Posts

Showing posts from February, 2021

डीएम कानपुर के औचक निरीक्षण से एआरटीओ प्रशासन सुधीर कुमार की बिगड़ी तबियत

Image
 हम लगातार अपने अखबार के माध्यम से आरटीओ दफ्तर में व्याप्त अनियमितताओं, अव्यवस्थाओं और भ्रष्टाचार के संबंध में खबरें दिखा रहे थे जिस पर आज जिलाधिकारी कानपुर नगर आलोक तिवारी द्वारा संज्ञान लेकर आरटीओ दफ्तर का औचक निरीक्षण किया गया है। आज कानपुर आरटीओ में उस वक्त अफरातफरी मच गई जब डीएम कानपुर द्वारा आरटीओ दफ्तर का औचक निरीक्षण किया गया। निरीक्षण के दौरान जिलाधिकारी कानपुर द्वारा विभाग में जमा लोगों से पूछताछ शुरू की गई तो वहा पहले से जमा लोगों में अचानक भगदड़ मचना शुरू हो गई। बताया जा रहा है कि औचक निरीक्षण के दौरान संतोषजनक जवाब न मिलने पर डीएम कानपुर द्वारा दो लोगों को पुलिस हिरासत में भेजा गया हैं। आरटीओ कानपुर में बीते काफी लंबे वक्त से वाहनों की फिटनेस, परमिट और ड्राइविंग लाइसेंस के नाम पर एक बड़ा भ्रष्टाचार देखने को मिल रहा है जहां आम जनमानस को विभाग द्वारा सहूलियत के रूप में दलालों का दामन थामने को मजबूर होना पड़ रहा है। इस मामले में संभागीय परिवहन अधिकारी संजय सिंह द्वारा हाल ही में अन्य विभागीय कर्मियों को इनमें संलिप्त आरआई अजीत सिंह और एआरटीओ प्रशासन सुधीर कुमार के विरुद्ध...

उत्तर प्रदेश आदर्श व्यापार मंडल, बख्शी का तालाब इकाई का हुआ गठन

Image
उत्तर प्रदेश आदर्श व्यापारमंडल के बैनर तले शुक्रवार देर शाम  बख्शी तालाब क्षेत्र के व्यापारियों की समस्याओं के समाधान के लिए बैठक आयोजित हुई  बैठक का आयोजन बख्शी तालाब बाजार के प्रभारी मनीष जैन द्वारा किया गया तथा उत्तर प्रदेश आदर्श व्यापार मंडल के प्रांतीय उपाध्यक्ष अविनाश त्रिपाठी, नगर उपाध्यक्ष सर्वेश मिश्रा, एवं प्रांतीय अध्यक्ष अनिरुद्ध निगम व्यापारियों की बैठक में मुख्य रूप से मौजूद रहे तथा संगठन के पदाधिकारियों की देखरेख एवं उपस्थिति में उत्तर प्रदेश आदर्श व्यापार मंडल, बख्शी का तालाब इकाई का  गठन किया गया तथा पदाधिकारियों का चयन किया गया  नवीन कार्यकारिणी में दिवाकर सिंह को चेयरमैन, विवेक सिंह को अध्यक्ष पंकज सिंह चौहान को कार्यकारी अध्यक्ष, विपिन तिवारी को महामंत्री, शैलेंद्र कुमार मौर्या को कोषाध्यक्ष  आलोक सिंह, दीपक अग्रवाल, अजीत सिंह, यतेंद्र गुप्ता को उपाध्यक्ष, विनायक मौर्या, विवेक सिंह को संगठन मंत्री, डॉ वीके यादव को मंत्री विधिक सलाहकार पद पर पवन सिंह को तथा  मीडिया प्रभारी के पद पर नीरज सिंह राठौर को चुना गया तथा संरक्षक के रूप में वरिष्ठ...

सरकारी जमीन पर बन रहे मंदिर की जांच का निर्देश - इलाहाबाद हाईकोर्ट

Image
गोरखपुर - इलाहाबाद हाईकोर्ट ने गोरखपुर, गोला तहसील की ग्राम पंचायत रसूलपुर माफी के गांव सिधवाना में सरकारी जमीन पर अतिक्रमण कर बन रहे मंदिर की जांच का डीएम को निर्देश दिया है। कोर्ट ने कहा है कि अतिक्रमण पाया जाता है तो उसे हटाया जाए। कोर्ट ने डीएम को एसडीएम के नेतृत्व में जांच टीम गठित करने और मौके पर जाकर जमीन की स्थिति का जायजा लेकर रिपोर्ट देने का निर्देश दिया है। यह रिपोर्ट जिलाधिकारी के हस्ताक्षर के साथ व्यक्तिगत हलफनामे के साथ कोर्ट में पेश करनी होगी। याचिका की सुनवाई एक मार्च को होगी। यह आदेश न्यायमूर्ति संजय यादव तथा न्यायमूर्ति जयंत बनर्जी की खंडपीठ ने प्रमोद कुमार मिश्र की जनहित याचिका पर दिया है। याची का कहना है कि लोक निर्माण विभाग व सरकारी जमीन का अतिक्रमण कर 2008 से मंदिर का निर्माण किया जा रहा है। मंत्री ने शिलान्यास किया था। मंदिर सरकारी जमीन पर अतिक्रमण करके बनाया जा रहा है। जिसे कोर्ट ने गंभीरता से लिया है।

बीईओ ने की प्रधानाध्यापकों की बैठक

Image
GONDA - नये बीईओ ओमकार नाथ वर्मा ने मंगलवार को बीआरसी पर प्रधानाध्यापकों की बैठक की। उन्होंने 10 फरवरी से कक्षा छ :से आठ और एक मार्च से शुरू होरहे प्राथमिक कक्षाओं के संचालन के बारे में शिक्षको से चर्चा की। उन्होंने विद्यालयों के कायाकल्प, छात्रों को खाद्यान्न वितरण की जानकारी ली।बीईओ ने छात्रों के विद्यालय आगमन से पहले विद्यालय की साफ सफाई कराने का निर्देश अध्यापकों को दिया। उन्होंने सभी शिक्षकों से बेसिक शिक्षा के क्षेत्र में बेहतर कार्य करने की अपील की। ब्लाक अध्यक्ष अवनीश पाण्डेय, शमभूदत्त त्रिपाठी, विनय श्रीवास्तव, संतोष पाण्डेय, मोहम्मद अजमल, घनश्याम मौर्य राधेश्याम तिवारी, माधवराम शुक्ल, एहसान रसूल, अशोक दूवे, अवधेश यादव, नीना दूवे, मन्जू गुप्ता, रीता, अर्चना रहीं। TEAM NEXT MEDIA GONDA 

नवीन तैनाती वाले शिक्षकों का बीआरसी पर हुआ स्वागत

Image
 GONDA - वजीरगंज पर मंगलवार को समारोह कर नवीन तैनाती वाले शिक्षकों का फूल मालाओं से स्वागत किया गया। मुख्य अतिथि खण्ड शिक्षा अधिकारी ओमकार नाथ वर्मा व विशिष्ट अतिथि उप्र प्राथमिक शिक्षक संघ के जिलाध्यक्ष विनय कुमार तिवारी ने संयुक्त रूप से सरस्वती के चित्र पर माल्यार्पण व दीप प्रज्वलित कर कार्यक्रम की शुरुआत की। बीईओ श्री वर्मा ने  नये शिक्षकों का स्वागत किया। उन्होंने शिक्षकों को राष्ट  का निर्माता कहते हुए अध्यापकों  की तारीफ की। उन्होंने कहा कि शिक्षकों में टैलेनट की कमी नहीं है। आधुनिक तकनीकी का प्रयोग कर आज शिक्षक बेसिक शिक्षा का नाम रोशन कर रहे हैं। संगठन के जिलाध्यक्ष विनय तिवारी ने कहा कि कठिन से कठिन कार्य को शिक्षक आसानी से निपटा देते हैं। उन्होंने कहा कि नये शिक्षकों में तो और भी प्रतिभा की कोई कमी नहीं है। मन्त्री आनन्द देव सिंह ने संचालन में होरहे स्वागत समारोह में नये शिक्षक मोहम्मद नफीस, अल्का पाण्डेय, रश्मी श्रीवास्तव, अर्चना सिंह, रोशनी श्रीवास्तव, सोनिका शुक्ला, नीलम यादव, सुनीता यादव, किरन यादव, रिचा पाण्डेय, रिया पाण्डेय का माला पहना कर स्वागत किय...

पूरे देश में विकास का मॉडल बनेगा पूर्वांचल एक्सप्रेसवे: मुख्यमन्त्री

Image
आजमगढ़ 08 फरवरी-- प्रदेश के मा0 मुख्यमन्त्री योगी आदित्यनाथ ने अपने ड्रीम प्रोजेक्ट पूर्वांचल एक्सप्रेसवे की अद्यतन प्रगति एवं गुणवत्ता का जायजा लेने हेतु सोमवार को जनपद के सदर तहसील स्थित मोजरापुर गॉंव पहुंचे, जहॉं उन्होंने एक्सप्रेसवेज के पैकेज-7 के तहत तमसा नदी पर निर्माणाधीन सेतु की तथा एक्सप्रेसवे की प्रगति और गुणवत्ता को देखा।         इस अवसर पर आयोजित कार्यक्रम को सम्बोधित करते हुए मा0 मुख्यमन्त्री योगी आदित्यनाथ ने कहा कि पूर्वांचल एक्सप्रेस वे देश के विकास का मॉडल बनेगा। उन्होने कहा कि यह एक्सप्रेसवे उत्तर प्रदेश के विकास की सम्भावनाओं की जड़ है, इसके बन जाने से जनपद आजमगढ़ को विकास की अपेक्षाओं पर पंख लगाकर उड़ने की पूरी सम्भावना है।           मुख्यमंत्री जी ने कहा कि विकास ही जीवन में परिवर्तन लायेगा और जनपद आजमगढ़ के विकास के लिए पूर्वांचल एक्सप्रेसवे के निर्माण के उपरान्त यहॉ पर औद्योगिक कलस्टर को विकसित कर यहॉ के अधिक से अधिक युवाओं को रोजगार से जोड़ने की हमारी योजना है, जिसे शीघ्र ही मूर्त रूप देने का प्रयास किया जा रहा है। उन्ह...

संविधान बचाओ यात्रा का हुआ जगह जगह सम्मान

Image
गोण्डा : संविधान बचाओ यात्रा की अगुवाई कर रहे बौद्ध भिक्षु भंते का जगह जगह लोगों ने स्वागत किया। जमुनियाबाग बाजार पहुचने पर राम जियावन गौतम के आवास पर स्वागत समारोह किया गया। श्री भंतो ने कहा कि मौजूदा समय संविधान बचाना सबसे बड़ा कर्तव्य है। उन्होने कहा कि सरकारे इससमय संविधान की धज्जियां उडा रही हैं। उन्होंने कहा कि संविधान सुरक्षित बना रहे इसके लिए सभी देश वासियों को आगे आना होगा। संविधान बचाओ यात्रा यूपी के अलीगढ़ से शुरु होकर लखनऊ, जरवलरोड, बहराइच, श्रावस्ती, बलरामपुर, इटियाथोक, अयोध्या होते हुए बिहार के गया और झारखण्ड तक यात्रा चलेगी। जमुनियाबाग बाजार में सागर फाउण्डेशन के अध्यक्ष राम जियावन गौतम,प्रोफेसर रमेश विमल, हनुमान प्रसाद, अजय कुमार, राम चरन, अनुराग लल्लन भारती, ननके यादव, जफीर, राधेश्याम सोनकर, राम शरन भारती, बृज मोहन बाबा ने फूल माला से संविधान बचाओ यात्रियों का स्वागत किया। ब्यूरो रिपोर्ट नेक्स्ट मीडिया - गोण्डा

उत्तराखंड हादसा: तपोवन टनल में फंसे 16 लोगों को ITBP ने बचाया, तस्वीरों में देखें- कैसे चला रेस्क्यू ऑपरेशन

Image
उत्तराखंड के चमोली जिले में ग्लेशियर टूटने से आस-पास के इलाकों में काफी तबाही हुई है। इस आपदा में तपोवन-रैणी क्षेत्र में स्थित ऊर्जा परियोजना में काम करने वाले करीब 100-150 कर्मी के लापता हैं। ग्लेशियर टूटने के चलते अलकनंदा और धौली गंगा उफान पर हैं। इस बीच मौके पर रेसक्यू टीम भी पहुंच चुकी हैं। मिल रही जानकारी के अनुसार, आईटीबीपी ने अब 16 लोगों को बचाया है। चमोली के तपोवन में एक टनल में फंसे सभी 16 लोगों को आईटीबीपी ने रेस्क्यू किया है। इसके साथ-साथ बाकी जगहों पर रेस्क्यू ऑपरेशन जारी है। वहीं ताजा खबरों के अनुसार, अब तक 9-10 के शव मिल चुके हैं जबकि तलाशी अभियान अभी जारी है।  रेस्क्यू आपरेशन में लगीं आईटीबीपी और एनडीआरएफ की टीम घटना के बाद भारत-तिब्बत सीमा पुलिस (आईटीबीपी) और राष्ट्रीय आपदा मोचन बल (एनडीआरएफ) की टीमें उत्तराखंड के बाढ़ प्रभावित इलाकों में रेस्क्यू आपरेशन   कर रही हैं। आईटीबीपी के एक अधिकारी ने बताया कि बल की 200 कर्मियों वाली दो टीमें जोशीमठ से बाढ़ प्रभावित इलाकों में भेजी गई हैं। आईटीब...

ब्लाक अध्यक्ष बने अवनीश पाण्डेय

Image
गोण्डा : उत्तर प्रदेशीय प्राथमिक शिक्षक संघ वजीरगंज के कोषाध्यक्ष रहे अवनीश कुमार पाण्डेय को संगठन का ब्लॉक अध्यक्ष बनाया गया है।वहीं वरिष्ठ उपाध्यक्ष के एल मौर्य को कार्यकारी अध्यक्ष नियुक्त किया गया है। यह जानकारी देते हुए शिक्षक संघ के ब्लॉक मंत्री आनन्द देव सिंह ने बताया कि निर्वाचित ब्लॉक अध्यक्ष सूर्यमणि पाण्डेय का अंतर्जनपदीय तबादला हो जाने से रिक्त पद पर जिलाध्यक्ष विनय तिवारी व जिला मंत्री उमाशंकर सिंह ने अवनीश कुमार पाण्डेय को ब्लॉक अध्यक्ष पद पर नियुक्ति किया है । हंसमुख व मिलनसार अवनीश कुमार पाण्डेय के ब्लाक अध्यक्ष बनाए जाने पर शिक्षक राम नरेश, मोहम्मद रिजवान, चन्द्र भान मौर्य, मनोज कुमार, प्रदीप, ज्योति सिंह, रीता मिश्रा, अर्चना, अजय कुमार, घनश्याम मौर्य, सुरेन्द्र सिंह, नन्द कुमार, बजरंग सिंह ने खुशु जताई है। नेक्स्ट मीडिया टीम गोण्डा

मोहम्मद असलम बने हाईकोर्ट के जज, लोगों ने पेश की मुबारकबाद

Image
 गोण्डा 7 feb 2021 :  शहर के फैजाबाद रोड़ शास्त्रीनगर के मोहम्मद असलम को हाईकोर्ट इलाहाबाद में जज बनाए जाने पर शहर के लोगों ने खुशी का इजहार किया। उनके पिता सेवानिवृत शिक्षक तौफीक हुसैन को बधाई दी। हाईकोर्ट इलाहाबाद में जज बनाए गए मोहम्मद असलम  जिगर मेमोरियल इण्टर कालेज के रिटायर्ड शिक्षक शास्त्रीनगर मोहल्ला निवासी तौफीक हूसैन के बेटे हैं। मोहम्मद असलम ने शुरुआती शिक्षा जिगर कालेज से प्राप्त की है। 1979 में असलम ने अलीगढ़ मुस्लिम विश्वविद्यालय से बीएससी और 1982 में वहीं से एलएलबी की डिग्री ली। 1986 में मोहम्मद असलम मुंसिफ के पद पर नियुक्त हुए। बचपन से ही कर्मठ, पढ़ाई के प्रति इमानदार मोहम्मद असलम प्रदेश के शाहजहांपुर, लखनऊ, बस्ती, लखीमपुर खीरी, मऊ, हरदोई, गोरखपुर, मेरठ, बलिया, बहराइच में जज के तौर पर अपने सेवाए देचुके है। सर्वोच्च न्यायालय के निर्देश पर हाई कोर्ट इलाहाबाद में जज बनाए जिने पर  शहर के लोगों ने खुशी का इजहार किया है। उनके पिता मास्टर तौफीक हुसैन को उनके आवास पर जाकर लोगों ने मुबारकबाद पेश किया है। जिगर कालेज में अध्यापक रहचुके मास्टर तौफीक हुसैन का कहना...

अमेरिका में भारतीय भोजन को मिस करती हैं प्रियंका चोपड़ा

Image
  बॉलीवुड से लेकर हॉलीवुड तक अपनी पहचान बना चुकी एक्ट्रेस प्रियंका चोपड़ा सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव रहती हैं।   निक जोनास   से शादी के बाद प्रियंका अमेरिका में रहने लगी हैं। लेकिन वहां प्रियंका चोपड़ा भारतीय व्यंजन को काफक्ष मिस करती हैं।  प्रियंका चोपड़ा कहती हैं कि उन्हें घर का बना भारतीय खाना बहुत पसंद है और जब वह अमेरिका में होती हैं तो दाल और रोटी बहुत मिस करती हैं। अपने पसंदीदा  भारतीय भोजन  के बारे में बात करते हुए प्रियंका ने कहा, मेरा पसंदीदा भारतीय भोजन घर का बना भारतीय भोजन है। मुझे बस रोटी, दाल बहुत पसंद है।  प्रियंका चोपड़ा हाल ही में 'द व्हाइट टाइगर' में नजर आई थीं। इस फिल्म का निर्देशक रामिन बहारानी द्वारा किया गया है और इसमें राजकुमार राव, महेश मांजरेकर और विजय मौर्य भी महत्वपूर्ण भूमिकाओं में हैं। इस फिल्म के लिए प्रियंका को गोल्ड बेस्ट अवार्ड्स में बेस्ट एक्ट्रेस के लिए नॉमिनेशन मिला हैं। news ref wd*

"उत्तर प्रदेश आदर्श व्यापार मंडल, लखनऊ" की कार्यकारिणी बैठक में हुए महत्वपूर्ण निर्णय 51 सदस्यीय उड़न दस्ते का हुआ गठन

Image
 "उत्तर प्रदेश आदर्श व्यापार मंडल, लखनऊ" की कार्यकारिणी बैठक में हुए महत्वपूर्ण निर्णय  51 सदस्यीय उड़न दस्ते का हुआ गठन ! संगठन की धार को और तेज करने के लिए सभी बाजारों के लिए प्रभारी अधिकारी की हुई नियुक्ति ! सभी  क्षेत्र की इकाइयों की बाजारो में खुलेंगे संगठन के कार्यालय! अप्रैल माह में राजधानी में होगा व्यापारी महासम्मेलन ! विदेशी ई कॉमर्स  कंपनियों के दुष्प्रभाव, बिजली विभाग ,नगर निगम विभाग, खाद्य विभाग एवं अन्य विभागों के अधिकारियों द्वारा किए जाने वाले उत्पीड़न के मुद्दे बैठक में उठे ! आदर्श व्यापार मंडल व्यापारियों के हितों की रक्षा के लिए राजधानी में करेगा बड़ा आंदोलन! लखनऊ ,6 फरवरी :  "उत्तर प्रदेश आदर्श व्यापार मंडल, लखनऊ इकाई" की कार्यकारिणी की बैठक फैजाबाद रोड स्थित एक बैंक्विट हॉल में संपन्न हुई कार्यकारिणी  बैठक में विदेशी ई-कॉमर्स कंपनियों के कारण रिटेल सेक्टर के खत्म हो रहे व्यापार के मुद्दा, नगर निगम ,बिजली एवं खाद्य विभाग के अधिकारियों से व्यापारियों को आ रही समस्याओं का मुद्दा बैठक में उठा व्यापारियों की समस्याओं के समाधान के लिए 51 सदस्...

प्रभारी /प्रत्याशी बनाए गये मीरु

Image
गोण्डा :  एआईएमआईएम के जिलाध्यक्ष जावेद अंसारी ने खोरहंसा के फरीद अहमद के आवास पर कार्यकताओं की बैठक किया। सैफ खां  मीरु को पार्टी की सदस्यता दिलाया। जिलाध्यक्ष ने मीरु जिलापंचायत झंझरी पंचम का प्रभारी व प्रत्याशी बनाया। उन्होंने कहा कि मीरु के सदस्यता ग्रहण करने से पार्टी को बहुत फायदा होगा। जिलाध्यक्ष श्री अंसारी ने लोगों से पार्टी को मजबूत करने की अपील की। उन्होंने कहा कि गरीब, मजदूर, किसान व अन्य सभी दबे-कुचले लोगों को सामाजिक व राजनीतिक अधिकारों के लिए पार्टी लगातार संघर्ष कररही है। उन्होंने कहा कि सामाजिक एकता, समाज में प्रेम व भाई चारा का विश्वास पैदा करके ही देश और समाज की सेवा की जासकती है। मौलाना तारिक कासमी, हाजी सैफुल्ला खां, दिलशाद हासमी, मोहम्मद शाहिद खां, हसरत अली, राम औतार, मालिक राम फैय्याज हुसैन, राम उजागर, असद अली रहे। BUREAU REPORT NEXT MEDIA - GONDA U.P

तीसरे चरण के ट्रायल में 91% प्रभावी साबित हुआ रूस का स्पूतनिक-V टीका

Image
  कोविड-19 के रूसी टीके 'स्पूतनिक-5 के तीसरे चरण के परीक्षण में यह 91.6 प्रतिशत प्रभावी शाबित हुई है और कोई दुष्प्रभाव भी नजर नहीं आया। 'द लांसेट जर्नल में प्रकाशित आंकड़ों के अंतरिम विश्लेषण में यह दावा किया गया है। अध्ययन के ये न तीज े करीब 20,000 प्रतिभागियों से एकत्र किए गए आंकड़ों के विश्लेषण पर आधारित हैं।  अध्ययन दल में शामिल वैज्ञानिकों ने कहा है कि टीकों के परीक्षण के दौरान प्रतिभागियों पर टीके की खुराक का कोई गंभीर प्रतिकूल प्रभाव नहीं के बराबर देखने को मिला। उन्होंने बताया कि परीक्षण के दौरान चार लोगों की मौत हुई। हालांकि, उन्होंने दावा किया कि टीके से इसका कोई संबंध नहीं है। उन्होंने कहा कि सर्वाधिक प्रतिकूल प्रभाव फ्लू जैसे लक्षण, इंजेक्शन वाले स्थान पर दर्द और कमजोरी महसूस होने के रूप में नजर आए।  अध्ययन की सह मुख्य लेखक एवं रूस के गामेलया नेशनल रिसर्च सेंटर फॉर एपीडेमियोलॉजी ऐंड माइक्रोबॉयोलॉजी से संबद्ध एना वी डोलझीकोवा ने कहा, रूस में तीसरे चरण के हमारे परीक्षण में 18 साल से अधिक आयु के प्रतिभागियों में टीके की अत्यधिक प्रभाव क्षमता देखने को मिली है।...

स्काउट से छात्रों में विकसित होता है सेवाभाव :रफीउल्लाह

Image
गोण्डा - स्काउट से छात्रों में सर्वांगीण विकास व देश और देशवासियों के लिए सेवाभाव पैदा होता है। इसका जीवन में बहुत महत्व है। यह बातें जिगर मेमोरियल इण्टर कालेज के प्रधानाचार्य रफीउल्लाह ने तीन दिवसीय स्काउट शिविर के समापन अवसर पर कही। उन्होंने कहा कि स्काउक से बच्चों में देश सेवा, एक दूसरे के लिए प्रेम व भाई चारा विकसित होता है। तीन दिनों तक चले इस शिविर में जिला स्काउट संगठन कमिश्नर ज्ञानेश्वर गुप्ता ने छात्रों को स्काउट के उद्देश और उससे होने वाले लाभ के बारे में जानकारी दी। उन्होंने बच्चों को स्काउट के नियम कानून के बारे में समझाया। स्काउट जिला संगटन के सदस्य सुभाषचंद्र जयसवाल ने स्काउट में होने वाले गतिविधि के बारे में छात्रों को विस्तार से जानकारी दी। एचडब्लूबी अदील अहमद ने तीन दिन के शिविर कार्यक्रम में बच्चों को जीवन में स्काउट के महत्व को बताया। इस मौके पर स्काउट शिक्षक सहनवाज हुसैन, अनुज कुमार, मुबीन अहमद, मन्जूर अहमद, इसरार अहमद, फारुकी, सन्तोष कुमार, रफीक अहमद, राधा कृष्ण रहे। नेक्स्ट मीडिया टीम गोण्डा VISIT US :   nextmedia.page

खेल से होता है शरीर स्वस्थ्य :शाहिद खां

Image
                        PHOTO BY NEXT MEDIA गोण्डा -  खेल से शरीर स्वस्थ्य होता है। मन प्रफुल्लित रहता है। खेल से सामाजिक एकता, टीम भावना और प्रेम व सद्भाव पैदा होता है।  यह बातें पूरेतिवारी ग्राम पंचायत मे डा ए पी जे अब्दुल कलाम टूर्नामेंट के अवसर पर बसपा नेता मोहम्मद शाहिद खां ने कही। उन्होंने कहा कि खेल से समाज और देश सेवा की भावना पैदा होती है।उप्र क्रान्तिकारी मोर्चा के प्रदेश अध्यक्ष काजी अब्दुल नजीब ने मैच का उद्घाटन किया कहा कि हम सबको खिलाडियों से एक जुटता व अपने लक्ष्य पर समर्पित होने की सीख लेनी चाहिए।  सभी टीम के खिलाड़ी बिना किसी भेदभाव के खेलते हैं। 12 दिनों तक चलने वाले इस टूर्नामेंट में गोण्डा एलेवन व स्टाइलो क्रिकेट टीम धानेपुर से टूर्नामेंट की शुरुआत हुई। सुनैद खां, हसीब, लईक अहमद, बाबू काजी, मोहम्मद अजमल, मोहम्मद इसरार, प्रदीप कुमार, युसुफ, रोहित,  राजेन्द्र प्रसाद रहे। नेक्स्ट मीडिया टीम गोण्डा