तंबाकू व्यापारी के घर पर सेंट्रल जीएसटी टीम का छापा

 


शाहाबाद (हरदोई) : नगर के बरूआ बाजार में तंबाकू व्यापारी के घर, आफिस व फैक्ट्री पर गुरुवार की सुबह सेंट्रल की जीएसटी टीम ने छापा मारा। छापे से क्षेत्र में हड़कंप मच गया। टीम के सदस्यों ने कई घंटों तक छापेमारी कर कंप्यूटर सहित कई अभिलेख कब्जे में लिए हैं। पाली गोदाम पर पहुंचकर भी जांच पड़ताल की। क्या मिला और क्या कार्रवाई की, यह टीम के सदस्यों ने नहीं बताया।

शाहाबाद के मुहल्ला बरुआ बाजार में नूर मोहम्मद उर्फ नूरी ने तीन दशक पहले अपने आवास में ही बंगाली तंबाकू बनाने का कार्य शुरू किया था। उसके बाद नगर के माहीबाग, घंटाघर, पाली तिराहा समेत दर्जन से अधिक गोदामों पर बंगाली तंबाकू बनाने का काम शुरू कराया। उनकी तंबाकू प्रदेश के अलावा लखीमपुर, सीतापुर, गोरखपुर, मऊ, आजमगढ़ और उत्तराखंड के टनकपुर समेत कई जिलों में आपूर्ति होती है। नूर मोहम्मद के निधन के बाद उनका कारोबार उनके पुत्र शान मोहम्मद, इरफान और इमरान संभाल रहे हैं। गुरुवार की सुबह उनके ही घर और कारखाना पर जीएसटी अधिकारियों की टीम ने छापामारा। टीम ने कारखाना बंद कर अभिलेखों और तथ्यों का परीक्षण करने में जुटी गई। कानपुर से टीम सेंट्रल जीएसटी की 11 सदस्यीय पहुंची थी बताते हैं कन्नौज से भी तंबाकू का सेंट आता है। टीम के छापे के कारण घर व आफिस के बाहर पुलिस टीम तैनात रही टीम के सदस्य जांच पड़ताल कर रहे है। उन्होंने कंप्यूटर समेत कई अभिलेख कब्जे में लिए है। डिप्टी कमिश्नर वाणिज्यकर राकेश कुमार ने बताया कि उनके विभाग को टीम के छापेमारी की कोई जानकारी नहीं थी। कन्नौज से हो सकता है छापामारी का कनेक्शन : शाहाबाद में बंगाली तंबाकू बनाए जाने में जो सेंट इस्तेमाल किया जाता है। वह कन्नौज से आता है। संभावना है कि कन्नौज में इत्र कारोबारी के यहां छापेमारी से इस छापेमारी का कनेक्शन हो सकता है। टीम के सदस्य कुछ भी जानकारी नहीं दे रहे

Comments

Popular posts from this blog

निशुल्क चिकित्सा शिविर का आयोजन

समाज कल्याण में युवा शक्ति सबसे आगे

निपुण आकलन के लिए विद्यालय पहुंचे डीएलएड प्रशिक्षु