स्काउट से छात्रों में विकसित होता है सेवाभाव :रफीउल्लाह

गोण्डा - स्काउट से छात्रों में सर्वांगीण विकास व देश और देशवासियों के लिए सेवाभाव पैदा होता है। इसका जीवन में बहुत महत्व है। यह बातें जिगर मेमोरियल इण्टर कालेज के प्रधानाचार्य रफीउल्लाह ने तीन दिवसीय स्काउट शिविर के समापन अवसर पर कही। उन्होंने कहा कि स्काउक से बच्चों में देश सेवा, एक दूसरे के लिए प्रेम व भाई चारा विकसित होता है। तीन दिनों तक चले इस शिविर में जिला स्काउट संगठन कमिश्नर ज्ञानेश्वर गुप्ता ने छात्रों को स्काउट के उद्देश और उससे होने वाले लाभ के बारे में जानकारी दी। उन्होंने बच्चों को स्काउट के नियम कानून के बारे में समझाया। स्काउट जिला संगटन के सदस्य सुभाषचंद्र जयसवाल ने स्काउट में होने वाले गतिविधि के बारे में छात्रों को विस्तार से जानकारी दी। एचडब्लूबी अदील अहमद ने तीन दिन के शिविर कार्यक्रम में बच्चों को जीवन में स्काउट के महत्व को बताया। इस मौके पर स्काउट शिक्षक सहनवाज हुसैन, अनुज कुमार, मुबीन अहमद, मन्जूर अहमद, इसरार अहमद, फारुकी, सन्तोष कुमार, रफीक अहमद, राधा कृष्ण रहे।





नेक्स्ट मीडिया टीम गोण्डा

VISIT US : nextmedia.page

Comments

Popular posts from this blog

निशुल्क चिकित्सा शिविर का आयोजन

समाज कल्याण में युवा शक्ति सबसे आगे

निपुण आकलन के लिए विद्यालय पहुंचे डीएलएड प्रशिक्षु