भुखमरी के कगार पर रसोइयां, सात महीने से नहीं मिला मानदेय

गोण्डा : विद्यालयों में नौनिहालों को गरमा गर्म मध्यान्ह भोजन बनाकर खिलाने वाली रसोइयां जिम्मेदारों की उदासीनता के कारण भुखमरी के कगार पर आगयी है। रसोइयों को सात माह से मानदेय भुगतान नहीं होसका है।

बेसिक शिक्षा के प्राथमिक व पूर्व माध्यमिक विद्यालयों में छात्रों को मध्याह्न भोजन योजना के तहत स्कूल में खाना बनाकर बच्चों को खिलाया जाता है। समय से विद्यालय के बच्चों को बनाकर गरमा गर्म भोजन खिलाने के लिए स्कूल में छात्र संख्या के आधार पर रसोइयों का चयन किया जाता है। रसोइयां चयन के समय ग्राम पंचायत की विधवा व आर्थिक रुप से कमजोर वर्ग के अभिभावकों को  तरजीह दी जाती है। रसोइयों को मानदेय के तौर पर 1500 सौ रुपये प्रतिमाह मानदेय दिया जाता है। पिछले सात माह से रसोइयों को मानदेय का भुगतान नहीं किया गया है। मानदेय के अभाव में रसोइयां भुखमरी के कगार पर आगयी हैं। कई रसोइयों ने जिम्मेदारों पर उदासीनता का आरोप लगाया है। डीसीएमडीएम  गणेश गुप्ता से इस मामले में जानकारी करने के लिए फोन किया गया पर उनका फोन रिसीव नहीं हुआ।

Comments

Popular posts from this blog

निशुल्क चिकित्सा शिविर का आयोजन

समाज कल्याण में युवा शक्ति सबसे आगे

निपुण आकलन के लिए विद्यालय पहुंचे डीएलएड प्रशिक्षु