बीआरसी पर लगा बूस्टर डोज का कैम्प

गोण्डा -   27 जनवरी।  बीआरसी वजीरगंज पर गुरुवार को शिक्षकों को वैक्सीन का बूस्टर डोज लगाने के लिए कैम्प लगाया गया। सरकार व निर्वाचन आयोग के चुनाव ड्यूटी करने वाले कर्मचारियों को बूस्टर डोज लगाने का सख्त निर्देश दिया गया है। सीएचसी वजीरगंज के स्वास्थ्य कर्मी एएनएम सीमा, एएनएम रेखा देवी, मिथिलेश विश्वकर्मा, शिवनाथ, बृजभूषण यादव ने वैक्सीनेशन में सहयोग किया। एएनएम ने बताया कि 150 चुनाव में डयुटी करने वाले शिक्षकों को बूस्टर डोज का टीका लगाया गया है। बीईओ हर्षित पाण्डेय, अवनीश पाण्डेय, आनन्द देव सिंह, राजन, प्रकाश श्रीवास्तव, जानू व बीआरसी कर्मी ब्लाक के  शिक्षकों ने वैक्सीनेशन कराया। बीईओ श्री पाण्डेय ने बताया कि शिक्षा क्षेत्र के सभी अध्यापकों को चुनाव के पहले बूस्टर डोज लगवा लेने का निर्देश दिया गया है।

(रिपोर्ट - टीम नेक्स्ट मीडिया गोण्डा )

Comments

Popular posts from this blog

निशुल्क चिकित्सा शिविर का आयोजन

समाज कल्याण में युवा शक्ति सबसे आगे

निपुण आकलन के लिए विद्यालय पहुंचे डीएलएड प्रशिक्षु