लखीमपुर खीरी हिंसा: योगी बोले बिना ठोस सबूतों के नहीं होगी गिरफ्तारी
उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ का कहना है कि लखीमपुर खीरी हिंसा के मामले में किसी की तब तक गिरफ्तारी नहीं होगी, जब तक ठोस सबूत नहीं मिलते. आदित्यनाथ ने कहा कि बिना साक्ष्य के, किसी दबाव में किसी पर कार्रवाई नहीं होगी
“उच्चतम न्यायालय ने व्यवस्था दी है कि गिरफ्तारी से पहले आपके पास पर्याप्त साक्ष्य भी होने चाहिए. हम किसी के लगाए आरोपों के आधार पर अनावश्यक रूप से किसी को गिरफ्तार नहीं करेंगे. लेकिन कोई दोषी है तो उसको छोड़ेंगे भी नहीं. फिर चाहे वो जो भी हो.”
विपक्ष के नेताओं के लखीमपुर जाने की बात पर उन्होंने कहा –
“हमारे विपक्ष के जो मित्र थे, वे कोई सद्भावना दूत नहीं थे. उनमें से कई तो ऐसे हैं, जो इस उपद्रव और इस हिंसा के पीछे भी शामिल हैं. एक बार तथ्य सामने आने दीजिए. हम दूध का दूध और पानी का पानी, सबके सामने रखेंगे.”
Comments
Post a Comment