नवरात्रि के शुभ अवसर पर डांडिया उत्सव का आयोजन हुआ


 लखनऊ : माननीय कानून मंत्री श्री ब्रजेश पाठक जी के आवास पर

 आज नवरात्रि के शुभ अवसर पर डांडिया उत्सव का आयोजन हुआ

  जिसमे महामहिम राज्यपाल आनंदीबेन पटेल जी

 मुख्य अतिथि के रुप में पहुंची जहां पर  कानून मंत्री 

श्री पाठक जी और उनकी पत्नी श्रीमती नम्रता पाठक जी

 ने महामहिम राज्यपाल जी का स्वागतम और अभिवादन किया

 उसके बाद दीप प्रज्वलित कर महामहिम जी ने कार्यक्रम को आगे बढ़ाया

  झांकी में विराजमान माता दुर्गा भगवान बजरंगबली का पूजन अर्चन की आरती की!



Comments

Popular posts from this blog

निशुल्क चिकित्सा शिविर का आयोजन

समाज कल्याण में युवा शक्ति सबसे आगे

निपुण आकलन के लिए विद्यालय पहुंचे डीएलएड प्रशिक्षु