खेल से होता है शरीर स्वस्थ्य :शाहिद खां


                       PHOTO BY NEXT MEDIA

गोण्डा - खेल से शरीर स्वस्थ्य होता है। मन प्रफुल्लित रहता है। खेल से सामाजिक एकता, टीम भावना और प्रेम व सद्भाव पैदा होता है। यह बातें पूरेतिवारी ग्राम पंचायत मे डा ए पी जे अब्दुल कलाम टूर्नामेंट के अवसर पर बसपा नेता मोहम्मद शाहिद खां ने कही। उन्होंने कहा कि खेल से समाज और देश सेवा की भावना पैदा होती है।उप्र क्रान्तिकारी मोर्चा के प्रदेश अध्यक्ष काजी अब्दुल नजीब ने मैच का उद्घाटन किया कहा कि हम सबको खिलाडियों से एक जुटता व अपने लक्ष्य पर समर्पित होने की सीख लेनी चाहिए।  सभी टीम के खिलाड़ी बिना किसी भेदभाव के खेलते हैं। 12 दिनों तक चलने वाले इस टूर्नामेंट में गोण्डा एलेवन व स्टाइलो क्रिकेट टीम धानेपुर से टूर्नामेंट की शुरुआत हुई। सुनैद खां, हसीब, लईक अहमद, बाबू काजी, मोहम्मद अजमल, मोहम्मद इसरार, प्रदीप कुमार, युसुफ, रोहित,  राजेन्द्र प्रसाद रहे।

नेक्स्ट मीडिया टीम गोण्डा

Comments

Popular posts from this blog

निशुल्क चिकित्सा शिविर का आयोजन

समाज कल्याण में युवा शक्ति सबसे आगे

निपुण आकलन के लिए विद्यालय पहुंचे डीएलएड प्रशिक्षु