मैं पिछले 2 साल से समाजवादी पार्टी के साथ गठबंधन का मांग रहा हूं : शिवपाल यादव

 

उत्तर प्रदेश में 2022 में होने वाले विधानसभा चुनाव (UP Assembly Election) के लिए राजनीतिक दलों ने गठबंधनों का एलान करना शुरू कर दिया है. ज्यादातर पार्टियों ने अबतक में यह तय कर लिया है कि उन्हें किस पार्टी के साथ चुनावी मैदान में उतरना है. ऐसे में मुलायम सिंह यादव के परिकर को लेकर चर्चा जोरों पर है. माना जा रहा है कि चुनाव से पहले अखिलेश यादव (Akhilesh Yadav) और शिवपाल सिंह यादव (Shivpal Yadav) साथ आ सकते हैं. हालांकि इसे लेकर अभी तक कोई औपचारिक एलान नहीं हुआ है.


प्रगतिशील समाजवादी पार्टी (Pragatisheel Samajwadi Party) के प्रमुख शिवपाल सिंह यादव ने कानपुर में कहा कि मैं पिछले 2 साल से यह (समाजवादी पार्टी के साथ गठबंधन) मांग रहा हूं. अगर ऐसा होता है तो बहुत अच्छा होगा. इससे पहले शिवपाल ने कहा था कि अगर अखिलेश उन्हें सम्मानजनक सीटें देते हैं तो वे समाजवादी पार्टी में विलय के लिए तैयार हैं.

Comments

Popular posts from this blog

निशुल्क चिकित्सा शिविर का आयोजन

समाज कल्याण में युवा शक्ति सबसे आगे

निपुण आकलन के लिए विद्यालय पहुंचे डीएलएड प्रशिक्षु