राष्ट्रीय प्राकृतिक चिकित्सा दिवस पर निःशुल्क दवा वितरण
लखनऊ : राष्ट्रीय प्राकृतिक चिकित्सा दिवस पर फरमान नैचुरोपैथी एवं योगा सेंटर द्वारा मरीज़ों का नेचुरल पद्धति द्वारा फ्री इलाज किया गया इसमे सामान्य मरीज़ों के साथ साथ कई जटिल एवं पुराने रोगों का भी इलाज किया गया ! यहां उपस्थित रोगियों तथा उनके तीमारदारों को इस नेचुरोपैथी के बारे में भी डॉक्टरों द्वारा जानकारी दी गई! इस मुफ़्त कैम्प में बताया गया के जहाँ आज लोग अंग्रेज़ी दवाओं के सहारे अपना जीवन काट रहे हैं अगर योगा और नेचुरोपैथी का सहारा ले तो इन एलोपैथ दवाओं से भी छुटकारा मिल सकता है ! आपको बता दे के यह चिकित्सा शिविर को लखनऊ के दुबग्गा में फरमान नैचुरोपैथी एवं योगा सेंटर में आयोजित किया गया !
डॉ0 एम. एच. सिद्दीकी , डॉ0 ए. एच. सिद्दीकी , डॉ0 अरविंद सिंह , डॉ0 अमन कुमार , डॉ0 डी. के. सोनवानी , डॉ0 मनीषा , डॉ0 प्रमोद कुमार व डॉ0 मेराज द्वारा प्राकृतिक चिकित्सा शिविर को सफ़ल किया गया !
Comments
Post a Comment