शिक्षकों ने दी सांसद को जन्म दिन की बधाई
गोण्डा : उत्तर प्रदेशीय प्राथमिक शिक्षक संघ का एक प्रतिनिधि मंडल ब्लाक अध्यक्ष अवनीश पाण्डेय की अगुवाई में शनिवार को लोक सभा कैसरगंज के सांसद व राष्ट्रीय कुश्ती संघ के अध्यक्ष और एशिया कुश्ती संघ के उपाध्यक्ष बृजभूषण शरण सिंह से उनके आवास बिसनोहरपुर जाकर उन्हें जन्म दिन की बधाई दी। शिक्षकों के प्रतिनिधि मंडल ने सांसद से शिक्षकों की समस्याओं और शिक्षकों सहित सभी कर्मचारियों की पुरानी पेंशन पुन:बहाल करने करवाने के लिए अपनी बात रखी। शिक्षकों ने पुरानी पेंशन के बिना कर्मचारियों को होने वाली समस्याओं पर विस्तार से चर्चा की। प्रतिनिधि मंडल में संगठन के संरक्षण प्रमोद कुमार सिंह, मन्त्री आनन्द देव सिंह, राजन द्विवेदी, बीएन सिंह, प्रकाश श्रीवास्तव, प्रदीप शुक्ला, अवनीश द्विवेदी रहे।
Comments
Post a Comment