लखनऊ के जनेश्वर मिश्र पार्क में बिना अनुमति निजी चैनल के कार्यक्रम में अखिलेश यादव पहुंचे, अज्ञात पर मुकदमा

 


जनेश्वर मिश्र पार्क में निजी चैनल की ओर से आयोजित कार्यक्रम में बुधवार शाम पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव का कार्यक्रम प्रस्तावित था,कार्यक्रम की अनुमति नहीं होने की वजह से लखनऊ विकास प्राधिकरण की सूचना पर पुलिस वहां पहुँची, इसी बीच अखिलेश यादव अपने समर्थकों के साथ वहां पहुंच गए, पुलिस ने उन्हें नियम का हवाला देते हुए रोकने की कोशिश की, वहीं, पूर्व मुख्यमंत्री ने कार्यक्रम का हवाला दिया और भीतर दाखिल हो गए...इस दौरान एलडीए के अधिकारी भी मौजूद रहे और उन्होंने भी पूर्व मुख्यमंत्री व उनके समर्थकों को पार्क के भीतर जाने के लिए रोका, लेकिन भीड़ ज्यादा होने के कारण वह कुछ न कर सके,काफी देर तक हंगामा चलता रहा और अखिलेश कार्यक्रम समाप्त होने के बाद वापस लौट गए....

इसके बाद बुधवार देर रात गोमतीनगर विस्तार पुलिस ने एलडीए के अधिशासी अभियंता की तहरीर पर अज्ञात लोगों के खिलाफ कोविड प्रोटोकाल के उल्लंघन की एफआइआर दर्ज की है, पुलिस के कहना है कि वीडियोग्राफी कराई गई है। आगे की कार्यवाही की जा रही है...

Comments

Popular posts from this blog

निशुल्क चिकित्सा शिविर का आयोजन

समाज कल्याण में युवा शक्ति सबसे आगे

निपुण आकलन के लिए विद्यालय पहुंचे डीएलएड प्रशिक्षु