पुलिस ने नहीं लिया चोरी की तहरीर

गोण्डा : पुलिस अपने शौर्य व उच्च कोटि के कर्तव्यपरायण के लिए एक ओर जहां मंगलवार को झण्डा दिवस मना रहीथी। वही दूसरी ओर पुलिस ने चोरी की एक घटना की तहरीर ही नहीं ली। पुलिस ने चौकी से सैकडों सलाह व अन्य दूसरे विकल्प समझाकर  पीडित को चौकी से वापस कर दिया।

कोतवाली देहात के दर्जीकुंआं चौकी क्षेत्र के प्राथमिक  विद्यालय कोयली जंगल में मंगलवार की रात में चोरों ने रसोई घर का ताला तोडकर गैस सेलेणडर उठा लेगये। सुबह जब प्रधानाध्यापक एहसान रसूल विद्यालय पहुंचे तो रसोइयों ने बताया कि ताला तोडकर चोर सेलेणडर गैस चोर उठा लेगये है। प्रधानाध्यापक व कोयली जंगल के प्रधान बलराम सिंह स्कूल में चोरी की लिखित सूचना देने चौकी दर्जीकुंआं गये। वहां पुलिस ने दर्जीकुंआं चौकी का प्रभार इन दिनों प्रभार देख रहे खोरहंसा चौकी प्रभारी जितेन्द्र वर्मा के पास भेजा। चौकी प्रभारी ने यह कहते हुए उन लोगों को बिना तहरीर लिए वापस करदिया। उन्होंने कहा कि स्कूल में चोरी की न तो तहरीर ली जाती है और न ही एफआईआर न एनसीआर दर्ज किया जाता है। चौकी प्रभारी ने सैकड़ों उदाहरण सुनाए, दूसरे विकल्प व सलाह मशविरे देकर वापस कर दिया।

Comments

Popular posts from this blog

निशुल्क चिकित्सा शिविर का आयोजन

समाज कल्याण में युवा शक्ति सबसे आगे

निपुण आकलन के लिए विद्यालय पहुंचे डीएलएड प्रशिक्षु