पुलिस ने मनाया झण्डा दिवस
गोण्डा : कोतवाली देहात व खोरहंसा चौकी पुलिस ने मंगलवार को पुलिस दिवस /झण्डा दिवस मनाया। कोतवाल देहात संतोष कुमार तिवारी ने पुलिस बल का झण्डा फहराया। पुलिस कर्मियों ने एक-दूसरे को पुलिस दिवस की शुभकामनाएं दीं।
उत्तर प्रदेश पुलिस व पीएससी को 23 नवम्बर 1952 को तत्कालीन प्रधान मंत्री पण्डित जवाहर लाल नेहरू ने पुलिस कर्मियों के शौर्य और उच्च कोटि के कर्तव्यपरायण के लिए फ्लेग प्रदान किया था।ध्वज कर्तव्य, मूल्यों के के लिए संघर्ष समर्पण को सिखाता है। माना जाता है कि आज की पुलिस भी समाज में बुराइयों को खत्म करने, अच्छाइयों को जीवित रखने संघर्ष करती है। पुलिस कर्मियों के कारण ही समाज में बुराई पर अच्छाई की विजय होती है। कोतवाल देहात, चौकी प्रभारी जितेन्द्र वर्मा, एसएसआई केदारनाथ, राहुल यादव, नागेन्द्र, रोहित, रंजीत, राघवेन्द्र रहे ।
Comments
Post a Comment