वसीम रिज़वी मुर्दाबाद नारे के साथ ठाकुरगंज के शिया मस्जिद में एहतिजाज

लखनऊ : आज एक एहतेजाजी जलसा मस्जिद बी-मिसरी अली कालोनी में हुआ | जिसका आग़ाज़ तिलावत-ए-कलाम पाक से किया गया, जिसमें क़ुरान मजीद और नबी-ए-पाक स०व० की शान में ग़ुस्ताख़ी करने वालों की भरपूर मज़म्मत की गई, ख़ासकर मलऊन वसीम रुश्दी पर अपने ग़मों व ग़ुस्से का इज़हार किया गया और हुक़ूमत से उसके ख़िलाफ़ उचित कार्यवाही करते हुए वसीम को गिरफ्तार करने की मांग की गई |

इस एहतेजाजी जलसे में कसीर तादाद में मर्द और औरतों ने शिरकत की | इस जलसे में आए हुए धर्मगुरुओं ने क़ुरान और रसूल स०व० की अज़मत और उनकी शान को बयान करते हुए ख़िताब किया कि जब अरब में लड़कियों को ज़िन्दा दफ्न कर दिया जाता था, नौकर के साथ जानवरों से भी बदतर सुलूक होता था, काले गोरों, अरब और ग़ैर अरब में फर्क किया जाता था, उस वक़्त रसूल स०व० ने बेटियों को इज़्ज़त बख़्शी, जायदाद में हिस्सा दिलाया, बिलाल जो काले अफ्रीकन ग़ुलाम थे, उन्हें पहला मुअज़्ज़िन बनाकर दुनियाँ के लिए मिसाल क़ायम की | क़ुरान जो अल्लाह की किताब है, जिसका जवाब आजतक कोई ना ला सका और ना ला पाएगा और जिसकी हिफाज़त की ज़िम्मेदारी भी ख़ुद अल्लाह ने ली है, लिहाज़ा इसे कभी मिटाया नहीं जा सकता | क़ुरान हर इंसान को बराबरी का दरजा देती है, ये किताब सिर्फ इंसानों के हुक़ूक़ की बात नहीं करती बल्कि जानवरों और पेड़ पौधों के हुक़ूक़ की भी बात करती है और हर इंसान को पढ़ने और समझने की दावत देती है | रसूल-ए-पाक जो सबके लिए रहमत बन कर आए, उनके बारे में पढ़े और सही जानकारी ली जाए तभी उनकी शख़्सियत को समझा जा सकता है कि जिस ह्यूमन राइट्स और औरतों के हुक़ूक़ की बात आज दुनियाँ करती है, उसे 1400 साल पहले हुज़ूर स०व० ने कहीं बढ़कर दुनियाँ को उपदेश दिए थे |

आज दुनियाँ में हर तरफ शिक्षा और ज्ञान पर बल इसलिए दिया जाता है क्योंकि हर समाज की सबसे बड़ी समस्या अशिक्षा और अज्ञानता है और नबी-ए-पाक स०व० का पहला उपदेश ही पढ़ो (शिक्षा) से शुरू होता है |

इस एहतेजाजी जलसे को ख़िताब करने वालों में मौलाना सैय्यद रज़ा इमाम रिज़वी ज़रग़ाम साहब, मौलाना कल्बे आबिद ख़ान साहब, मौलाना अख़्तर अब्बास जौन साहब, मौलाना हैदर अब्बास रिज़वी साहब, मौलाना हसनैन बाक़री साहब, मौलाना मोहम्मद अली साहब, मौलाना नज़र हसन आबिदी साहब, मौलाना इम्तियाज़ साहब के अलावा दीगर लोग शामिल थे, जिन्होंने इस जलसे में अपने-अपने ख़यालात पेश किए!


Team Next media lucknow

Comments

Popular posts from this blog

निशुल्क चिकित्सा शिविर का आयोजन

समाज कल्याण में युवा शक्ति सबसे आगे

निपुण आकलन के लिए विद्यालय पहुंचे डीएलएड प्रशिक्षु