आरएम ने प्रबंधक को प्रशंसा पत्र देकर किया सम्मानित
गोण्डा - प्रथमा यूपी ग्रामीण बैंक चौक शाखा के प्रबंधक सुधीर कुमार शुक्ल को क्षेत्रीय प्रबंधक अनुज कुमार मांगलिक ने कार्य में बेहतरीन प्रदर्शन के लिए प्रशंसा पत्र व उपहार देकर सम्मानित किया है। आरएम ने बताया कि अक्टूबर माह से एनपीए वसूली का लक्ष्य सभी मैनेजर को दिया गया था। उन्होंने बताया कि चौक ब्रांच के मैनेजर सुधीर शुक्ल ने टीम भावना के साथ समय से दिये गये लक्ष्य को पूरा किया है। इनके अलावा बालेशवरगंज शाखा के राघवेन्द्र सिंह, दर्जीकुंआं के चौधरी कृष्ण पाल, खोरहंसा के अर्जुन सिंह, अलावल देवरिया के आशीष चौरसिया गिर्द गोण्डा के घनश्याम उमरी के वीरेन्द्र प्रताप को भी उनके अच्छे कार्यों के लिए सम्मानित किया गया है। क्षेत्रीय प्रबंधक श्री मांगलिक ने सभी प्रबंधकों को खाताधारकों की समस्याओं पर तत्काल कार्यवाही का सख्त निर्देश दिया है। उन्होने कहा कि खाताधारकों की हर तरह से सेवा ही बैंक कर्मियों का उद्देश्य होना चाहिए
Comments
Post a Comment