उत्तराखंड हादसा: तपोवन टनल में फंसे 16 लोगों को ITBP ने बचाया, तस्वीरों में देखें- कैसे चला रेस्क्यू ऑपरेशन



उत्तराखंड के चमोली जिले में ग्लेशियर टूटने से आस-पास के इलाकों में काफी तबाही हुई है। इस आपदा में तपोवन-रैणी क्षेत्र में स्थित ऊर्जा परियोजना में काम करने वाले करीब 100-150 कर्मी के लापता हैं। ग्लेशियर टूटने के चलते अलकनंदा और धौली गंगा उफान पर हैं। इस बीच मौके पर रेसक्यू टीम भी पहुंच चुकी हैं। मिल रही जानकारी के अनुसार, आईटीबीपी ने अब 16 लोगों को बचाया है। चमोली के तपोवन में एक टनल में फंसे सभी 16 लोगों को आईटीबीपी ने रेस्क्यू किया है। इसके साथ-साथ बाकी जगहों पर रेस्क्यू ऑपरेशन जारी है। वहीं ताजा खबरों के अनुसार, अब तक 9-10 के शव मिल चुके हैं जबकि तलाशी अभियान अभी जारी है। 




रेस्क्यू आपरेशन में लगीं आईटीबीपी और एनडीआरएफ की टीम

घटना के बाद भारत-तिब्बत सीमा पुलिस (आईटीबीपी) और राष्ट्रीय आपदा मोचन बल (एनडीआरएफ) की टीमें उत्तराखंड के बाढ़ प्रभावित इलाकों में रेस्क्यू आपरेशन कर रही हैं। आईटीबीपी के एक अधिकारी ने बताया कि बल की 200 कर्मियों वाली दो टीमें जोशीमठ से बाढ़ प्रभावित इलाकों में भेजी गई हैं। आईटीबीपी की इकाइयां चीन के साथ लगी वास्तविक नियंत्रण रेखा की रक्षा के लिए जोशीमठ में मौजूद रहती हैं। 



Comments

Popular posts from this blog

निशुल्क चिकित्सा शिविर का आयोजन

समाज कल्याण में युवा शक्ति सबसे आगे

निपुण आकलन के लिए विद्यालय पहुंचे डीएलएड प्रशिक्षु