अजीम प्रेमजी ने 9,713 करोड़ रुपये किए दान, 1 दिन में 27 करोड़ डोनेट, दान देने वालों की लिस्ट में टॉप पर
नई दिल्ली, पीटीआइ। विप्रो के सॉफ्टवेयर एक्सपोर्टर अजीम प्रेमजी ने वित्त वर्ष 2021 में 9,713 करोड़ रुपये या रोज के 27 करोड़ रुपये प्रतिदिन दान दिया। दान देने के मामले में प्रेमजी अब भी रैंकिंग में टॉप पर हैं। कंपनी के संस्थापक अध्यक्ष प्रेमजी ने महामारी वर्ष के दौरान अपने दान में लगभग एक चौथाई की वृद्धि की। Edelgive Hurun India Philanthropy List 2021 के अनुसार, एचसीएल के शिव नादर दूसरे स्थान पर थे, जिन्होंने 1,263 करोड़ रुपये का योगदान किया था।
Comments
Post a Comment