Posts

Showing posts from October, 2021

G-20 शिखर बैठक में PM मोदी का गर्मजोशी से स्वागत, पुतिन और जिनपिंग रहे अनुपस्थित

Image
    रोम: विश्व की शीर्ष 20 अर्थव्यवस्थाओं के समूह जी-20 की दो दिवसरीय वार्षिक शिखर बैठक आज यहां मेजबान इटली की अध्यक्षता में औपचारिक रूप से शुरू हुई जिसमें कोविड से वैश्विक अर्थव्यवस्था को गति देने के उपायों के साथ साथ जलवायु परिवर्तन और विश्व स्तर पर कोविड टीकाकरण अभियान में सहयोग पर कदम उठाए जाने की संभावना है. जी-20 शिखर सम्मेलन में भारत का प्रतिनिधित्व प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी कर रहे है. इटली के प्रधानमंत्री मारियो द्रूगो ने मेहमान नेताओं का स्वागत किया. प्रधानमंत्री श्री मोदी के सम्मेलन स्थल पर पहुंचने पर श्री द्रूगो ने मंच से नीचे उतर कर श्री मोदी से गले मिले और बहुत गर्मजोशी से उन्हें मंच पर लाये और तस्वीर खिंचवायी. रूस के राष्ट्रपति व्लादीमिर पुतिन और चीन के राष्ट्रपति शी जिनपिंग को छोड़ कर जी-20 के अन्य 18 सदस्य देशों के नेता शामिल हुए जिनमें अमेरिका के राष्ट्रपति जो बिडेन भी शामिल हैं. जी-20 की शिखर बैठक संयुक्त राष्ट्र जलवायु परिवर्तन समझौते के सदस्य देशों की ग्लासगो (ब्रिटेन) बैठक से ठीक पहले हो रही है. ऐसे में इसमें कार्बन उत्सर्जन को कम कर के वायुमंडल के तापमान ...

देश में इस साल होगी कड़ाके की ठंड, ला लीना के कारण पड़ेगी रिकार्डतोड़ सर्दी; जानें मौसम का हाल

Image
        भारत में हवा का रुख बदलने लगा है। सुबह और शाम में मौसम बदला-बदला नजर आ रहा है। भारत में सर्दियों की शुरुआत शरद पूर्णिमा के बाद से मानी जाती है। ऐसे में इस बार कितनी ठंड पड़ेगी इसका एक अनुमान लगाया गया है। मौसम विभाग के एक अनुमान के मुताबिक, इस साल देश में ठंड ज्यादा ठिठुरन पैदा करने वाली होगी। इस बार की ठंड पिछले कुछ सालों की तुलना में ज्यादा तेज होने वाली है। मौसम विभाग के मुताबिक, उत्तर-पूर्व एशिया में इस बार कड़ाके की ठंड पड़ सकती है। देश के उत्तरी इलाकों में पारा अगले दो दिन में तीन डिग्री सेल्सियस तक और गिर सकता है। उत्‍तर-पश्चिमी हवाओं के कारण दिल्‍ली में अगले सप्‍ताह तक तापमान 13 डिग्री सेल्सियस तक पहुंचने का अनुमान है। मौसम विभाग के मुताबिक आने वाले कुछ दिनों में तापमान में और गिरावट दर्ज की जाएगी, जिससे और भी ज्‍यादा ठंड का अहसास होगा। यह अनुमान सुदूर प्रशांत महासागर में हुए मौसम के बदलावों की वजह से लगाया जा रहा है। वैज्ञानिक अपनी भाषा में इस बदलाव को ‘ला नीना’ (Al Nina) प्रभाव बता रहे हैं। मौसम की इस स्थिति के लिए ला नीना को जिम्मेदार बताया जा रहा ...

वैदिक गणित पर किया विचार गोष्ठी

Image
गोण्डा : डायट दर्जीकुंआं पर प्राचार्य विनय मोहन वन के निर्देशन में वैदिक गणित पर विचार गोष्ठी का आयोजन किया गया। दीप प्रज्वलन व सरस्वती के चित्र पर माल्यार्पण के बाद डायट प्रवक्ताओं ने वैदिक गणित पर अपने विचार रखे। सांख्यिकी की प्रवक्ता सीमाक्षी सिंह ने वैदिक गणित के बारे में विस्तार से जानकारी दी। उन्होंने प्राचीन काल में गणित के महत्व व विधाओं के बारे में समझाया। एसआरजी केवी लाल व अमबरीश ने गणित में वर्ग और वर्गमूल के बारे में चर्चा की। संचालन ओमकार नाथ गुप्ता ने किया। प्रवक्ता  रेनू राव, अरविंद, हरेन्द्र कमलेश पाण्डेय रहे। Team Next media hindi dainik, Gonda 

अजीम प्रेमजी ने 9,713 करोड़ रुपये किए दान, 1 दिन में 27 करोड़ डोनेट, दान देने वालों की लिस्ट में टॉप पर

Image
  नई दिल्ली, पीटीआइ । विप्रो के सॉफ्टवेयर एक्सपोर्टर अजीम प्रेमजी ने वित्त वर्ष 2021 में 9,713 करोड़ रुपये या रोज के 27 करोड़ रुपये प्रतिदिन दान दिया। दान देने के मामले में प्रेमजी अब भी रैंकिंग में टॉप पर हैं। कंपनी के संस्थापक अध्यक्ष प्रेमजी ने महामारी वर्ष के दौरान अपने दान में लगभग एक चौथाई की वृद्धि की। Edelgive Hurun India Philanthropy List 2021 के अनुसार, एचसीएल के शिव नादर दूसरे स्थान पर थे, जिन्होंने 1,263 करोड़ रुपये का योगदान किया था।

पटरी से उतरते ही पलटा ट्रक, बाल बाल बचा ड्राइवर

Image
गोण्डा : अयोध्या गोण्डा हाईवे पर शुक्रवार की रात प्याज लदा ट्रक हाईवे से पटरी पर उतरते ही पलट गया। गनीमत रही कि ड्राइवर व खलासी बाल बाल बच गये। प्रतापगढ़ कुण्डा निवासी दिनेश ट्रक ड्राइवर का काम करते हैं। प्रतापगढ़ कुण्डा निवासी अपने साथी खलासी कुलदीप के साथ सूरत से प्याज लादकर सब्जी मण्डी गोण्डा आरहे थे। जब वे दोनों कोतवाली नगर के मन्नीपुर अलहई महाविद्यालय के सामने शुक्रवार रात एक बजे पहुंचे सामने से आरहे ट्रक की तेज रोशनी से सड़क और पटरी को न समझ सके। ड्राइवर दिनेश ने बताया कि सामने आरहे ट्रक को साइड देने के लिए जैसे ही ट्रक को सड़क से पटरी पर उतारा। सड़क से पटरी काफी नीची होने के कारण ट्रक तुरंत पलट गया। गनीमत रही कि दोनो की जान बच गयी। ड्राइवर  दिनेश को मामूली चोट ही आयी है। ड्राइवर ने  शुक्रवार सुबह स्थानीय डाक्टर से इलाज कराया है। फ़ोटो : टीम नेक्स्ट मीडिया गोण्डा

जलवायु परिवर्तन सम्मेलन का उद्घाटन कार्यक्रम में मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ पहुँचे

Image
  लखनऊ : जलवायु परिवर्तन सम्मेलन का उद्घाटन कार्यक्रम में मुख्यमंत्री श्री योगी आदित्यनाथ और विधि एवं न्याय  मंत्री श्री बृजेश पाठक जी वा कई अन्य सम्मानित सदस्य पहुंचे  जहाँ पर दीप प्रज्वलित कर कार्यक्रम को आगे बढ़ाया गया! इसी कड़ी में  विधि एवं न्याय मंत्री श्री बृजेश पाठक जी ने कहा कि कार्बन उत्सर्जन के साथ-साथ पर्यावरण संरक्षण पर जोर दिया गया। और कहा कि राज्य के सभी शहरों से स्ट्रीट लाइट को एलईडी में बदल दिया गया। वहीं सोलर ऊर्जा को भी बढ़ावा दिया गया। इसके चलते राज्य के कार्बन उत्सर्जन में कमी आई।  वहीं पर्यावरण के संतुलन के लिये आमजन को भी प्रयास करना होगा। प्रकृति के संरक्षण में कोई भी प्रयास करता है, तो बदले में वह हमें कई गुना लाभ मिलता है। सनातनधर्म में तो शांति पाठ में यजमान को प्राकृति के संरक्षण का संकल्प ही दिलाया जाता है। ऐसे में पर्यावरण संरक्षण हम सबके मूल में है। दूषित पर्यावरण बीमारी को बढ़ावा दे रहा है। ऐसे में एनजीटी के आदेशों को राज्य में कड़ाई से लागू किया गया।  गांवों को मैला मुक्त करने के लिए शौचालयों का निर्माण जोरों पर है। इसके अलावा ह...

दिवाली में चूल्हा जलाना होगा महंगा? LPG सिलेंडर के दाम बढ़ने की आशंका

Image
  दिवाली से पहले रसोई गैस सिलेंडर (एलपीजी) के दाम बढ़ सकते हैं। सूत्रों ने बताया कि एलपीजी के मामले में लागत से कम मूल्य पर बिक्री से होने वाला नुकसान (अंडररिकवरी) 100 रुपये प्रति सिलेंडर पर पहुंच चुका है। इस वजह से इसकी कीमतों में बढ़ोतरी हो सकती है। कितनी बढ़ेगी कीमत:  सूत्रों ने बताया कि रसोई गैस सिलेंडर का दाम कितना बढ़ेगा, यह सरकार की अनुमति पर निर्भर करेगा। इससे पहले छह अक्टूबर को रसोई गैस सिलेंडर के दाम 15 रुपये बढ़ाए गए थे। जुलाई से 14.2 किलोग्राम के रसोई गैस सिलेंडर का दाम 90 रुपये बढ़ चुका है। मामले की जानकारी रखने वाले सूत्रों ने कहा कि सार्वजनिक क्षेत्र की पेट्रोलियम विपणन कंपनियों को खुदरा दाम लागत के अनुरूप करने की अनुमति नहीं दी गई है। इसके अलावा इस अंतर को पाटने के लिए अभी तक सरकार की ओर से कोई सब्सिडी भी नहीं दी गई है। उन्होंने कहा कि अंतरराष्ट्रीय स्तर पर कीमतों में बढ़ोतरी के बीच एलपीजी की बिक्री पर नुकसान 100 रुपये प्रति सिलेंडर पर पहुंच गया है। कितनी है एलपीजी की कीमत:  इस समय दिल्ली और मुंबई में रसोई गैस सिलेंडर का दाम 899.50 रुपये है। वहीं कोलकाता म...

80,000 रुपये प्रति 10 ग्राम को पार कर सकता है सोना

Image
  अगर आप इस धनतरेस के मौके पर सोने की खरीदारी करने की सोच रहे हैं, तो ये आपके लिये निवेश के लिहाज से बेहतरीन खरीदारी साबित हो सकता है. और यदि आपके पास सोना पड़ा हुआ है तो आप खुश हो जाइए. क्योंकि की कीमतों में बड़ी उछाल की भविष्यवाणी की जा रही है. जब कच्चा तेल, एल्युमिनियम, कॉपर, कोयला समेत कई कॉमौडिटी के दामों में आग लगी है. तो माना जा रहा है कि अगली बारी सोने की है. आपको बता दें आने वाले दिनों में सोने के दाम 80,000 रुपये प्रति 10 ग्राम को पार कर सकता है. यानि मौजूदा स्तर से 40 फीसदी से ज्यादा सोने महंगा हो सकता है. अंतरराष्ट्रीय जानकार सोने की कीमतों में बड़ी उछाल की भविष्यवाणी कर रहे हैं. जानकारों के मुताबिक सोने का भाव 1800 डॉलर प्रति आउंस से बढ़कर 3,000 डॉलर प्रति आउंस को छू सकता है. कनाडाई खनन से जुड़े में दो सबसे बड़े जानकार गोल्डकॉर्प इंक के पूर्व प्रमुख, डेविड गैरोफेलो और रॉब मैकवेन के मुताबिक जिस प्रकार वैश्विक मुद्रास्फीति देखी जा रही है ऐसे परस्थिति में सोने की डिमांड बढ़ना लाजिमी है जिसके चलते सोने की कीमतों में बड़ी उछाल आ सकती है. जिसके चलते सोने का भाव 3,000 डॉ...

भुखमरी के कगार पर रसोइयां, सात महीने से नहीं मिला मानदेय

Image
गोण्डा : विद्यालयों में नौनिहालों को गरमा गर्म मध्यान्ह भोजन बनाकर खिलाने वाली रसोइयां जिम्मेदारों की उदासीनता के कारण भुखमरी के कगार पर आगयी है। रसोइयों को सात माह से मानदेय भुगतान नहीं होसका है। बेसिक शिक्षा के प्राथमिक व पूर्व माध्यमिक विद्यालयों में छात्रों को मध्याह्न भोजन योजना के तहत स्कूल में खाना बनाकर बच्चों को खिलाया जाता है। समय से विद्यालय के बच्चों को बनाकर गरमा गर्म भोजन खिलाने के लिए स्कूल में छात्र संख्या के आधार पर रसोइयों का चयन किया जाता है। रसोइयां चयन के समय ग्राम पंचायत की विधवा व आर्थिक रुप से कमजोर वर्ग के अभिभावकों को  तरजीह दी जाती है। रसोइयों को मानदेय के तौर पर 1500 सौ रुपये प्रतिमाह मानदेय दिया जाता है। पिछले सात माह से रसोइयों को मानदेय का भुगतान नहीं किया गया है। मानदेय के अभाव में रसोइयां भुखमरी के कगार पर आगयी हैं। कई रसोइयों ने जिम्मेदारों पर उदासीनता का आरोप लगाया है। डीसीएमडीएम  गणेश गुप्ता से इस मामले में जानकारी करने के लिए फोन किया गया पर उनका फोन रिसीव नहीं हुआ।

मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने सुल्तानपुर में राजकीय मेडिकल कॉलेज का शिलान्यास किया

Image
लखनऊ। सुल्तानपुर में  विकास योजनाओं का लोकार्पण और शिलान्यास करने पहुंचे मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने सुल्तानपुर में राजकीय मेडिकल कॉलेज का शिलान्यास किया।        271 करोड़ की लागत से मेडिकल कॉलेज का निर्माण होना है। सीएम योगी ने 46.33 करोड़ की लागत से 126 विकास परियोजनाओं का भी लोकार्पण और शिलान्यास किया।       जनसभा को संबोधित करते हुए मुख्यमंत्री योगी ने कहा कि जिले के लोगों के लिए यह दिवाली का उपहार है। 2004 से 2014 तक की सरकार का उद्देश्य भारत की आस्था पर प्रहार करना था। 2009 के बाद तो केवल घोटाले हुए। एक परिवार दिल्ली में तो एक लखनऊ में जनता के पैसे का लाभ लेता था पर अब प्रदेश में विकास हो रहा है। उन्होंने कहा कि अब माफिया गरीबों की जमीन नहीं छीन पाते हैं क्योंकि अपना बुलडोजर हरदम तैयार रहता है। अगर जमीन कब्जाने का प्रयास किया तो बुलडोजर छाती पर चढ़ जाएगा।        मुख्यमंत्री योगी ने कहा कि 2017 के पहले पर्व और त्योहार शांति से नहीं मनाया जा सकता था। दिवाली, दुर्गा पूजा और होली पर कर्फ्यू लग जाता था, दंगाई अराजकता फैलाते थे...

चीन में फिर कोरोना लौटा, स्कूल-फ्लाइट्स बंद, सभी से घरों में रहने की सलाह

Image
       रूस और इंग्लैंड के साथ ही चीन में एक बार फिर कोरोना कहर मचा रहा है. कल कोविड केसेज की वजह से अथॉरिटीज को स्‍कूलों को बंद करना पड़ गया. सैंकड़ों फ्लाइट्स भी कैंसिल कर दी गई हैं. कोरोना नियमों में सख्ती कर दी गई है और संक्रमण फैलने की आशंका में ज्यादा से ज्यादा टेस्टिंग शुरू कर दिया गया है. कल तक चीन में 13 नए मामले सामने आ चुके हैं. चीन ने हमेशा से जीरो कोविड नीति का पालन किया है. इस वजह से उसने बॉर्डर पर सख्‍ती बरती और लॉकडाउन को कड़ाई से अपनाया. यहां तक कि जब दूसरे देश प्रतिबंधों में ढील दे रहे थे, चीन ने सख्‍त प्रतिबंध लागू कर रखे थे. इस बार देश में कोरोना संक्रमण के आ रहे नए मामलों के लिए चीन प्राधिकरण पर्यटकों के एक समूह को जिम्‍मेदार ठहराया है. बताया जा रहा है कि इनमें से अधिकतर मामले उत्‍तरी और उत्‍तरी पश्चिमी प्रांत में सामने आए हैं. शंघाई से यह दंपती गांसू प्रांत के सियान और मंगोलिया गए. जो भी मामले सामने आ रहे हैं वे सभी इन्हीं दंपती के संपर्क में किसी न किसी तरह आए थे. इसके बाद यहां के पर्यटन स्‍थलों को बंद कर दिया है. स्‍थानीय स्‍तर पर सरकारों ने बड...

आतंकी गतिविधियों के मद्देनजर जिला प्रशासन हुआ अलर्ट, एएसपी सिटी ने खुद परखा दीवानी न्यायालय की सुरक्षा व्यवस्था

Image
जौनपुर। शासन के विशेष निर्देश पर आतंकी गतिविधियों के मद्देनजर जौनपुर जिला प्रशासन पूरी तरह से अलर्ट हो गया।  एसपी अजय कुमार साहनी की पहल पर एएसपी सिटी डा संजय ने शुक्रवार को जिला एवं सत्र न्यायालय परिसर की सुरक्षा व्यवस्था का निरीक्षण करते हुए आग्नेय शस्त्रों के सम्बन्ध में विषेश रुप से चेकिंग की।       न्यायालय प्रवेश द्वारा पर बार काउंसिल के पदाधिकारी व आने वाले सभी व्यक्तियों की सम्मानित पूर्वक चेकिंग की गई।  बार काउंसिल अध्यक्ष ने पुलिस की इस पहल की सराहना करते हुए तलाशी कराई व पुलिस को सहयोग प्रदान करने की बात कही गई।       अपर पुलिस अधीक्षक नगर द्वारा आने-जाने वाले गेट पर बने सुरक्षा प्वाइंट की जांच व सीसीटीवी कन्ट्रोल रूम का निरीक्षण करते हुए न्यायालय परिसर में लगे सुरक्षा बल को निर्देशित किया कि सुरक्षा को लेकर सतर्कता बरतें। किसी प्रकार की लापरवाही न बरती जाए। परिसर में बिना जांच के किसी को प्रवेश न दिया जाए।        निरीक्षण के दौरान जितेन्द्र दूबे, क्षेत्राधिकारी नगर, योगेन्द्र सिंह, प्र0नि0 जफराबाद, संतोष श्रीवा...

बैंक मित्र से दिनदहाड़े 1.80 लाख की हुई उचक्कागिरी

Image
गाजीपुर। नंदगंज थानाक्षेत्र के तलवल मोड़ स्थित यूनियन बैंक के ग्राहक सेवा केन्द्र से बुधवार की सुबह 10 बजे बैंक मित्र अवकाश बिंद का रुपयों से भरा बैग उचक्कों ने उसके आंखों के सामने से उड़ा दिया। अवकाश ने उनका कुछ दूर तक पीछा किया, लेकिन उच्चके भागने में सफल रहे। सूचना मिलते ही पुलिस अधीक्षक रामबदन सिंह समेत सीओ भुड़कुड़ा गौरव कुमार, सीओ सदर ओजस्वी चावला, थानाध्यक्ष सत्येंद्र कुमार राय फोर्स के साथ मौके पर पहुंचे और नाकेबंदी कराई, लेकिन उचक्कों का कोई सुराग नहीं लग सका।         सहेड़ी गांव निवासी अवकाश बिंद तलवल मोड़ के पास एनएच 31 पर यूबीआई का ग्राहक सेवा केन्द्र चलाता है। बुधवार की सुबह करीब 10 बजे वह ग्राहक सेवा केन्द्र पर आया, उसके बैग में 1 लाख 80 हजार रुपये थे। बैग काउन्टर पर रखकर वो अन्य कार्य में व्यस्त हो गया। तभी तीन की संख्या में उचक्के वहां पहुंचे। एक उचक्का बैंक के बाहर हीरो स्प्लेंडर बाइक स्टार्ट करके खड़ा था। जबकि दो बदमाश घटना को अंजाम देने के लिए केन्द्र के भीतर घुसे। दोनों उसके बैग पर नजर गड़ाए हुए थे। अवकाश को असावधान देख उच्चके बैग लेकर तत्काल बाहर भा...

शिवपाल यादव की सामाजिक परिवर्तन यात्रा जनपद बाँदा पहुँची

Image
बांदा : शिवपाल यादव की रथ बस के साथ सैकड़ों वाहन और हज़ारों की संख्या में कार्यकर्ता मौजूद रहे।शिवपाल यादव का जगह जगह स्वागत किया गया। वादों की लगाई झड़ी। भाजपा सरकार उद्योगपतियों को पहुँचा रही है फायदा आज जिले में प्रगतिशील समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष शिवपाल सिंह यादव सामाजिक परिवर्तन रथयात्रा लेकर पहुंचे । जगह-जगह  कार्यकर्ताओं ने स्वागत किया। रामलीला मैदान में जनसभा का आयोजन किया गया। जिसमें शिवपाल सिंह यादव ने जनसभा को संबोधित करते हुए भाजपा सरकार के ऊपर हमला बोलते हुए कहा कि किसान दस महीनों से सड़कों पर है किसानों को इस सरकार में मारा जा रहा है ये काला कानून है जो कि सिर्फ उधोगपतियों को फायदा पहुंचाने के लिए बनाया गया है। हमारी सरकार बनी तो स्नातक पास को नौकरी व पाँच लाख रुपये दिए जायगे । बिजली 24 घण्टे दी जायेगी। पूरे संबोधन में शिवपाल सिंह यादव ने जनता के बीच वादे करते नज़र आये । प्रसपा के जिलाध्यक्ष इम्तियाज खान ने सभी आये हुए कार्यकर्ताओं का अभिवादन किया। जनसभा में हज़ारों की भीड़ रही भीड़ की संख्या को देखकर शिवपाल यादव की यात्रा बाँदा से सफल रही।

गोण्डा : मीटर रीडर ने बनाया संगठन

Image
गोण्डा : उप्र पावर कार्पोरेशन निविदा /संविदा कर्मी संघ के बैनर तले मीटर रीडर कर्मियों ने मंगलवार को खोरहंसा पावर हाउस पर बैठक कर संगठन के पदाधिकारियों को जिम्मेदारी सौंपी गई। मीटर रीडर संघ के जिलाध्यक्ष पद पर प्रवीण पाण्डेय, महामन्त्री पद पर विवेक कुमार गुप्ता, मीडिया प्रभारी शिव कुमार पाण्डेय, जिला उपाध्यक्ष पद पर सुनील कुमार को जिम्मेदारी सौंपी गई है। संगठन के सदस्यों ने कर्मचारियों के अधिकारों के लिए संघर्ष करने की शपथ ली है। बिजली संविदा कर्मी लाल मोहम्मद, रमाकांत दूवे, अवधेष तिवारी, अनिल मौर्य, पंकज, मनोज कुमार, लखन लाल ने बधाई दी है।

व्यापारियों की सुविधा के लिए "खाद्य सुरक्षा एवं औषधि प्रशासन विभाग "द्वारा फूड लाइसेंस हेतु शिविर आयोजित किया

Image
" उत्तर प्रदेश आदर्श व्यापार मंडल, नरही बाजार" के बैनर तले नरही बाजार में खाद्य पदार्थ के व्यापारियों की सुविधा के लिए "खाद्य सुरक्षा एवं औषधि प्रशासन विभाग "द्वारा फूड लाइसेंस हेतु शिविर आयोजित किया गया ! नरही बाजार के खाद्य पदार्थ के व्यापारियों के फूड लाइसेंस के नवीनीकरण एवं नए पंजीयन हेतु नरही बाजार में "उत्तर प्रदेश आदर्श व्यापार मंडल,नरही" के तत्वाधान में "खाद्य सुरक्षा एवं औषधि प्रशासन विभाग" द्वारा पंजीकरण शिविर का आयोजन किया गया जो प्रातः 11:00 से 5:00 बजे तक चला शिविर में मुख्य रूप से खाद्य सुरक्षा एवं औषधि प्रशासन विभाग की खाद्य सुरक्षा अधिकारी डॉ अंकित अंकिता यादव  मुख्य रूप से उपस्थिति रही  "उत्तर प्रदेश आदर्श व्यापार मंडल नरही बाजार" के अध्यक्ष अजय प्रताप सिंह, (बबुआ) ने बताया इस शिविर में नरही  बाजार के 30 व्यापारियों ने नए पंजीयन एवं नवीनीकरण हेतु आवेदन किया    शिविर में उत्तर प्रदेश आदर्श व्यापार मंडल के नरही बाजार के वरिष्ठ उपाध्यक्ष संजय अग्रवाल, कार्यकारिणी सदस्य संदीप गुप्ता, अश्वनी मिश्रा, संजय साहू मुख्य रूप से मौ...

देर रात हुई मुठभेड़: बांग्लादेशी डकैतों का सरगना ढेर, तीन पुलिसकर्मियों को लगी गोली

Image
  लखनऊ : राजधानी में पुलिस के साथ बांग्लादेशी बदमाशों की जबरदस्त मुठभेड़ हो गई है, जिसमें एक बदमाश समेत 3 पुलिस कर्मी घायल हो गए हैं। घायल बदमाश को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया जबकि इस बदमाश के अन्य साथी भाग जाने में सफल रहे हैं। बाद में अस्पताल में इलाज के दौरान बांग्लादेशी बदमाश की मौत हो गई। कल आधी रात के बाद लगभग 2 बजे गोमतीनगर थाने के एसएचओ को अपने मुखबिर से जानकरी मिली कि सहारा ओवरब्रिज के पास रेलवे लाइन के किनारे कुछ हथियार बन्द बदमाश रुके हुए हैं। राजधानी में किसी बड़ी वारदात को अंजाम देने की योजना बना रहे हैं। इस सूचना पर थाना गोमतीनगर एसएचओ सुबह तड़के लगभग 3 बजे भारी पुलिस फोर्स के साथ मौके पर पहुंच गए। उन्होंने रेलवे लाइन के किनारे कुछ लोगों को सन्दिग्ध अवस्था मे टहलते हुए देखा। जब पुलिस ने इन बदमाशों को आत्मसमर्पण के लिए कहा तो ये सभी बदमाश पुलिस पर फायरिंग करने लगे। अपने बचाव में पुलिस टीम ने भी बदमाशों पर फायरिंग करनी शुरू कर दी। पुलिस-बदमाशों की इस मुठभेड़ में हमजा नामक बदमाश घायल हो गया, जिस पर 50 हजार का इनाम था।* इस मुठभेड़ में तीन पुलिस कर्मी भी घायल हो गए हैं। घायल तीनो...

UP में अगले 3 दिन बारिश का अलर्ट: पूर्वांचल, अवध और वेस्ट यूपी के 19 जिलों में बरसेगा पानी, ठंड भी बढ़ेगी

Image
  उत्तर प्रदेश में गुलाबी ठंड ने दस्तक दे दी है। मौसम विभाग के मुताबिक, चक्रवाती तूफान के चलते पूरे यूपी में शनिवार से मौसम में बदलाव होगा। तीन दिन रविवार, मंगलवार व बुधवार को पूर्वांचल, अवध क्षेत्रों में बारिश के अलग-अलग दिन आसार हैं। आंचलिक मौसम विज्ञान केंद्र लखनऊ के निदेशक जेपी गुप्ता ने बताया कि बंगाल की खाड़ी में चक्रवाती तूफान उठ रहा है। इससे यूपी के मौसम में बदलाव हो रहा है। बारिश से दिन के अधिकतम और रात के न्यूनतम तापमान में तेजी गिरावट हो सकती है। ठंड और कोहरा बढ़ेगा। यहां बारिश के आसार पहले दिन- पूर्वांचल क्षेत्र (महाराजगंज, गोरखपुर, बलिया, आजमगढ़, श्रावस्ती, वाराणसी) दूसरे दिन - अवध क्षेत्र (बस्ती, अयोध्या लखनऊ, बाराबंकी, रायबरेली और लखीमपुर खीरी) तीसरे दिन-पश्चिमी क्षेत्र मुजफ्फरनगर, मेरठ, गाजियाबाद, बरेली, मुरादाबाद, सहारनपुर, बागपत और बिजनौर।

मिर्जापुर: पिकअप की चपेट में आने से मॉर्निंग वॉक पर निकली दो महिलाओं की मौत, तीन महिलाएं घायल

Image
    मिर्जापुर। पड़री थाना क्षेत्र के हिनौती, गुलखुली हाइवे पर पिकअप ने पांच महिलाओं को रौंद दिया। इस दौरान हादसे में दो महिलाओं की मौत हो गई। वहीं हादसे में तीन अन्‍य महिलाओं के चोटिल होने की वजह से उनको इलाज के लिए अस्‍पताल भेज दिया गया। हादसे के बाद हालत गंभीर होने पर एक को अस्‍पताल में भर्ती कराया गया है जबकि दो अन्‍य को ठीक होने की वजह से इजाल के बाद घर भेज दिया गया।         पड़री थाना क्षेत्र के हिनौती गुलखुली हाईवे पर एक बार फिर रफ्तार का कहर बरपा। पिकअप वाहन ने पांच महिलाओं को रौंद दिया जिसमें दो की मौके पर ही मौत। एक की हालात गंभीर होने पर अस्‍पताल में भर्ती कराया गया है और दो महिलाओं को हल्की चोट लगने से उनको प्राथमिक उपचार के बाद छोड़ दिया गया।           जानकारी के अनुसार ग्राम पंचायत हिनौती के गुलखुली गांव की पांच महिलाएं प्रतिदिन की तरह सुबह के समय लगभग पांच बजे हाइवे की पटरियों पर टहलने के लिए घर से महज कुछ दूर नेमा देवी (65) पत्नी शिवशंकर, गिरीश देवी (56) पत्नी पति राजेंद्र प्रसाद, सुधर्मा देवी (55) पत्नी...

अफगानिस्तान के कंधार में ब्लास्ट: लगातार दूसरे शुक्रवार को शिया मस्जिद में धमाका

Image
अफगानिस्तान के कंधार में शिया समुदाय की मस्जिद में शुक्रवार को बम धमाका हुआ। शुरुआती रिपोर्ट्स के मुताबिक, इसमें 32 लोगों की मौत हो गई, जबकि 50 से ज्यादा घायल हुए। विस्फोट जुमे की नमाज के दौरान हुआ। अफगानिस्तान में लगातार दूसरे शुक्रवार को शिया मस्जिद को निशाना बनाया गया है। पिछले शुक्रवार को 100 से ज्यादा लोग मारे गए अफगानिस्तान के कुंदुज शहर में पिछले शुक्रवार को भी शिया मस्जिद में नमाज के दौरान जोरदार धमाका हुआ था। इसमें 100 लोगों की मौत हो गई थी, जबकि दर्जनों लोग घायल हुए थे। रिपोर्ट्स के मुताबिक, धमाके के समय मस्जिद में करीब 300 लोग मौजूद थे। कुंदुज के उप पुलिस प्रमुख मोहम्मद ओबैदा ने बताया कि मस्जिद में मौजूद ज्यादातर लोग मारे गए थे। IS ने लिया था जिम्मा, कहा- हमारे निशाने पर शिया मुसलमान पिछले हफ्ते हुए इस फिदायीन हमले की जिम्मेदारी आतंकी संगठन इस्लामिक स्टेट (ISIS) ने ली थी। संगठन ने कहा कि हमारे निशाने पर शिया मुसलमान और उनके धार्मिक संस्थान हैं। IS से जुड़ी आमक समाचार एजेंसी के हवाले से साइट इंटेलिजेंस ग्रुप ने इसकी पुष्टि की। अफगानिस्तान में तालिबान की सरकार बनने के बाद यह द...

मनीष गुप्‍ता हत्याकांड: मनमानी और क्षणिक आवेश की सजा भुगतेंगे सात परिवार

Image
  मनीष हत्याकांड में पुलिस कर्मियों की मनमानी, क्षणिक आवेश से सात परिवारों का जीवन तबाह हो गया। मनीष के पिता नंदकिशोर को जीवन भर मलाल रहेगा कि गोरखपुर के छह पुलिस कर्मियों ने उनसे उनका इकलौता बेटा छीन लिया तो हत्यारोपित पुलिस कर्मियों के स्वजन भी वर्षों हत्यारे के परिवार कहे जाने का दंश झेलेंगे। एइआर, सीइआर जैसे प्रशिक्षणों को भूल चुका है पुलिस विभाग हाल के वर्षों में देखा जाए तो वर्दीधारियों के क्षणिक आवेश का शिकार होने वालों की संख्या तेजी से बढ़ी है। वर्ष भर पूर्व लखनऊ में ही एक सिपाही ने एक इंजीनियर से बाताकही को लेकर गोली मार दी थी। हरपुर बुदहट के एक योग प्रशिक्षक को तीन माह पूर्व भी पुलिस ने जवाब देने के आरोप में पीट दिया था। पुलिस विभाग के जानकार इसके लिए सिर्फ पुलिस कर्मचारियों को दोषी नहीं मानते हैं। वह इसके लिए अधिकारियों को भी जिम्मेदार बताते हैं। इसकी वजह है प्रशिक्षण की कमी। प्रशिक्षण समुचित रूप से न होना, इसकी प्रमुख वजह है। पुलिस विभाग के कई प्रशिक्षणों पर विभाग वर्तमान में ध्यान ही नहीं दे रहा है। थानों पर पहले एइआर(आर्म्ड इमरजेंसी रिजर्व) व सीइआर (सिविल इमरजेंसी रि...

नवरात्रि के शुभ अवसर पर डांडिया उत्सव का आयोजन हुआ

Image
 लखनऊ : माननीय कानून मंत्री श्री ब्रजेश पाठक जी के आवास पर  आज नवरात्रि के शुभ अवसर पर डांडिया उत्सव का आयोजन हुआ   जिसमे महामहिम राज्यपाल आनंदीबेन पटेल जी  मुख्य अतिथि के रुप में पहुंची जहां पर  कानून मंत्री  श्री पाठक जी और उनकी पत्नी श्रीमती नम्रता पाठक जी  ने महामहिम राज्यपाल जी का स्वागतम और अभिवादन किया  उसके बाद दीप प्रज्वलित कर महामहिम जी ने कार्यक्रम को आगे बढ़ाया   झांकी में विराजमान माता दुर्गा भगवान बजरंगबली का पूजन अर्चन की आरती की!

Gonda News: प्रतिभा सम्मान समारोह का हुआ आयोजन, बीजेपी सांसद बृजभूषण शरण सिंह ने 600 बच्चों को किया सम्मानित

Image
गोंडा में प्रतिभा सम्मान समारोह 2021 के आयोजन में हाईस्कूल और इंटरमीडिएट के टॉप 10 मेधावी छात्रों को सम्मानित किया गया. बीजेपी सांसद बृजभूषण शरण सिंह ने लगभग 600 बच्चों को सम्मानित किया. गोंडा:  गोनार्द लान में प्रतिभा सम्मान समारोह 2021 का आयोजन किया गया जहां जिले के हाईस्कूल और इंटरमीडिएट के टॉप 10 मेधावी छात्रों को सम्मानित किया गया. प्रतिभा सम्मान समारोह में भारतीय कुश्ती संघ के राष्ट्रीय अध्यक्ष व कैसरगंज के बीजेपी सांसद बृजभूषण शरण सिंह ने लगभग 600 बच्चों को सम्मानित किया! प्रतिभा सम्मान समारोह के दौरान जिले के लगभग सभी विधायक जिला पंचायत अध्यक्ष व अन्य बीजेपी नेता मौजूद रहे. बीजेपी सांसद बृजभूषण ने मीडिया से बात करते हुए चर्चित लखीमपुर कांड मामले पर बोलते हुए कहा कि अगर 4 लोगों की मौत हो गई उनका मुआवजा मिल गया साथ ही मामले की जांच चल रही है. आशीष मिश्रा की गिरफ्तारी भी हो गई लेकिन जिन लोगों को पीट-पीटकर मारा गया उसके बारे में किसी का ध्यान नहीं जा रहा है! विज्ञापन:-

आनन्दी बेन पटेल ने फीता काटकर किया गुरु गोबिन्द सिंह व गुरु तेग बहादुर मार्ग का उद्घाटन

Image
लखनऊ के नाका थाना क्षेत्र स्थित किया गया गुरु गोविंद सिंह द्वारा व गुरु तेग बहादुर मार्ग का लोकार्पण। गुरु तेगबहादुर जिनके400 वें प्रकाश में गुरु गोबिंद सिंह द्वारा व गुरु तेग बहादुर मार्ग का किया गया लोकार्पण उत्तर प्रदेश की महामहिम राज्यपाल आनन्दी बेन पटेल के कर कमलों से होगा । महामहिम राज्यपाल आनन्दी बेन पटेल के पहुचने से पहले सुरक्षा व्यवस्था के रहे कड़े इंतजाम कई थानों की फोर्स मौके पर थी मौहजूद । वही महामहिम राज्यपाल आनन्दी बेन पटेल के पहुचने से पहले लखनऊ DM अभिषेक प्रकाश  के साथ  कानून मंत्री बृजेश पाठक व लखनऊ मेयर संयुक्तता भाटिया भी रही मौहजूद । आनन्दी बेन पटेल ने फीता काटकर किया गुरु गोबिन्द सिंह व गुरु तेग बहादुर मार्ग का उद्घाटन ।।

उप मुख्यमंत्री दिनेश शर्मा ने अपर मुख्य सचिव लघु उद्योग को आवश्यक कार्रवाई हेतु निर्देशित किया

Image
वाराणसी के टेक्सटाइल/ पावर लूम सेक्टर के उद्यमियों का 8 सदस्यीय प्रतिनिधि मंडल मंडल ,"उत्तर प्रदेश आदर्श  व्यापार मंडल "के बैनर तले उप मुख्यमंत्री डॉ दिनेश शर्मा से मिला उद्यमियों के प्रतिनिधि मंडल ने वाराणसी सहित प्रदेश के सभी जिलों के पावर लूम  सेक्टर के उद्योगों हेतु बिजली के फिक्स चार्ज हेतु शासनादेश जारी करने की मांग का उप मुख्यमंत्री को ज्ञापन सौंपा वाराणसी के टेक्सटाइल क्षेत्र के उद्यमियों ने बनारस में टैक्सटाइल पार्क स्थापित किए जाने की भी मांग की उप मुख्यमंत्री दिनेश शर्मा ने अपर मुख्य सचिव लघु उद्योग को आवश्यक कार्रवाई हेतु निर्देशित किया वाराणसी के पावर लूम/ टैक्सटाइल सेक्टर के उद्यमियों का 8 सदस्यीय  प्रतिनिधि मंडल उत्तर प्रदेश आदर्श व्यापार मंडल (संबद्ध कंफेडरेशन ऑफ ऑल इंडिया ट्रेडर्स )के बैनर तले प्रांतीय अध्यक्ष संजय गुप्ता के नेतृत्व में सोमवार देर शाम राजधानी लखनऊ में प्रदेश के उपमुख्यमंत्री डॉ दिनेश शर्मा से राजधानी स्थित उनके आवास पर मुलाकात की! वाराणसी वस्त्र बनकर संघ के अध्यक्ष राकेश कांत राय एवं उत्तर प्रदेश आदर्श व्यापार मंडल के वाराणसी प्रभारी अखिल...

दयाशंकर को मिला 2019 का शिक्षक सम्मान

Image
गोण्डा : राज्य शिक्षक सम्मान  2019 का पुरस्कार का प्रमाण पत्र दयाशंकर प्रजापति को सोमवार को प्रभारी बेसिक शिक्षा अधिकारी राकेश कुमार ने दिया। कोरोना महामारी के चलते पुरस्कार वितरण समारोह  कई बार टला। पांच सितम्बर शिक्षक दिवस के मौके पर भी पुरस्कार वितरण का कार्यक्रम शासन स्तर से तय हुआ था पर कोरोना  संक्रमण के बढ़ने के कारण शिक्षक दिवस के अवसर पर भी पुरस्कार वितरण का प्रोग्राम नहीं होसका। दयाशंकर प्रजापति वजीरगंज शिक्षा क्षेत्र के पूर्व माध्यमिक विद्यालय लोढियाघाटा में सहायक अध्यापक के पद पर कार्यरत हैं। मूल रूप से अम्बेडकर नगर के सेहरी लहिया के निवासी दयाशंकर विज्ञान शिक्षक के तौर पर उन्हें और उनके विद्यालय के बच्चों को विज्ञान और पर्यावरण संरक्षण के लिए आधा दर्जन से अधिक पुरस्कार मिल चुके हैं। राज्य शिक्षक पुरस्कार प्राप्त होने पर एडी बेसिक विनय मोहन वन,प्रभारी बीएसए राकेश कुमार, बीईओ मुकेश नारायण मिश्र, पूर्व बीईओ ममता सिंह, उनके विद्यालय के प्रधानाध्यापक तिलक राज सिंह, आनन्द शुक्ला, शत्रुधन, प्राथमिक शिक्षक संघ के ब्लाक अध्यक्ष अवनीश पाण्डेय, सुशील मिश्र, आनन्द देव सि...

नारकोटिक्स टीम ने एक महिला स्मैक तस्कर के घर पर छापा मारा, महिला फ़रार

Image
रिपोर्टर :- विकास वर्मा (बरेली) फतेहगंज पश्चिमी-बरेली:-- लखनऊ में गिरफ्तार स्थानीय स्मैक तस्कर की निशानदेही पर नारकोटिक्स टीम ने रविवार को कस्बे की एक महिला स्मैक तस्कर के घर पर दबिश दी। लेकिन सूचना लीक हो जाने से तस्कर उड़नछू हो गई। लिहाजा टीम को मायूस होकर लौटना पड़ा। कस्बा फतेहगंज पश्चिमी के वार्ड 13 मोहल्ला अहमदनगर निवासी एक स्मैक तस्कर को एक दिन पहले शनिवार को लखनऊ नारकोटिक्स टीम ने गिरफ्तार किया था। उससे भारी मात्रा में स्मैक की खेप भी बरामद हुई थी। पूछताछ में तस्कर ने स्मैक यहीं की एक तस्कर की बताई थी। रविवार को नारकोटिक्स टीम प्रभारी पंकज दुबे की अगुवाई में पांच सदस्यीय टीम थाना फतेहगंज पश्चिमी पहुँची और आमद कराने के बाद स्थानीय पुलिस कर्मियों को लेकर गिरफ्तार हुए तस्कर की निशानदेही पर तालाब के पास रहने वाली महिला तस्कर के घर पर दबिश दी लेकिन सूचना लीक होने से वह घर में ताला डालकर फरार हो गई। टीम को बैरंग लौटना पड़ा। छापामार कार्यवाही से कस्बे के तस्करों में घंटों हड़कंप मचा रहा। सब घरों में ताले डालकर भाग गए।

जिलाधिकारी अभिषेक प्रकाश ने लोक सेवा आयोग की सिविल सर्विस परीक्षा के केंद्र का किया औचक निरीक्षण

Image
  लखनऊ 10 अक्टूबर 2021 - जनपद लखनऊ  में आज आयोजित हुई  लोक सेवा आयोग की सिविल सर्विस (Premilinary) परीक्षा के दृष्टिगत जिलाधिकारी श्री अभिषेक प्रकाश  द्वारा परीक्षा केंद्र का औचक निरीक्षण किया। जिलाधिकारी अचानक उ0प्र0 लोक सेवा आयोग परीक्षा भवन स्थित परीक्षा केंद्र पहुँचे और वहां लोक सेवा आयोग की सिविल सर्विस (Premilinary) परीक्षा के सुचारू संचालन के संबंध में एग्जामिनेशन रूम, परीक्षा पर्यवेक्षकों की व्यवस्था को देखा।            जिलाधिकारी ने परीक्षा केंद्र पहुँच कर सभी व्यवस्थाओ का निरीक्षण किया । ज़िलाधिकारी द्वारा बताया गया कि शांतिपूर्ण व नकल विहीन परीक्षा सम्पन्न कराने के उद्देश्य से सेक्टर मजिस्ट्रेट व जोनल मजिस्ट्रेट की भी ड्यूटी लगाई गई है। साथ ही समस्त केंद्रों पर मोबाईल जैमर की भी व्यवस्था को सुनिश्चित कराया गया है, ताकि नकल विहीन परीक्षा को सम्पन्न कराया जा सके। उन्होंने निर्देश दिया की कोविड प्रोटोकॉल का उल्लंघन किसी भी स्थिति में बर्दाश्त नहीं किया जाएगा और सभी लोग सोशल डिस्टेंसिंग बनाकर रखें। प्रत्येक परीक्षा कक्ष  में उ...

ट्रेन में वहशियो ने किया गैंगरेप, 4 गिरफ्तार

Image
  मुंबई. महाराष्ट्र की राजधानी मुंबई में चलती ट्रेन में महिला के साथ कथित गैंग रेप का सनसनीखेज मामला सामने आया है. पीडि़त महिला लखनऊ से मुंबई जाने वाली पुष्पक एक्सप्रेस ट्रेन में सवार थी. इस मामले में अब तक चार आरोपियों को गिरफ्तार किया गया है. बाक़ी की तलाश जारी है. कहा जा रहा है कि ट्रेन में पहले महिला का सामान लूटने की कोशिश की गई. इसके बाद महिला के साथ सामुहिक बलात्कार किया. मुंबई जीआरपी के पुलिस आयुक्त कैसर खालिद ने कहा कि कथित अपराध तब किया गया जब एक्सप्रेस ट्रेन घाट खंड से गुजर रही थी. खालिद ने एक ट्वीट करके घटना और पुलिस द्वारा की गई कार्रवाई की जानकारी दी. उन्होंने कहा, आरोपी इगतपुरी (औरंगाबाद रेलवे जिले) में लखनऊ-मुंबई पुष्पक एक्सप्रेस के स्लीपर बोगी डी -2 में सवार हुए और रात के दौरान ट्रेन के घाट क्षेत्र से गुजरने के दौरान अपराध को अंजाम किया. उन्होंने कहा कि ट्रेन के कसारा पहुंचने पर यात्रियों ने मदद मांगी. उन्होंने कहा कि जीआरपी मुंबई के अधिकारी और कर्मचारियों ने तत्काल कदम उठाया. उन्होंने कहा कि अब तक चार आरोपियों को गिरफ्तार किया जा चुका है. उन्होंने एक और ट्वीट में ...

लखीमपुर खीरी हिंसा: योगी बोले बिना ठोस सबूतों के नहीं होगी गिरफ्तारी

Image
  उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ का कहना है कि लखीमपुर खीरी हिंसा के मामले में किसी की तब तक गिरफ्तारी नहीं होगी, जब तक ठोस सबूत नहीं मिलते. आदित्यनाथ ने कहा कि बिना साक्ष्य के, किसी दबाव में किसी पर कार्रवाई नहीं होगी “उच्चतम न्यायालय ने व्यवस्था दी है कि गिरफ्तारी से पहले आपके पास पर्याप्त साक्ष्य भी होने चाहिए. हम किसी के लगाए आरोपों के आधार पर अनावश्यक रूप से किसी को गिरफ्तार नहीं करेंगे. लेकिन कोई दोषी है तो उसको छोड़ेंगे भी नहीं. फिर चाहे वो जो भी हो.” विपक्ष के नेताओं के लखीमपुर जाने की बात पर उन्होंने कहा – “हमारे विपक्ष के जो मित्र थे, वे कोई सद्भावना दूत नहीं थे. उनमें से कई तो ऐसे हैं, जो इस उपद्रव और इस हिंसा के पीछे भी शामिल हैं. एक बार तथ्‍य सामने आने दीजिए. हम दूध का दूध और पानी का पानी, सबके सामने रखेंगे.”

Lakhimpur: नवजोत सिंह सिद्धू का अनशन खत्म, आशीष की गिरफ्तारी ना होने का कर रहे थे विरोध

Image
  Lakhimpur Violence:  कांग्रेस नेता नवजोत सिंह सिद्धू ने अपना मौन व्रत खत्म कर लिया है. सिद्धू लखीमपुर हिंसा में मारे गए किसानों के परिवारवालों से मुलाकात करने लखीमपुर पहुंचे थे. सिद्धू ने इस हिंसा में मारे गए लवप्रीत और पत्रकार रमन कश्यप के परिजनों से मुलाकात की थी. इस मुलाकात के बाद सिद्धू रमन कश्यप के घर पर धरने पर बैठ गए थे और मौन व्रत धारण कर लिया था. सिद्धू ने धरने पर बैठने और मौन व्रत धारण करने के पहले उन्होंने कहा कि जब तक अजय मिश्रा के बेटे आशीष के ऊपर कार्रवाई नहीं होती, वो जांच में शामिल नहीं होता, मैं यहां भूख हड़ताल पर बैठूंगा. सिद्धू ने किया मौनव्रत धारण कांग्रेस नेत नवजोत सिंह सिद्धू ने मौनव्रत धारण करने के पहले कहा कि जबतक अजय मिश्रा के बेटे और लखीमपुर हिंसा के मुख्य आरोपी आशीष मिश्रा के ऊपर कार्रवाई नहीं होती है, वो जांच में शामिल नहीं होता, वे यहां भूख हड़ताल पर बैठेंगे. उन्होंने कहा इस बयान के बाद से मैं मौन हूं और किसी से कोई बात नहीं करेंगे. सिद्दू ने मौनव्रत लेने के बाद पार्टी के कार्यकर्ताओं से घर वापस जाने की अपील भी की, उन्होंने कार्यकर्ताओं से लिखकर ...

एयर इंडिया का नया मालिक बना टाटा ग्रुप, बोले रतन टाटा एयर इंडिया का फिर से स्वागत

Image
 एयर इंडिया के निजीकरण को लेकर बड़ी खबर आ रही है. कर्ज में जूझ रही एयर इंडिया को बेचने की सरकार की कोशिश आखिरकार कामयाब हो गई. इस एयरलाइन कंपनी को सालों बाद फाइनली नया मालिक मिल ही गया.        सरकार ने एयर इंडिया के लिए बोली के विजेता का ऐलान कर दिया. एअर इंडिया की कमान अब टाटा ग्रुप ही संभालेगी. टाटा ने एयर इंडिया के लिए 18,000 करोड़ की बोली लगाई. इसी के साथ सबसे बड़ी बोली लगाकर टाटा ग्रुप एक बार फिर एयर इंडिया का कमान अपने हाथों ले लिया.       डिपार्टमेंट ऑफ इन्वेस्टमेंट एंड पब्लिक एसेट मैनेजमेंट यानी दीपम ने प्रेस कान्फ्रेंस करके इसकी जानकारी दी है। DIPM के सेक्रेटरी तुहीन कांत ने कहा कि Air India के लिए टाटा ग्रुप ने 18,000 करोड़ रुपए की बोली लगाई थी. Air India का 15300 करोड़ रुपए का कर्ज टाटा चुकाएगी. एयर इंडिया पर 31 अगस्त तक 61,560 करोड़ रुपए का कर्ज था. इसमें 15300  करोड़ रुपए टाटा संस चुकाएगी जबकि बाकी के 46,262 करोड़ रुपए AIAHL भरेगी।       दीपम के सचिव तुहिन कांत पांडेय बोलते हुए कहा कि एअर इंडिया स्पेसिफिक अल्ट...

दशहरा- दुर्गापूजा के मद्देनजर हुई पीस कमेटी की बैठक

Image
गोण्डा : स्थानीय चौकी पर क्षेत्राधिकारी सदर लक्ष्मीकांत गौतम की अध्यक्षता में दशहरा व दुर्गा पूजा के मद्देनजर पीस कमेटी की बैठक हुई। सीओ सदर ने कहा कि सरकार के गाइडलाइन के हिंसाब से ही दुर्गा पूजा व दशहरा का त्योहार मनाएं। उन्होंने कहा कि बिना अनुमति के कोई भी मूर्ति नहीं रखी जाएगी। रोड़ पर जुलूस नहीं निकाला जाएगा। शान्तिपूर्वक ही दशहरा के दिन मूर्ति विसर्जन के लिए सीमित मात्रा में लोग जाएंगे। उन्होंने सभी दुर्गा पूजा कमेटी के लोगों से कहा कि यदि बिजली कनेक्शन नहीं है तो कनेक्शन अवश्य करवा ले। कोतवाल देहात संतोष कुमार तिवारी, चौकी प्रभारी खोरहंसा जितेन्द्र कुमार वर्मा, चौकी प्रभारी दर्जीकुंआं मानेन्द्र कुमार सिंह, नागेन्द्र, राहुल यादव, पंकज, अरुण शुक्ला, ताज, पुत्तन, परवेज, लखन, सोनू शुक्ला, राहुल कुमार, पंकज कुमार रहे। Team next media Gonda 

पूर्व सांसद रिजवान जहीर का जगह जगह हुआ स्वागत

Image
बलरामपुर के पूर्व सांसद रिजवान जहीर और सपा नेत्री जेबा रिजवान का  इटियाथोक में समाजवादी पार्टी से जुड़े कार्यकर्ताओं ने फूल मालाओं से  जोरदार स्वागत किया। पूर्व सांसद रिजवान जहीर और उनकी पुत्री जेबा रिजवान हाल ही में समाजवादी पार्टी में शामिल होने के बाद गुरुवार की सुबह लखनऊ अपने आवास से सड़क मार्ग द्वारा सैकड़ों कार्यकर्ताओ के साथ अपने गृह क्षेत्र बलरामपुर के लिए निकले। समाजवादी पार्टी में शामिल होने के बाद उनका जिले पर पहला आगमन था। जिला पंचायत सदस्य हाजी अनवर शकील चौधरी के नेतृत्व में सपा के जुड़े सैकड़ों कार्यकर्ताओ ने गुरुवार को सिराजनगर चौराहे पर फूल मालाओं से पूर्व सांसद रिजवान जहीर सपा नेत्री जेबा रिजवान का स्वागत किया। इससे पूर्व घाघरा, कर्नलगंज, बालपुर, गोंडा, नौव्वा गांव, कपूर पेट्रोल टंकी, इटियाथोक, जयप्रभा ग्राम सहित अन्य जगहों पर सपा से जुड़े कार्यकर्ताओ ने जगह जगह स्वागत किया। इस दौरान खुर्शीद अहमद चांद,  नसीम चौधरी, आफाक शकील चौधरी लोले, आदिल चौधरी, सिरताज अली, शाहरुख खान, नौशाद, आमिर खान, आरिफ खान, अशद शकील मालिक, प्रधान नजीम खान, चाचा हसन रजा, प्रधान हदी...

विवाद को लेकर भाजपा नेता के भतीजे की धारदार हथियार से हत्या

Image
           भदोही। सुरियांवा थाना क्षेत्र के गलहैया गांव में मंगलवार की रात भूमि विवाद में भाजपा नेता के भतीजे विशाल सिंह (24) की धारदार हथियार से हत्या कर दी गई। जानकारी मिलते ही मौके पर पंहुची पुलिस ने छह को गिरफ्तार कर लिया। जानकारी होने के बाद एसपी डॉ. अनिल कुमार ने घटना स्थल का जायजा लिया। रात में विवाद के बीच धारदार हथियारों से रंजिशन हमला करने की जानकारी होने के बाद क्षेत्र में तनाव की स्थिति व्‍याप्‍त हो गई। वारदात की जानकारी मिलने के बाद परिजन भी मौके पर पहुंचे और स्‍थानीय लोगों की भी भीड़ होने लगी तो अपराधी मौके पर भाग निकले। वारदात की जानकारी होने के बाद पुलिस ने मौके पर पहुंचकर जांच पड़ताल कर पूछताछ के आधार पर कार्रवाई शुरू कर दी है।         थाना क्षेत्र के गलहैया गांव निवासी भाजपा नेता मुकेश सिंह और उनके पड़ोस के लोंगों के बीच मत्स्य पालन को लेकर विवाद चल रहा था। विवाद को लेकर पुलिस से शिकायत भी की गई थी। मंगलवार की रात भाजपा नेता के भाई राकेश सिंह के पुत्र विशाल सिंह शौच के लिए जा रहे थे। इसी बीच पड़ोस के लोगों ने धारदार हथिया...

शहीद पत्रकार के परिवार को मिले आर्थिक मदद और नौकरी

Image
जौनपुर। लखीमपुर में पत्रकार रमन कश्यप की मौत से ज़िले के पत्रकारों में भी आक्रोश दिखा। मंगलवार को पत्रकारों के समूह ने जिला अधिकारी से मिलकर अपना रोष दर्ज कराया। मुख्यमंत्री को संबोधित ज्ञापन सौंप कर मांग उठाई कि पत्रकार के हत्यारों पर सख्त कार्रवाई की जाए। परिजन को 45 लाख रुपये की सहायता और पत्नी को सरकारी नौकरी की घोषणा की जाए।     ज्ञात हो कि बीते 3 अक्टूबर को लखीमपुर में कवरेज के दौरान इलेक्ट्रॉनिक चैनल के पत्रकार रमन कश्यप शहीद कर दिए गए। इस घटना में किसान और भाजपा कार्यकर्ताओं सहित 9 लोग मारे गए थे। घटना में मृत किसानों और भाजपा कार्यकर्ताओं के परिजन को 45-45 लाख रुपये, आश्रित को नौकरी देने की घोषणा प्रदेश सरकार द्वारा की गई है। लेकिन प्रदेश सरकार द्वारा शहीद पत्रकार के परिवार को आर्थिक सहायता और आश्रित को नौकरी की घोषणा अभी तक नहीं की गई। इस घटना से जौनपुर जिले के पत्रकारों में आक्रोश व्याप्त है।       जिले के पत्रकारों की मांग है कि लखीमपुर के पत्रकार रमन कश्यप के परिवार को भी 45 लाख  रुपये की आर्थिक सहायता, पत्नी को सरकारी नौकरी दी जाए। साथ ही पत्रक...

13 मनबढ़ एवं दबंग व्यक्तियों को लखनऊ पुलिस ने किया ज़िला बदर

Image
  ‼  पुलिस कमिश्नरेट, लखनऊ की कड़ी कार्यवाही, अपराध करने वाले 13 मनबढ़ एवं दबंग व्यक्तियों को उ0प्र0 गुंडा नियंत्रण अधिनियम-1970 के तहत पुलिस कमिश्नरेट लखनऊ की सीमा से 06 माह के लिए किया गया जिला बदर।❗ ‼ नाम पता अभियुक्त।‼ 01-धीरज कश्यप उम्र 31 वर्ष पुत्र गौरीशंकर निवासी-6 अहमदगंज हुसैनाबाद थाना ठाकुरगंज पुलिस कमिश्नरेट लखनऊ 02-इम्मो उर्फ इमरान उम्र 21 वर्ष पुत्र रियासत अली निवासी मुफ्तीगंज थाना ठाकुरगंज पुलिस कमिश्नरेट लखनऊ 03-कामरान उम्र 27 वर्ष पुत्र सईद निवासी 442/628 जनरैलगंज थाना ठाकुरगंज पुलिस कमिश्नरेट लखनऊ  04-रेहान उम्र 37 वर्ष पुत्र मो0 सिद्दकी उर्फ मुन्ना टेलर निवासी 406/14/7 दौलतगंज थाना ठाकुरगंज पुलिस कमिश्नरेट लखनऊ 05-केतन वाल्मीकि उर्फ चेतन चौधरी उम्र 30 वर्ष पुत्र कामता प्रसाद निवासी 178 लवकुश नगर थाना गाजीपुर पुलिस कमिश्नरेट लखनऊ  06-अंसार उम्र 20 वर्ष पुत्र मो0 इसराइल नि0 खुशहालगंज थाना पारा पुलिस कमिश्नरेट लखनऊ 07-विजय यादव उर्फ बोबी पुत्र सुन्दर लाल यादव निवासी विकास खण्ड-05 ग्वारी गांव थाना गोमतीनगर पुलिस कमिश्नरेट लखनऊ  08-राममिलन उम्र 38 वर...