनों से भी सेकेंड सीटिंग क्लास के रिजर्वेशन की सुविधा को हटाया जा सकता है। जनता एक्सप्रेस, पंजाब मेल जैसी ट्रेनों में जनरल क्लास का रिजर्वेशन हो रहा है।

Comments

Popular posts from this blog

निशुल्क चिकित्सा शिविर का आयोजन

समाज कल्याण में युवा शक्ति सबसे आगे

निपुण आकलन के लिए विद्यालय पहुंचे डीएलएड प्रशिक्षु