मोहम्मद असलम बने हाईकोर्ट के जज, लोगों ने पेश की मुबारकबाद


 गोण्डा 7 feb 2021 :  शहर के फैजाबाद रोड़ शास्त्रीनगर के मोहम्मद असलम को हाईकोर्ट इलाहाबाद में जज बनाए जाने पर शहर के लोगों ने खुशी का इजहार किया। उनके पिता सेवानिवृत शिक्षक तौफीक हुसैन को बधाई दी।

हाईकोर्ट इलाहाबाद में जज बनाए गए मोहम्मद असलम  जिगर मेमोरियल इण्टर कालेज के रिटायर्ड शिक्षक शास्त्रीनगर मोहल्ला निवासी तौफीक हूसैन के बेटे हैं। मोहम्मद असलम ने शुरुआती शिक्षा जिगर कालेज से प्राप्त की है। 1979 में असलम ने अलीगढ़ मुस्लिम विश्वविद्यालय से बीएससी और 1982 में वहीं से एलएलबी की डिग्री ली। 1986 में मोहम्मद असलम मुंसिफ के पद पर नियुक्त हुए। बचपन से ही कर्मठ, पढ़ाई के प्रति इमानदार मोहम्मद असलम प्रदेश के शाहजहांपुर, लखनऊ, बस्ती, लखीमपुर खीरी, मऊ, हरदोई, गोरखपुर, मेरठ, बलिया, बहराइच में जज के तौर पर अपने सेवाए देचुके है। सर्वोच्च न्यायालय के निर्देश पर हाई कोर्ट इलाहाबाद में जज बनाए जिने पर  शहर के लोगों ने खुशी का इजहार किया है। उनके पिता मास्टर तौफीक हुसैन को उनके आवास पर जाकर लोगों ने मुबारकबाद पेश किया है। जिगर कालेज में अध्यापक रहचुके मास्टर तौफीक हुसैन का कहना है कि असलम बचपन से ही जहीन, पढ़ाई में इमानदार, हक व इन्साफ की बात करना, दूसरो की मदद करना उनकी आदत थी। उन्होंने कहा कि असलम के हाई कोर्ट में जज बनाए जाने पर बहुत खुशी होरही है।

Comments

Popular posts from this blog

निशुल्क चिकित्सा शिविर का आयोजन

समाज कल्याण में युवा शक्ति सबसे आगे

निपुण आकलन के लिए विद्यालय पहुंचे डीएलएड प्रशिक्षु