प्रभारी /प्रत्याशी बनाए गये मीरु



गोण्डा : एआईएमआईएम के जिलाध्यक्ष जावेद अंसारी ने खोरहंसा के फरीद अहमद के आवास पर कार्यकताओं की बैठक किया। सैफ खां  मीरु को पार्टी की सदस्यता दिलाया। जिलाध्यक्ष ने मीरु जिलापंचायत झंझरी पंचम का प्रभारी व प्रत्याशी बनाया। उन्होंने कहा कि मीरु के सदस्यता ग्रहण करने से पार्टी को बहुत फायदा होगा। जिलाध्यक्ष श्री अंसारी ने लोगों से पार्टी को मजबूत करने की अपील की। उन्होंने कहा कि गरीब, मजदूर, किसान व अन्य सभी दबे-कुचले लोगों को सामाजिक व राजनीतिक अधिकारों के लिए पार्टी लगातार संघर्ष कररही है। उन्होंने कहा कि सामाजिक एकता, समाज में प्रेम व भाई चारा का विश्वास पैदा करके ही देश और समाज की सेवा की जासकती है। मौलाना तारिक कासमी, हाजी सैफुल्ला खां, दिलशाद हासमी, मोहम्मद शाहिद खां, हसरत अली, राम औतार, मालिक राम फैय्याज हुसैन, राम उजागर, असद अली रहे।




BUREAU REPORT NEXT MEDIA - GONDA U.P

Comments

Popular posts from this blog

निशुल्क चिकित्सा शिविर का आयोजन

समाज कल्याण में युवा शक्ति सबसे आगे

निपुण आकलन के लिए विद्यालय पहुंचे डीएलएड प्रशिक्षु