चोरी की पिकअप लेकर भाग रहे बदमाशों की वाहन पेड़ से टकराई, परिचालक की मौत
जौनपुर/ खेतासराय:– मंगलवार की सुबह लगभग 6 बजे तेज़ रफ़्तार से पिकअप लेकर भाग रहे दो युवक की टक्कर इमरानगंज बाजार में सड़क किनारे पेड़ से हो गयी जिसमे खलासी अज्ञात 25 वर्ष की मौके पर मौत हो गई तथा चालक मौके देख अपने साथी व वाहन को छोड़ कर फरार हो गया
बताता जाता है क्षतिग्रस्त पिकअप जौनपुर के जलालपुर थाने में 3 दिन पूर्व पिकअप चोरी की कम्प्लेन दर्ज कराई गई थी पुलिस मामले की छानबीन ही कर रही थी कि उक्त चोरी गयी पिकअप शाहगंज कोतवाली क्षेत्र के इमरानगंज में क्षतिग्रस्त अवस्था मे बरामद हुई पुलिस के अनुसार यह वही चोरी की पिकअप है जिससे आज दुर्घटना हुई
मृतक की शिनाख्त नही हो पाई है शाहगंज पुलिस मामले की छानबीन में जुटी हुई है।
Comments
Post a Comment