दयाशंकर को मिला 2019 का शिक्षक सम्मान
गोण्डा : राज्य शिक्षक सम्मान 2019 का पुरस्कार का प्रमाण पत्र दयाशंकर प्रजापति को सोमवार को प्रभारी बेसिक शिक्षा अधिकारी राकेश कुमार ने दिया। कोरोना महामारी के चलते पुरस्कार वितरण समारोह कई बार टला। पांच सितम्बर शिक्षक दिवस के मौके पर भी पुरस्कार वितरण का कार्यक्रम शासन स्तर से तय हुआ था पर कोरोना संक्रमण के बढ़ने के कारण शिक्षक दिवस के अवसर पर भी पुरस्कार वितरण का प्रोग्राम नहीं होसका।
दयाशंकर प्रजापति वजीरगंज शिक्षा क्षेत्र के पूर्व माध्यमिक विद्यालय लोढियाघाटा में सहायक अध्यापक के पद पर कार्यरत हैं। मूल रूप से अम्बेडकर नगर के सेहरी लहिया के निवासी दयाशंकर विज्ञान शिक्षक के तौर पर उन्हें और उनके विद्यालय के बच्चों को विज्ञान और पर्यावरण संरक्षण के लिए आधा दर्जन से अधिक पुरस्कार मिल चुके हैं। राज्य शिक्षक पुरस्कार प्राप्त होने पर एडी बेसिक विनय मोहन वन,प्रभारी बीएसए राकेश कुमार, बीईओ मुकेश नारायण मिश्र, पूर्व बीईओ ममता सिंह, उनके विद्यालय के प्रधानाध्यापक तिलक राज सिंह, आनन्द शुक्ला, शत्रुधन, प्राथमिक शिक्षक संघ के ब्लाक अध्यक्ष अवनीश पाण्डेय, सुशील मिश्र, आनन्द देव सिंह,मनोज शर्मा, गया प्रसाद, संतोष पाण्डेय ने बधाई दी है।
Comments
Post a Comment