Posts

Showing posts from January, 2022

अब्दुल्ला आजम पर एक और मुकदमा दर्ज, हाल ही में सीतापुर जेल से रिहा हुए हैं आजम खां के बेटे

Image
रामपुर। UP Vidhan Sabha Election 2022 :रामपुर सांसद आजम खां के बेटे अब्दुल्ला आजम हाल ही में सीतापुर जेल से रिहा हुए हैं। उन पर रिहाई के बाद पहला मुकदमा दर्ज हुआ है।     टांडा थाने की पुलिस ने सांसद आजम खां के बेटे एवं स्वार टांडा से सपा प्रत्याशी अब्दुल्ला आजम और उनके 70 समर्थकों के खिलाफ आचार संहिता उल्लंघन और कोविड गाइडलाइन के उल्लंघन के आरोप में मुकदमा दर्ज किया है।      इससे पहले राज्य मंत्री बलदेव सिंह औलख और भाजपा प्रत्याशी आकाश सक्सेना के खिलाफ भी आचार संहिता उल्लंघन का मुकदमा दर्ज हो चुका है।

दबंगों ने घर में लगाई आग, 70 हजार नकदी समेत लाखों का सामान खाक, जली नोट लेकर पीड़ित पहुंचा थाने, लगाई न्याय की गुहार

Image
  जौनपुर। सरायख्वाजा थाना क्षेत्र के कयार गांव में दबंगों द्वारा घर में आग लगाने का आरोप पीड़ित पक्ष ने थाने में तहरीर देकर लगाया है।       आरोप है कि पुलिस आरोपियों को बचाने में लगी हुई है। आगजनी में 70 हजार नकदी समेत लाखों का सामान जलकर खाक हो गया।          क्यार गांव निवासी उदयनाथ गौतम का आरोप है कि जमीनी रंजिश को लेकर पड़ोसी शनिवार की रात उनके घर में आग लगा दिया जिसमें 70 हजार रुपया नगदी व कपड़ा, बिस्तर, अनाज, बर्तन आदि लाखों रुपए का सामान जलकर खाक हो गया। भुक्तभोगी परिवार के लोग जली हुई नोटों की गड्डी लेकर थाने पहुंचे, तहरीर देकर आरोप लगाया कि दबंगों ने उनके घर में आग लगाई। आग ने विकराल रूप धारण कर लिया। जिसके बाद घर में सो रहे लोगों ने भागकर अपनी जान बचाई।      चीख-पुकार सुनकर आसपास के लोग पहुंचे। जब तक आग बुझाने का प्रयास करते तब तक सब कुछ जलकर राख हो गया। पीड़ित परिवार का कहना है कि उनके घर में तीन बेटियां हैं मझली पुत्री की शादी आगामी नवंबर माह में होनी थी। दहेज के लिए सामान व रूपया जुटा कर रखा गया था।आगजनी में सब कुछ ...

जौनपुर में साप्ताहिक बंदी का दिन घोषित

Image
जौनपुर। जिलाधिकारी मनीष कुमार वर्मा ने अवगत कराया है कि उत्तर प्रदेश दुकान एवं वाणिज्य अधिष्ठान अधिनियम, 1962 की धारा-8(2) में दुकान एवं वाणिज्य अधिष्ठान के अंतर्गत साप्ताहिक बंदी का प्रावधान है तथा उत्तर प्रदेश दुकान एवं वाणिज्य अधिष्ठान नियमावली 1963 के नियम 6 के अंतर्गत जनपद जौनपुर के विभिन्न एरिया/नगर पालिकाओं नोटिफाईड क्षेत्रों में वर्ष-2022 के साप्ताहिक बंदी का दिन घोषित किया जाता है।          नगर पालिका जौनपुर में साप्ताहिक बंदी का दिन रविवार, शक्ति चालित प्रतिष्ठान में बंदी का दिन बृहस्पतिवार, तहसील मड़ियाहूं में एवं शक्ति चालित प्रतिष्ठान में बंदी का दिन बृहस्पतिवार, तहसील केराकत में सप्ताहिक बंदी का दिन रविवार, शक्ति चालित प्रतिष्ठान में बंदी का दिन बृहस्पतिवार, तहसील शाहगंज में एवं शक्ति चालित प्रतिष्ठान में बंदी का दिन बृहस्पतिवार, तहसील मछलीशहर में साप्ताहिक बंदी का दिन शनिवार, शक्ति चालित प्रतिष्ठान में बंदी का दिन बृहस्पतिवार, कस्बा मुंगराबादशाहपुर में साप्ताहिक बंदी का दिन मंगलवार, कस्बा जफराबाद में साप्ताहिक बंदी का दिन सोमवार, कस्बा गौराबादशाहपु...

BJP नेता की पुलिसवाले को धमकी- वर्दी उतरवा दूंगी, चौकी इंचार्ज हो उसी हैस‍ियत से रहो

Image
उत्‍तर प्रदेश के मथुरा जिले में भाजपा की जिलाध्‍यक्ष मधु शर्मा का एक वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है. इसमें वह एक पुलिसवाले को खुलेआम धमकाती दिख रही हैं. वह चौकी इंचार्ज को वर्दी उरवाने तक की धमकी दे रही हैं. वीडियो में उनके पति को भी तैश में आते हुए देखा जा सकता है. वहीं, पुलिसवाले पास में ही खड़े दिख रहे हैं. बता दें कि उत्‍तर प्रदेश में इस वक्‍त चुनावी माहौल चरम पर है और राज्‍य में आचार संहिता भी लागू है. इसके बावजूद नेताओं के सिर पर सत्‍ता का नशा सिर चढ़कर बोल रहा है. दरअसल, मथुरा में पुलिसवाले चेकिंग अभियान चला रहे थे. उसी वक्‍त बीजेपी की मथुरा जिलाध्‍यक्ष मधु शर्मा वहां पहुंच गईं और किसी बात को लेकर आगबबूला हो गईं. वह इस कदर नाराज हुईं कि उन्‍होंने चेकिंग कर रहे पुलिसकर्मी को वर्दी उतरवाने की धमकी तक दे डाली. यह मामला जिला अध्यक्ष तक ही नहीं रुका. वीडियो में उनके पति भी दारोगा को खरी-खोटी सुनाते नजर आ रहे हैं. वाइरल वीडियो में सुना जा सकता है कि मधु शर्मा वर्दीधारी से बोल रही है कि यदि एक जुबान भी अब आगे बोला तो वर्दी उतरवा दूंगी. बीजेपी की जिला अध्यक्ष का क्रोध इतने पर भी शांत नह...

बीआरसी पर लगा बूस्टर डोज का कैम्प

Image
गोण्डा -    27 जनवरी।  बीआरसी वजीरगंज पर गुरुवार को शिक्षकों को वैक्सीन का बूस्टर डोज लगाने के लिए कैम्प लगाया गया। सरकार व निर्वाचन आयोग के चुनाव ड्यूटी करने वाले कर्मचारियों को बूस्टर डोज लगाने का सख्त निर्देश दिया गया है। सीएचसी वजीरगंज के स्वास्थ्य कर्मी एएनएम सीमा, एएनएम रेखा देवी, मिथिलेश विश्वकर्मा, शिवनाथ, बृजभूषण यादव ने वैक्सीनेशन में सहयोग किया। एएनएम ने बताया कि 150 चुनाव में डयुटी करने वाले शिक्षकों को बूस्टर डोज का टीका लगाया गया है। बीईओ हर्षित पाण्डेय, अवनीश पाण्डेय, आनन्द देव सिंह, राजन, प्रकाश श्रीवास्तव, जानू व बीआरसी कर्मी ब्लाक के  शिक्षकों ने वैक्सीनेशन कराया। बीईओ श्री पाण्डेय ने बताया कि शिक्षा क्षेत्र के सभी अध्यापकों को चुनाव के पहले बूस्टर डोज लगवा लेने का निर्देश दिया गया है। (रिपोर्ट - टीम नेक्स्ट मीडिया गोण्डा )

गया में नाराज छात्रों ने यार्ड में खड़ी बोगी में लगाई आग, श्रमजीवी एक्सप्रेस पर किया पथराव

Image
  बिहार में रेलवे भर्ती बोर्ड (आरआरबी) की नॉन टेक्निकल पॉपुलर कैटेगरी (एनटीपीसी) परीक्षा परिणाम में कथित धांधली के विरोध में आज तीसरे दिन भी अभ्यर्थियों का विरोध प्रदर्शन जारी है। डीडीयू रेल मंडल के गया जंक्शन पर बुधवार को गड़बड़ी का आरोप लगाते हुए अभ्यर्थियों ने जमकर बवाल काटा। इस दौरान छात्रों ने गया जंक्शन के करीमगंज यार्ड में खड़ी एमटी कोच में आग लगा दी। आग की चपेट में आने से एक कोच जलकर राख हो गया। आक्रोशित अभ्यर्थियों ने रेल ट्रैक जाम कर दिया। आंदोलन ने उग्र रूप धारण कर लिया है। अभ्यर्थियों के उग्र स्वरूप को देखते हुए आरपीएफ, जीआरपी और जिला पुलिस के अधिकारियों के नेतृत्व में जवान मुस्तैद हैं। कोच में लगी आग पर किसी प्रकार काबू पा लिया गया। अन्य दूसरे कोच आग की चपेट में आने से बच गए। जिला प्रशासन के अधिकारी आंदोलनकारियों को समझाने की कोशिश कर रहे हैं।  स्टेशन परिसर के चारों ओर कड़ी सुरक्षा करीब तीन से चार सौ की संख्या में आंदोलनकारी रेलवे ट्रैक पर आए हुए हैं। कुछ आंदोलनकारी स्टेशन के आसपास के क्षेत्रों में भी जमे हुए हैं। हालांकि अभी तक आंदोलनकारी स्टेशन प्लेटफार्म पर नही...

"राष्ट्रीय मतदाता दिवस" के अवसर पर "उत्तर प्रदेश आदर्श व्यापार मंडल" के बैनर तले व्यापारियों ने अनिवार्य मतदान की शपथ ली

Image
प्रदेश अध्यक्ष संजय गुप्ता ने व्यापारियों को अनिवार्य मतदान की शपथ दिलाई  लोकतंत्र में वोट का अधिकार सबसे बड़ा हथियार, अपनी समस्याओं के समाधान के लिए मताधिकार का अनिवार्य रूप से प्रयोग करें: संजय गुप्ता  वोट की चोट से अबकी चुनाव में व्यापारी अपनी समस्याओं पर करेंगे प्रहार: संजय गुप्ता  जो लोग मताधिकार का प्रयोग नहीं करते, उन्हें सरकार को कोसने का कोई अधिकार नहीं : संजय गुप्ता  "राष्ट्रीय मतदाता दिवस" के अवसर पर "उत्तर प्रदेश आदर्श व्यापार मंडल" के बैनर तले व्यापारियों ने इस विधानसभा चुनाव में अनिवार्य मतदान की शपथ ली ,संगठन के प्रदेश अध्यक्ष संजय गुप्ता ने व्यापारियों को अनिवार्य मतदान की शपथ दिलाई शपथ ग्रहण कार्यक्रम हजरतगंज स्थित साहू सिनेमा के पास आयोजित हुआ  इस अवसर पर बोलते हुए संगठन के प्रदेश अध्यक्ष संजय गुप्ता ने कहा लोकतंत्र में जनता के पास वोट का अधिकार सबसे बड़ा हथियार है मताधिकार के हथियार का प्रयोग अवश्य करना चाहिए उन्होंने कहा व्यापारियों को इस चुनाव में जाति धर्म  में ना बटते हुए व्यापारी बनकर वोट देना होगा तभी व्यापारियों की समस्याओं का समाध...

जौनपुर: नाना की तेरहवीं में जाना पड़ा महंगा, घर का ताला तोड़कर चोरों ने उड़ाया 15 लाख के आभूषण नकदी

Image
जौनपुर। रामपुर थाना क्षेत्र के मंगरा चौर गांव में बीती रात चोरों ने एक बंद घर के अंदर घुस कर 15 लाख रुपए की आभूषण समेत नगद चोरी कर फरार हो गए। चोरी की सूचना आसपास के लोगों ने मकान मालिक को दिया। सूचना पाकर सोमवार की अपराहन पहुंचे मकान मालिक ने 112 नंबर पुलिस को सूचित किया। मौके पर पहुंची पुलिस जांच पड़ताल कर वापस चली गई।         थाना क्षेत्र के मंगरा चौर गांव में जितेंद्र पाल एवं नरेंद्र पाल गांव से बाहर खेत में पक्का मकान बनाकर रहते हैं। दो दिन पूर्व अपने वृद्ध माता प्रेमा देवी को लेकर नाना की तेरहवीं में भदोही जनपद के मोड़ लाखा तिवारी गांव गए थे। घर पर कोई नहीं था, पूरी तरह ताला बंद किया गया था।        रविवार की रात चोरों ने सामने के दरवाजे का कुंडी तोड़कर अंदर घुस कर चार कमरों का ताला तोड़कर जितेंद्र पाल एवं नरेंद्र पाल की पत्नियों का रखा आभूषण सोने का कंगन, सिकड़ी, अंगूठी, करधन, मांग टीका, नथिया, पैजनी, मंगलसूत्र कुल लगभग 15 लाख रुपए का आभूषण और 20 हजार नगद चोरी कर फरार हो गए।         सोमवार की सुबह दरवाजा का कुंडी टूटा हुआ...

मौसम विभाग ने अगले एक सप्ताह तक भीषण ठंड की चेतावनी दिया

Image
मौसम विभाग ने अगले एक सप्ताह तक भीषण ठंड की चेतावनी जारी की है। प्रदेश के कई ज़िलों में 'सिवीयर कोल्ड डे' के आसार जताए गए है। मौसम विभाग के निदेशक जेपी गुप्ता के अनुसार प्रदेश भर में अगले 48 घंटों तक शीतलहर चल सकती है। साथ ही बारिश भी होगी इससे लखनऊ, बिजनौर, मुरादाबाद, अमरोहा, मेरठ, बुलंदशहर, आगरा, फिरोजाबाद, मैनपुरी, लखीमपुरखीरी, उन्नाव, रायबरेली, इटावा, औरैया, कानपुर देहात-नगर, झांसी, जालौन ललितपुर, हमीरपुर, महोबा, बाराबंकी, अयोध्या, सुलतानपुर, बहराइच, श्रावास्ती, बलरामपुर, गोंडा, सिद्धार्थनगर, बस्ती, संतकबीरनगर, महाराजगंज, कुशीनगर, गोरखपुर, देवरिया, अमेठी, हापुड़ आदि जिले भीषण ठंड की चपेट में आ सकते हैं !

मछली व्यवसाई की पिटाई कर बदमाशों ने रुपए लूटे

Image
   जौनपुर। नगर कोतवाली थाना क्षेत्र के कटघरा मोहल्ले में शनिवार की शाम चार-पांच की संख्या में बदमाशों ने मछली व्यवसायी की पिटाई कर उसके पास का 1.10 लाख रुपये लूट लिया। पुलिस का कहना है कि घटना लूट की नहीं, वाहन से टक्कर को लेकर मारपीट की है। एक आरोपित को हिरासत में लेकर पूछताछ की जा रही है।                 नखास (जोगियापुर) निवासी मछली के थोक व फुटकर कारोबारी प्रेमचंद्र निषाद का पुत्र विनोद निषाद निजी पिकअप से बदलापुर मछली की आपूर्ति करने गया था। लौटते समय करीब पांच बजे कटघरा में पेट्रोल पंप के पास पहुंचा तो सड़क किनारे दो दोपहिया वाहन लेकर खड़े चार नकाबपोश बदमाशों ने रोक लिया और वाहन से उतारकर विनोद की पिटाई करने लगे।       आरोप है कि बदमाशों ने विनोद निषाद के पास मौजूद एक लाख नौ हजार 850 रुपये लूटकर भाग गए। घायलावस्था में विनोद निषाद ने सरायपोख्ता पुलिस चौकी पर जाकर घटना की सूचना दी।        चौकी प्रभारी विक्रम लक्ष्मण सिंह सहयोगियों के साथ मौके पर पहुंचे। घटनास्थल के आसपास के लोगों से पूछताछ कर...

भाजपा ने जारी की प्रत्‍याशियों की चौथी सूची,अदिति सिंह, असीम अरूण, रामवीर उपाध्‍याय, नितिन अग्रवाल को मिली हरी झंडी

Image
लखनऊ। बीजेपी की केंद्रीय चुनाव समिति ने शुक्रवार की शाम को उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव में अपने प्रत्याशियों की चौथी सूची जारी कर दी है.       चौथी सूची में 85 प्रत्याशियों को टिकट दिया गया है, जिसमें कांग्रेस की बागी अदिति सिंह को रायबरेली सदर, पूर्व आईपीएस असीम अरुण को कन्नौज, बसपा के पूर्व मंत्री रामवीर उपाध्याय को सादाबाद और हरिओम यादव को सिरसागंज से टिकट दिया गया है.        इसके अलावा सपा छोड़कर बीजेपी में आये नितिन अग्रवाल को हरदोई से टिकट मिला है.     अब तक बीजेपी ने 195 प्रत्याशियों की घोषणा कर दी है। बीजेपी की चौथी सूची में 15 महिलाओं को भी टिकट दिया गया है.      इसके अलावा हाथरस समेत कई सीटों पर बीजेपी ने प्रत्याशियों के टिकट भी काटे हैं. इसके अलावा मौजूदा मंत्रियों का भी टिकट दिया गया है.     पार्टी ने एक बार फिर से ज्यादातर पुराने कार्यकर्ताओं पर ही भरोसा जताया है।

आरएम ने प्रबंधक को प्रशंसा पत्र देकर किया सम्मानित

Image
गोण्डा - प्रथमा यूपी ग्रामीण बैंक चौक शाखा के प्रबंधक सुधीर कुमार शुक्ल को क्षेत्रीय प्रबंधक अनुज कुमार मांगलिक ने कार्य में बेहतरीन प्रदर्शन के लिए प्रशंसा पत्र व उपहार देकर सम्मानित किया है। आरएम ने बताया कि अक्टूबर माह से एनपीए वसूली का लक्ष्य सभी मैनेजर को दिया गया था। उन्होंने बताया कि चौक ब्रांच के मैनेजर सुधीर शुक्ल ने टीम भावना के साथ समय से दिये गये लक्ष्य को पूरा किया है। इनके अलावा बालेशवरगंज शाखा के राघवेन्द्र सिंह, दर्जीकुंआं के चौधरी कृष्ण पाल, खोरहंसा के अर्जुन सिंह, अलावल देवरिया के आशीष चौरसिया गिर्द गोण्डा के घनश्याम उमरी के वीरेन्द्र प्रताप को भी उनके अच्छे कार्यों के लिए सम्मानित किया गया है। क्षेत्रीय प्रबंधक श्री मांगलिक ने सभी प्रबंधकों को खाताधारकों की समस्याओं पर तत्काल कार्यवाही का सख्त निर्देश दिया है। उन्होने कहा कि खाताधारकों की हर तरह से सेवा ही बैंक कर्मियों का उद्देश्य होना चाहिए

मुंबई मे 13 बच्चों के अपहरण और 9 की हत्या की आरोपी बहनों की फांसी उम्रकैद में बदली

Image
 Mumbai - दो दशक पुराने अपहरण और हत्या के मामले की दोषी रेणुका शिंदे और सीमा गावित की फांसी की सजा को बॉम्बे हाइकोर्ट ने उम्रकैद में बदल दिया है। करीब 8 साल से दोनों बहनों की दया याचिका पर कोई सुनवाई नहीं हुई थी जिसे आधार मानते हुए कोर्ट ने फांसी की सजा को उम्रकैद में बदल दिया है। क्या था मामला मामले में रेणुका शिंदे और सीमा गावित को 1990 से 1996 के बीच कोल्हापुर जिले और उसके आसपास के इलाके में 13 बच्चों का अपहरण करने और उनमें से 9 की हत्या करने के लिए दोषी ठहराया गया था। कथित तौर पर बच्चों के अपहरण और हत्या में दोनों की मां अंजनाबाई भी शामिल थी। हालांकि, मुकदमा शुरू होने से पहले ही साल 1997 में मां की मौत हो गई थी। बच्चों की मां भी हत्याओं में थी शामिल कथित तौर पर वर्षों से दोनों बहनें अपनी मां के साथ मिलकर मासूम बच्चों की किडनैपिंग कर उनसे अपराध करवाती थीं और मकसद पूरा हो जाने पर उनकी बेरहमी से हत्या कर देती थीं। पकड़े जाने तक तीनों महिलाएं 13 बच्चों की किडनैपिंग और 9 बच्चों की हत्या को अंजाम दे चुकी थी। मां अंजनीबाई गावित की पकड़े जाने के एक साल बाद ही मौत हो गई थी, जबकि दोनों ब...

पिकअप की टक्कर से गंभीर रूप से घायल सिपाही को एसआरएन मे कराया गया भर्ती, इलाज के दौरान मौत

Image
प्रयागराज मे पिकअप की टक्कर से घायल सिपाही की अस्पताल में इलाज के दौरान मौत हो गई। मिली जानकारी के अनुसार सराय इनायत थाना क्षेत्र में सोमवार की सुबह पिकअप वाहन की टक्‍कर से एक सिपाही गंभीर रूप से जख्‍मी हो गए। पुलिस की मदद से घायल सिपाही को स्‍वरूपरानी नेहरू अस्‍पताल मे भर्ती कराया गया। अस्पताल मे इलाज के दौरान सिपाही की मौत हो गई। मृतक सिपाही सहसों पुलिस चौकी में तैनात था। सराय इनायत थाना क्षेत्र के सहसों चौराहे के समीप फूलपुर-प्रयागराज मार्ग पर सोमवार की सुबह लगभग सात बजे सहसों चौकी में तैनात सिपाही को तेज गति पिकअप ने जोरदार टक्कर मार दी। इससे वह गंभीर रूप से घायल हो गए। मौके पर पहुंचे पुलिसकर्मियों ने इलाज के लिए प्रयागराज के एसआरएन अस्‍पताल में भर्ती कराया। सोमवार की सुबह सिपाही मुनील चौबे गश्त पर थे। इसी दौरान फूलपुर की तरफ से प्रयागराज जा रही तेज रफ्तार पिकअप वाहन ने मुनील को टक्कर मार दी। वह गंभीर रूप से घायल हो गए। मौके पर पहुंचे सहसों चौकी के सिपाही एवं पीआरबी के सिपाहियों ने तत्काल इलाज के लिए एसआरएन ले गए। जहां पर इलाज के दौरान सिपाही की मौत हो गई। मुनील कुमार चौबे की मौत स...

आईआईटी प्रो.मणींद्र अग्रवाल का दावा: यूपी में 19 जनवरी को पीक पर होगा कोरोना, जल्द मिलेगी मुक्ति

Image
  अधिकतर प्रदेशों में संक्रमण की तीसरी लहर का पीक जल्द आ जाएगा। इसके बाद लगातार संक्रमण का खतरा कम होगा और पॉजिटिव केसों की संख्या में कमी आएगी। यह रिपोर्ट आईआईटी कानपुर के वरिष्ठ वैज्ञानिक प्रो. मणींद्र अग्रवाल ने अपने गणितीय मॉडल सूत्र की स्टडी के आधार पर पेश की है। कोरोना संक्रमण की चपेट में चल रहे उत्तर प्रदेश में जल्द ही पीक आने वाला है। आईआईटी कानपुर के प्रो. मणींद्र अग्रवाल के गणितीय सूत्र मॉडल की माने तो उतर प्रदेश में 19 जनवरी को पीक आ जाएगा। तब रोजाना 40 से 50 हजार तक केस आएंगे। लेकिन संक्रमण हल्का होने की वजह से 1 फीसदी ही अस्पताल में भर्ती हुए हैं। अगले कुछ दिनों में अधिकतर प्रदेशों में संक्रमण की तीसरी लहर का पीक आ जाएगा। इसके बाद लगातार संक्रमण का खतरा कम होगा और पॉजिटिव केसों की संख्या में कमी आएगी। यह रिपोर्ट आईआईटी कानपुर के वरिष्ठ वैज्ञानिक प्रो. मणींद्र अग्रवाल ने अपने गणितीय मॉडल सूत्र की स्टडी के आधार पर पेश की है। प्रो. अग्रवाल ने बताया कि संक्रमण में बहुत अधिक दिक्कत न होने से मरीजों की संख्या में कमी आई है। कोरोना संक्रमण की तीसरी लहर अब पीक की ओर बढ़ रही है...

चुनाव से पहले आरएसएस की मुस्लिम शाखा ने जारी की अपील

Image
 भाजपा शासन में मुसलमान 'सबसे सुरक्षित और खुश' हैं, जबकि कांग्रेस, समाजवादी पार्टी और बहुजन समाज पार्टी उन्हें केवल 'वोट बैंक' मानती हैं राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ (RSS) की मुस्लिम शाखा मुस्लिम राष्ट्रीय मंच (MRM) ने पांच राज्यों में होने जा रहे विधानसभा चुनावों में अल्पसंख्यक समुदाय से भाजपा को वोट देने की शुक्रवार को अपील करते हुए कहा कि भाजपा शासन में मुसलमान 'सबसे सुरक्षित और खुश' हैं, जबकि कांग्रेस, समाजवादी पार्टी और बहुजन समाज पार्टी उन्हें केवल 'वोट बैंक' मानती हैं। एमआरएम ने समुदाय के कल्याण के लिए केंद्र और राज्यों में भाजपा सरकारों द्वारा लागू की गई विभिन्न योजनाओं का जिक्र किया और कहा कि पार्टी देश में मुसलमानों की 'सबसे बड़ी शुभचिंतक' है। संगठन के राष्ट्रीय संयोजक शाहिद सईद ने बताया कि एमआरएम का 'निवेदन पत्र' पर्चे के रूप में प्रकाशित हुआ है और इसे चुनाव वाले राज्यों में वितरित करने के लिए यहां एक बैठक में (इसे) जारी किया गया, जिसकी अध्यक्षता इसके (MRM के) संस्थापक और मुख्य संरक्षक इंद्रेश कुमार ने की। उन्होंने कहा कि उत्तर प्रद...

तंबाकू व्यापारी के घर पर सेंट्रल जीएसटी टीम का छापा

Image
  शाहाबाद (हरदोई) : नगर के बरूआ बाजार में तंबाकू व्यापारी के घर, आफिस व फैक्ट्री पर गुरुवार की सुबह सेंट्रल की जीएसटी टीम ने छापा मारा। छापे से क्षेत्र में हड़कंप मच गया। टीम के सदस्यों ने कई घंटों तक छापेमारी कर कंप्यूटर सहित कई अभिलेख कब्जे में लिए हैं। पाली गोदाम पर पहुंचकर भी जांच पड़ताल की। क्या मिला और क्या कार्रवाई की, यह टीम के सदस्यों ने नहीं बताया। शाहाबाद के मुहल्ला बरुआ बाजार में नूर मोहम्मद उर्फ नूरी ने तीन दशक पहले अपने आवास में ही बंगाली तंबाकू बनाने का कार्य शुरू किया था। उसके बाद नगर के माहीबाग, घंटाघर, पाली तिराहा समेत दर्जन से अधिक गोदामों पर बंगाली तंबाकू बनाने का काम शुरू कराया। उनकी तंबाकू प्रदेश के अलावा लखीमपुर, सीतापुर, गोरखपुर, मऊ, आजमगढ़ और उत्तराखंड के टनकपुर समेत कई जिलों में आपूर्ति होती है। नूर मोहम्मद के निधन के बाद उनका कारोबार उनके पुत्र शान मोहम्मद, इरफान और इमरान संभाल रहे हैं। गुरुवार की सुबह उनके ही घर और कारखाना पर जीएसटी अधिकारियों की टीम ने छापामारा। टीम ने कारखाना बंद कर अभिलेखों और तथ्यों का परीक्षण करने में जुटी गई। कानपुर से टीम सेंट्रल जी...

UP Election:वर्चुअल रैली के नाम पर जुटाई भारी भीड़, 2500 सपा नेताओं पर FIR दर्ज

Image
  कोरोना के बढ़ते मामलों के बीच चुनाव आयोग द्वारा रैलियों पर रोक लगाई गई है. ये पाबंदी 15 जनवरी तक जारी रहने वाली है. लेकिन आज सपा लखनऊ कार्यलय के बाहर लोगों का भारी हुजूम देखने को मिला. सपा ने इसे नाम जरूर वर्चुअल रैली का दिया लेकिन वहां पर सोशल डिस्टेंसिंग की धज्जियां उड़ाई गईं और किसी भी कोरोना प्रोटोकॉल का पालन नहीं हुआ. अब सपा के खिलाफ FIR दर्ज की गई है. कुल 2500 कार्यकर्ताओं के खिलाफ मुकदमा दर्ज हुआ है. जानकारी दी गई है कि CrPC की धारा 144 के तहत सपा के खिलाफ ये एक्शऩ लिया गया है. पुलिस कमिश्नर डीके ठाकुर ने कहा ढाई हजार समाजवादी पार्टी के नेताओं के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया गया है जिसमें 269 270 144 महामारी एक्ट के तहत मुकदमा दर्ज किया गया है. पुलिस के द्वारा पहले वीडियोग्राफी कराई गई जिसके बाद उन को चिन्हित किया गया है और फिर मुकदमा दर्ज किया गया.  अभी तक समाजवादी पार्टी की तरफ से इस विवाद पर कोई सफाई पेश नहीं की गई है लेकिन बीजेपी ने इसे बड़ा मुद्दा बना लिया है. बीजेपी प्रवक्ता गौरव भाटिया ने जोर देकर कहा है कि सपा ने कोरोना काल में चुनाव आयोग के नियमों का मखौल उड़ाया है...

लखनऊ के जनेश्वर मिश्र पार्क में बिना अनुमति निजी चैनल के कार्यक्रम में अखिलेश यादव पहुंचे, अज्ञात पर मुकदमा

Image
  जनेश्वर मिश्र पार्क में निजी चैनल की ओर से आयोजित कार्यक्रम में बुधवार शाम पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव का कार्यक्रम प्रस्तावित था,कार्यक्रम की अनुमति नहीं होने की वजह से लखनऊ विकास प्राधिकरण की सूचना पर पुलिस वहां पहुँची, इसी बीच अखिलेश यादव अपने समर्थकों के साथ वहां पहुंच गए, पुलिस ने उन्हें नियम का हवाला देते हुए रोकने की कोशिश की, वहीं, पूर्व मुख्यमंत्री ने कार्यक्रम का हवाला दिया और भीतर दाखिल हो गए...इस दौरान एलडीए के अधिकारी भी मौजूद रहे और उन्होंने भी पूर्व मुख्यमंत्री व उनके समर्थकों को पार्क के भीतर जाने के लिए रोका, लेकिन भीड़ ज्यादा होने के कारण वह कुछ न कर सके,काफी देर तक हंगामा चलता रहा और अखिलेश कार्यक्रम समाप्त होने के बाद वापस लौट गए.... इसके बाद बुधवार देर रात गोमतीनगर विस्तार पुलिस ने एलडीए के अधिशासी अभियंता की तहरीर पर अज्ञात लोगों के खिलाफ कोविड प्रोटोकाल के उल्लंघन की एफआइआर दर्ज की है, पुलिस के कहना है कि वीडियोग्राफी कराई गई है। आगे की कार्यवाही की जा रही है...

नाबालिग के साथ दुष्‍कर्म के मामले में आरोपी को दस साल की सजा व 50 हजार का अर्थदण्‍ड

Image
             गाजीपुर। विशेष न्यायाधीश पाक्सो प्रथम विष्णुचंद्र वैश्य की अदालत ने बुधवार को नाबालिक के साथ दुष्कर्म के मामले में आरोपी मोहम्मद परवेज उर्फ विक्की निवासी  राईनी कालोनी मिश्रवलिया थाना कोतवाली को 10 साल की कड़ी कैद के साथ 50 हजार रुपये के अर्थदंड से दंडित किया है और साथ ही अर्थदंड की धनराशि से आधी धनराशि पीड़िता को देने का आदेश हुआ है।        अभियोजन के अनुसार कोतवाली थाना के राईनी कॉलोनी मिश्रवलिया की एक महिला ने थाने में तहरीर दिया कि मेरी नाबालिक लड़की हमारे साथ घर पर रहती हैं 9 मार्च 2019 को शाम से ग़ायब थी काफी खोजबीन किया पता नहीं चला बाद में जानकारी हुई कि पड़ोस का ही परवेज उर्फ विक्की मेरी लड़की को बहलाफुसला करके भगा ले गया वादनी कि सूचना पर थाना कोतवाली में आरोपी के विरुद्ध मुकदमा दर्ज हुआ और पुलिस हरकत में आई और विवेचना के दौरान उसकी नाबालिक पीड़िता को बरामद किया और न्यायालय में पेश किया जहां पर पीड़िता अपनी आप बीती बताई।      पीड़िता के बयान के आधार पर विवेचक ने दुष्कर्म का मामला पाते हुए आरोपी के व...

साइबर अपराधियों ने पूजा सिंह के बैंक खाते से उड़ा दिए नौ हजार रुपये

Image
 जौनपुर बरसठी थाना क्षेत्र के टकटैया गांव की एक महिला के बैंक खाते से साइबर अपराधियों ने नौ हजार रुपये उड़ा दिए। उक्त गांव की पूजा सिंह का भारतीय स्टेट बैंक आफ इंडिया की बरसठी शाखा में बचत खाता है। उसके खाते में नौ हजार रुपये जमा थे। महिला के मोबाइल फोन पर रविवार को अपरिचित नंबर से किसी की काल आई। उसने पूजा सिंह से कहा कि आपके एटीएम कार्ड की वैधता अवधि खत्म हो गई है। एटीएम सेवा चालू रखने के लिए आपके नंबर पर एक ओटीपी आएगी। उसे बताना होगा। झांसें में आ गईं पूजा सिंह ने ओटीपी नंबर बता दिया। इसके तुरंत बाद महिला के खाते से नौ हजार रुपये गायब हो गए। सोमवार को वह बैंक में पैसा निकलने गईं तो खाता से रुपये गायब होने का पता चला। बैंक कर्मियों ने छानबीन कर बताया कि नौ हजार रुपये की खरीदारी हुई है। महिला ने मंगलवार को थाने पर पहुंचकर तहरीर देकर न्याय की गुहार लगाई।

चंडीगढ़ में उलटफेर, बीजेपी नेता बनीं मेयर, जमकर हंगामा-AAP के पार्षदों का धरना

Image
केंद्र शासित प्रदेश चंडीगढ़ में बड़ा उलटफेर करते हुए बीजेपी ने मेयर के पद पर कब्जा कर लिया है. बीजेपी की सरबजीत कौर चंडीगढ़ की मेयर बन गई हैं. निकाय चुनावों में सबसे बड़ी पार्टी बनकर उभरने वाली AAP ने मेयर चुनाव में धांधली का आरोप लगाया है. चुनाव के बाद मेयर की कुर्सी के पीछे ही आम आदमी पार्टी के सभी पार्षद धरने पर बैठ गए हैं. डीसी विनय प्रताप सिंह को भी मौके पर रोक लिया गया है. नगर निगम के अंदर मार्शल बुलाए गए हैं, धक्का-मुक्की जारी है.  AAP की पार्षद भी मेयर के बगल की कुर्सी पर बैठ गई हैं.  बता दें कि चंडीगढ़ निकाय चुनाव के दौरान बीजेपी ने 12 सीटें जीती थीं. जबकि AAP के खाते में 14 सीटें आई थीं. कांग्रेस से निकाले जाने के बाद देवेंद्र सिंह बबला अपनी नवनिर्वाचित पार्षद पत्नी हरप्रीत कौर बबला के साथ भाजपा में शामिल हो चुके हैं, जबकि बीजेपी की सांसद किरण खेर को भी एक वोट डालने का अधिकार है. इस तरह से बीजेपी के पास 14 वोट हो गए थे.  *किसी को नहीं मिला था बहुमत* चंडीगढ़ नगर निगम में 35 सीटें हैं. निकाय चुनाव 24 दिसंबर को हुए थे जिसमें कोई भी दल बहुमत का आंकड़ा पार नहीं कर पा...

यूपी सरकार ने शहरी विद्युत उपभोक्ताओं को दी बड़ी राहत, बिजली दरों में कमी का बड़ा एलान

Image
लखनऊ। यूपी सरकार ने किसानों को बिजली के बिल में बड़ी राहत देने के बाद अब अन्य बिजली उपभोक्ताओं के चेहरे पर भी मुस्कान ला दी है।        विधानसभा चुनाव से पहले योगी आदित्यनाथ सरकार ने किसानों के साथ अन्य बिजली उपभोक्ताओं को भी बड़ा उपहार दे दिया है।      प्रदेश के ऊर्जा मंत्री श्रीकांत शर्मा ने शुक्रवार को ट्वीट कर बिजली दरों में कमी का बड़ा एलान किया। इसके तहत शहरी मीटर्ड कनेक्शन में बिजली दर छह रुपए प्रति यूनिट से घटाकर तीन रुपए प्रति यूनिट किया है। इसके साथ फिक्स चार्ज 130 रुपए प्रति हॉर्स पावर से घटकर 65 रुपए प्रति हॉर्स पावर किया गया है। एनर्जी एफिशिएंट पंप में दर 1.65 रुपए प्रति यूनिट से घटकर 83 पैसे प्रति यूनिट तथा फिक्स चार्ज 70 रुपए प्रति हॉर्स पावर की जगह 35 रुपए प्रति हॉर्स पावर होगी। श्रीकांत शर्मा ने बताया कि निजी नलकूप के नये बिलों में ग्रामीण मीटर्ड कनेक्शन में बिजली दर 2 रुपए प्रति यूनिट से घटकर एक रुपए यूनिट व फिक्स चार्ज 70 रुपए प्रति हॉर्स पावर से घटकर 35 रुपए प्रति हॉर्स पावर होगा। अनमीटर्ड कनेक्शन में फिक्स चार्ज 170 रुपए प्रति हॉर्स...

शिक्षकों ने दी सांसद को जन्म दिन की बधाई

Image
गोण्डा : उत्तर प्रदेशीय प्राथमिक शिक्षक संघ का एक प्रतिनिधि मंडल ब्लाक अध्यक्ष अवनीश पाण्डेय की अगुवाई में शनिवार को लोक सभा कैसरगंज के सांसद व राष्ट्रीय कुश्ती संघ के अध्यक्ष और एशिया कुश्ती संघ के उपाध्यक्ष बृजभूषण शरण सिंह से उनके आवास बिसनोहरपुर जाकर उन्हें जन्म दिन की बधाई दी। शिक्षकों के प्रतिनिधि मंडल ने सांसद से शिक्षकों की समस्याओं और शिक्षकों सहित सभी कर्मचारियों की पुरानी पेंशन पुन:बहाल करने करवाने के लिए अपनी बात रखी। शिक्षकों ने पुरानी पेंशन के बिना कर्मचारियों को होने वाली समस्याओं पर विस्तार से चर्चा की। प्रतिनिधि मंडल में संगठन के संरक्षण प्रमोद कुमार सिंह, मन्त्री आनन्द देव सिंह, राजन द्विवेदी, बीएन सिंह, प्रकाश श्रीवास्तव, प्रदीप शुक्ला, अवनीश द्विवेदी रहे।

15 वर्ष तक के विद्यार्थियों का हुआ वैक्सीनेशन

Image
गोण्डा :  झंझरी के सीएचसी काजीदेवर के अंतर्गत ताज इण्टर कालेज में गुरुवार को 15 से 18 वर्ष तक के विद्यार्थियों का वैक्सीनेशन किया गया। एएनएम चन्द्र किरन सिंह ने बताया कि कालेज में 141 विद्यार्थियों को कोरोना वैक्सीन का टीका लगाया गया है। आशा समासुलताना, आंगनवाड़ी कार्यकत्तरी नुजहत जमील, प्रधान प्रतिनिधि मोहम्मद ताज, प्रबंधक अजीजुर्रहमान, कायम अली, साबिरा, आयशा बेगम, रोशन जहां रहीं।

UP में ब्राह्मणों हालात मुस्लिम मतदाताओं जैसे हो गई , जाएं तो कहां जाएं

Image
  उत्तर प्रदेश के ब्राह्मण मतदाता भाजपा आरएसएस से खासे नाखुश हैं। इसकी कुछ ठोस वजहें हैं। 1 ब्राह्मण वर्ग का मुख्य काम नौकरी और ठेकेदारी है। इस सरकार में नौकरियां गायब हैं। जो भी सरकारी वैकेंसी आई, वहां बेईमानी से नियुक्तियां हुई और आम, गैर राजनीतिक ब्राह्मणों के बच्चे नौकरी का मुंह ताकते रह गए। ब्राह्मण वर्ग जिस लेवल की ठेकेदारी करता है, वह अब कम्पनियों को दिया जा रहा है और उसकी कमाई बन्द है। 2 भाजपा ने टेनी जैसे लम्पट अपराधी ब्राह्मणों को प्रमोट किया। इससे उनकी शालीन छवि खराब हुई। साथ ही अगर किसी जाति में कोई गुंडा विकसित होता है तो सबसे पहले वह अपने पट्टीदार की लड़की से छेड़छाड़ करता है, उसकी सम्पत्ति कब्जिया लेता है। भाजपा द्वारा गुंडों को ब्राह्मण नेता के रूप में विकसित करने का नुकसान ब्राह्मणों को उठाना पड़ रहा है। 3 पहले उत्तर प्रदेश में मुरली मनोहर जोशी, अटल बिहारी वाजपेयी, कलराज मिश्र, केसरी नाथ त्रिपाठी जैसे बड़े ब्राह्मण नेता भाजपा में थे जो ब्राह्मण हितों की रक्षा के लिए सरकार से लेकर कोर्ट तक जी जान लगा देते थे। ओबीसी को त्रिस्तरीय आरक्षण न मिलने पाए, उसकी पूरी लड़ाई कोर्ट म...

प्रयागराज के नए वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक अजय कुमार

Image
  प्रयागराज के नए वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक अजय कुमार 2011 बैच के आईपीएस उत्तर प्रदेश के कुछ आईपीएस अफसरों की गिनती हमेशा अलग होती है। उनमें से ही एक मेहनती तेज़ तर्रार और ईमानदार आईपीएस अफ़सरों में शुमार किये जाने वाले आईपीएस अजय कुमार पांडे हैं। मूलत: अयोध्या के निकटवर्ती ज़िला बस्ती के एक छोटे से गाँव देवापार में जन्मे, पले-बढ़े और पढ़े अजय कुमार अपने किसान पिता श्री वंश बहादुर पाण्डेय की पाँचवीं संतान हैं।

प्रमुख राजनीतिक दलों के घोषणा पत्रो में प्रदेश के व्यापारियों की मांगों को शामिल कराने हेतु मांग पत्र

Image
ई-कॉमर्स :- 1. प्रदेश में ई "कॉमर्स नीति" बनाई जाए  विदेशी ई-कॉमर्स कंपनियों द्वारा देश के नियम कानूनों का उल्लंघन करते हुए विभिन्न प्रकार के छदम तरीके अपनाते हुए किए जा रहे व्यापार पर अंकुश लगाने हेतु तथा उन्हें नियम कानूनों का अनिवार्य रूप से पालन  कराने हेतु प्रदेश में "ई कॉमर्स नीति" बनाई जाए( ई-कॉमर्स नीति निर्मात्री समिति में प्रमुख व्यापारी संगठनों के व्यापारी प्रतिनिधि अनिवार्य रूप से शामिल किए जाएं) 2. प्रदेश सरकार द्वारा प्रदेश के व्यापारियों के व्यापार को ई-कॉमर्स के माध्यम से बढ़ाने हेतु राज्य स्तर पर सरकार द्वारा स्वयं अथवा पीपीपी मॉडल पर व्यापारियों के सहयोग से पूर्ण रूप से स्वदेशी "ई-कॉमर्स पोर्टल" तैयार किया जाए जिसमें प्रदेश के व्यापारियों को निशुल्क व्यापार करने की सुविधा हो ( यह पोर्टल व्यापारियों को केवल मार्केटप्लेस उपलब्ध कराने के मॉडल पर आधारित हो, पोर्टल द्वारा स्वयं बिक्री न की जाए) पोर्टल के प्रचार प्रसार के लिए सरकार अपने बजट में प्रावधान करें  व्यापारी नीति आयोग:-  3.प्रदेश में व्यापारियों के व्यापार को बढ़ाने हेतु "व्यापार...

CM योगी को टक्कर देने के लिए अखिलेश भी चुनावी मैदान में उतरने को तैयार

Image
मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ द्वारा चुनाव लड़ने की घोषणा करने के बाद सपा अध्यक्ष अखिलेश यादव ने भी चुनावी मैदान में उतरने का एलान किया है। उन्होंने कहा कि हमने बड़े-बड़े चुनाव लड़े हैं। इस बार किस सीट पर चुनाव लडूंगा यह हमारे लोग और पार्टी तय करेगी। इसके पहले अखिलेश यादव ने चुनाव लड़ने से इनकार कर दिया था पर माना जा रहा है कि योगी के एलान के बाद ही उन्होंने भी चुनाव लड़ने का मन बनाया है। वह अभी आजमगढ़ से लोकसभा सांसद हैं। जब मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने विधानसभा चुनाव लड़ने का एलान किया है क्या आप भी लड़ेंगे? तो इस पर अखिलेश यादव ने कहा कि हमने बड़े-बड़े चुनाव लड़े हैं। हमारे लोग और पार्टी तय करेगी मैं इस बार किस सीट पर चुनाव लडूंगा। जिस क्षेत्र के लोग बुलाएंगे, मैं वहां से चुनाव लड़ जाऊंगा। मुख्यमंत्री योगी के बारे में कयास लगाए जा रहे हैं कि वह अयोध्या, मथुरा या फिर गोरखपुर से चुनाव लड़ेंगे। इस पर उन्होंने कहा कि इसका निर्णय पार्टी नेतृत्व करेगा। सरकार बनने पर संस्कृत व समाज के विकास के लिए तत्पर रहेगी सपा इसके पहले, अखिलेश यादव ने एलान किया कि सपा की सरकार बनने पर संस्कृत विद्यालयों ...

अगले महीने पूरी होगी एस-400 की पहली रेजीमेंट की तैनाती

Image
भारतीय वायुसेना द्वारा एस-400 ट्राइम्फ मिसाइल रक्षा प्रणालियों की पंजाब में एक एयरबेस पर तैनाती फरवरी तक पूरी होने की संभावना है. सैन्य अधिकारियों ने शनिवार को यह जानकारी दी. उन्होंने बताया कि मिसाइल प्रणाली की तैनाती की प्रक्रिया शुरू हो गई है और तैनाती पूरी होने में और छह हफ्ते का वक्त लगेगा. रूस से भारत एस-400 वायु रक्षा मिसाइल प्रणाली की कुल पांच इकाई प्राप्त करेगा. रक्षा विशेषज्ञों के मुताबिक, S-400 मिसाइल के आने से भारतीय सेना मजबूत होगी और इसके आने से पाक और चीन की चिन्ताएं बढ़ जाएगी क्योंकि S-400 मिसाइल की मारक क्षमता 400 किलोमीटर है और कहा कि पाक के जितने भी एअरफिल्ड है इस रेंज के अन्दर है.  उन्होंने कहा कि पाक S-400 मिसाइल के आने से बैकुफुट पर चला जाएगा और हमारी सेना इस मिसाइल के माध्यम से पाक के एअरबेस का आसानी से सफाया कर सकते हैं.

7 जनवरी को सिनेमाघरों में नहीं रिलीज होगी 'RRR', कोरोना बना कारण

Image
  'बाहुबली' निर्देशक एसएस राजामौली  में बनी,आलिया भट्ट, अजय देवगन, जूनियर एनटीआर और राम चरण की अपकमिंग मेगा बजट फिल्म 'आरआरआर' (RRR) की रिलीज टल गई है। 7 जनवरी को सिनेमाघरों में रिलीज होने वाली इस फिल्म को देखने के लिए अब दर्शकों को इंतजार करना पड़ेगा। हालांकि अभी तक नई रिलीज डेट का एलान नहीं किया गया है। बता दें कि इससे पहले भी फिल्म की रिलीज डेट कई बार टल चुकी है।  इस बात की जानकारी 'आरआरआर' के ऑफिशल एकाउंट पर दी गई है। 'आरआरआर' के ऑफिशियल ट्वीट में फिल्म टालने की वजह कोरोना को बताया गया है। 'आरआरआर' के ट्विटर में लिखा है -  'सभी पार्टियों के हितों को ध्यान में रखते हुए हमें अपनी फिल्म की रिलीज को टालना पड़ रहा है। हमारा फैन्स और सभी दर्शकों का उनके प्यार के लिए आभार। फिल्म निर्माताओं ने भारत में ओमीक्रोन वैरिएंट के बढ़ते केस की वजह से फिल्म को नहीं रिलीज करने का फैसला किया है। रिपोर्ट के अनुसार, दिल्ली के सिनेमाघर बंद हैं, वहीं महाराष्ट्र भी केवल 50 फीसदी ऑक्यूपेंसी पर चल रहा है। वहीं देश के कई राज्यों में कर्फ्यू लागू है। इन बाधाओं के कार...