साइबर अपराधियों ने पूजा सिंह के बैंक खाते से उड़ा दिए नौ हजार रुपये
जौनपुर बरसठी थाना क्षेत्र के टकटैया गांव की एक महिला के बैंक खाते से साइबर अपराधियों ने नौ हजार रुपये उड़ा दिए। उक्त गांव की पूजा सिंह का भारतीय स्टेट बैंक आफ इंडिया की बरसठी शाखा में बचत खाता है। उसके खाते में नौ हजार रुपये जमा थे। महिला के मोबाइल फोन पर रविवार को अपरिचित नंबर से किसी की काल आई। उसने पूजा सिंह से कहा कि आपके एटीएम कार्ड की वैधता अवधि खत्म हो गई है। एटीएम सेवा चालू रखने के लिए आपके नंबर पर एक ओटीपी आएगी। उसे बताना होगा। झांसें में आ गईं पूजा सिंह ने ओटीपी नंबर बता दिया। इसके तुरंत बाद महिला के खाते से नौ हजार रुपये गायब हो गए। सोमवार को वह बैंक में पैसा निकलने गईं तो खाता से रुपये गायब होने का पता चला। बैंक कर्मियों ने छानबीन कर बताया कि नौ हजार रुपये की खरीदारी हुई है। महिला ने मंगलवार को थाने पर पहुंचकर तहरीर देकर न्याय की गुहार लगाई।
Comments
Post a Comment