ट्रक से टकराई स्कार्पियो 10 लोग घायल
गोण्डा 12 नवंबर : गोण्डा अयोध्या हाइवे पर पेरीपोखर के पास शुक्रवार सुबह 8 बजे स्कार्पियो और ट्रक में आमने सामने टक्कर हो गई। स्कार्पियो में सवार दस लोग घायल हो गए।पुलिस ने घायलों को निजी वाहन से इलाज के लिए जिला अस्पताल में भर्ती कराया है। दो लोगों की हालत गंभीर बनी हुई है। स्कार्पियो में सवार कौड़िया थाना क्षेत्र के मिश्ररन पुरवा पूरे बदल गांव निवासी राज बाबू पुत्र चंद्रभान,सच्चिदानंद पुत्र बसन्त लाल, विनीत कुमार पुत्र अयोध्या प्रसाद, लाल जीत पुत्र बैज नाथ,प्रदीप कुमार पुत्र विन्देश्वरी प्रसाद, अजित कुमार पुत्र सत्य नारायण, उदय नारायण पुत्र सतीश , राकेश कुमार पुत्र राम बदल और स्कार्पियो चालक रमेश कुमार पुत्र छबि लाल वनगांव कटरा बाजार निवासी घायल हो गए। सूचना पर घटना स्थल पर पहुंचे चौकी प्रभारी तिवारी बाजार धर्मराज ने बताया कि स्कार्पियो में दस लोग सवार थे।उन्होंने कहा कि घायलों में उदय नारायण और राकेश कुमार की हालत गंभीर है।हाईवे पर दुर्घटना से कुछ समय के लिए घटना स्थल के दोनों तरफ वाहनों की कतार लग गयी। चौकी प्रभारी व हमराही गिर्जेश यादव, सतीश कुमार के घण्टों मसक्कत के बाद हाईवे पर आवागमन बहाल हुआ।
Comments
Post a Comment