Gonda News: प्रतिभा सम्मान समारोह का हुआ आयोजन, बीजेपी सांसद बृजभूषण शरण सिंह ने 600 बच्चों को किया सम्मानित
गोंडा में प्रतिभा सम्मान समारोह 2021 के आयोजन में हाईस्कूल और इंटरमीडिएट के टॉप 10 मेधावी छात्रों को सम्मानित किया गया. बीजेपी सांसद बृजभूषण शरण सिंह ने लगभग 600 बच्चों को सम्मानित किया.
गोंडा: गोनार्द लान में प्रतिभा सम्मान समारोह 2021 का आयोजन किया गया जहां जिले के हाईस्कूल और इंटरमीडिएट के टॉप 10 मेधावी छात्रों को सम्मानित किया गया. प्रतिभा सम्मान समारोह में भारतीय कुश्ती संघ के राष्ट्रीय अध्यक्ष व कैसरगंज के बीजेपी सांसद बृजभूषण शरण सिंह ने लगभग 600 बच्चों को सम्मानित किया!
प्रतिभा सम्मान समारोह के दौरान जिले के लगभग सभी विधायक जिला पंचायत अध्यक्ष व अन्य बीजेपी नेता मौजूद रहे. बीजेपी सांसद बृजभूषण ने मीडिया से बात करते हुए चर्चित लखीमपुर कांड मामले पर बोलते हुए कहा कि अगर 4 लोगों की मौत हो गई उनका मुआवजा मिल गया साथ ही मामले की जांच चल रही है. आशीष मिश्रा की गिरफ्तारी भी हो गई लेकिन जिन लोगों को पीट-पीटकर मारा गया उसके बारे में किसी का ध्यान नहीं जा रहा है!
विज्ञापन:-
Comments
Post a Comment