पटरी से उतरते ही पलटा ट्रक, बाल बाल बचा ड्राइवर
गोण्डा : अयोध्या गोण्डा हाईवे पर शुक्रवार की रात प्याज लदा ट्रक हाईवे से पटरी पर उतरते ही पलट गया। गनीमत रही कि ड्राइवर व खलासी बाल बाल बच गये।
प्रतापगढ़ कुण्डा निवासी दिनेश ट्रक ड्राइवर का काम करते हैं। प्रतापगढ़ कुण्डा निवासी अपने साथी खलासी कुलदीप के साथ सूरत से प्याज लादकर सब्जी मण्डी गोण्डा आरहे थे। जब वे दोनों कोतवाली नगर के मन्नीपुर अलहई महाविद्यालय के सामने शुक्रवार रात एक बजे पहुंचे सामने से आरहे ट्रक की तेज रोशनी से सड़क और पटरी को न समझ सके। ड्राइवर दिनेश ने बताया कि सामने आरहे ट्रक को साइड देने के लिए जैसे ही ट्रक को सड़क से पटरी पर उतारा। सड़क से पटरी काफी नीची होने के कारण ट्रक तुरंत पलट गया। गनीमत रही कि दोनो की जान बच गयी। ड्राइवर दिनेश को मामूली चोट ही आयी है। ड्राइवर ने शुक्रवार सुबह स्थानीय डाक्टर से इलाज कराया है।
Comments
Post a Comment