15 वर्ष तक के विद्यार्थियों का हुआ वैक्सीनेशन

गोण्डा :  झंझरी के सीएचसी काजीदेवर के अंतर्गत ताज इण्टर कालेज में गुरुवार को 15 से 18 वर्ष तक के विद्यार्थियों का वैक्सीनेशन किया गया। एएनएम चन्द्र किरन सिंह ने बताया कि कालेज में 141 विद्यार्थियों को कोरोना वैक्सीन का टीका लगाया गया है। आशा समासुलताना, आंगनवाड़ी कार्यकत्तरी नुजहत जमील, प्रधान प्रतिनिधि मोहम्मद ताज, प्रबंधक अजीजुर्रहमान, कायम अली, साबिरा, आयशा बेगम, रोशन जहां रहीं।

Comments

Popular posts from this blog

निशुल्क चिकित्सा शिविर का आयोजन

समाज कल्याण में युवा शक्ति सबसे आगे

निपुण आकलन के लिए विद्यालय पहुंचे डीएलएड प्रशिक्षु