बीईओ ने की प्रधानाध्यापकों की बैठक
GONDA - नये बीईओ ओमकार नाथ वर्मा ने मंगलवार को बीआरसी पर प्रधानाध्यापकों की बैठक की। उन्होंने 10 फरवरी से कक्षा छ :से आठ और एक मार्च से शुरू होरहे प्राथमिक कक्षाओं के संचालन के बारे में शिक्षको से चर्चा की। उन्होंने विद्यालयों के कायाकल्प, छात्रों को खाद्यान्न वितरण की जानकारी ली।बीईओ ने छात्रों के विद्यालय आगमन से पहले विद्यालय की साफ सफाई कराने का निर्देश अध्यापकों को दिया। उन्होंने सभी शिक्षकों से बेसिक शिक्षा के क्षेत्र में बेहतर कार्य करने की अपील की। ब्लाक अध्यक्ष अवनीश पाण्डेय, शमभूदत्त त्रिपाठी, विनय श्रीवास्तव, संतोष पाण्डेय, मोहम्मद अजमल, घनश्याम मौर्य राधेश्याम तिवारी, माधवराम शुक्ल, एहसान रसूल, अशोक दूवे, अवधेश यादव, नीना दूवे, मन्जू गुप्ता, रीता, अर्चना रहीं।
TEAM NEXT MEDIA GONDA

Comments
Post a Comment