नवीन तैनाती वाले शिक्षकों का बीआरसी पर हुआ स्वागत



 GONDA - वजीरगंज पर मंगलवार को समारोह कर नवीन तैनाती वाले शिक्षकों का फूल मालाओं से स्वागत किया गया। मुख्य अतिथि खण्ड शिक्षा अधिकारी ओमकार नाथ वर्मा व विशिष्ट अतिथि उप्र प्राथमिक शिक्षक संघ के जिलाध्यक्ष विनय कुमार तिवारी ने संयुक्त रूप से सरस्वती के चित्र पर माल्यार्पण व दीप प्रज्वलित कर कार्यक्रम की शुरुआत की। बीईओ श्री वर्मा ने  नये शिक्षकों का स्वागत किया। उन्होंने शिक्षकों को राष्ट  का निर्माता कहते हुए अध्यापकों  की तारीफ की। उन्होंने कहा कि शिक्षकों में टैलेनट की कमी नहीं है। आधुनिक तकनीकी का प्रयोग कर आज शिक्षक बेसिक शिक्षा का नाम रोशन कर रहे हैं। संगठन के जिलाध्यक्ष विनय तिवारी ने कहा कि कठिन से कठिन कार्य को शिक्षक आसानी से निपटा देते हैं। उन्होंने कहा कि नये शिक्षकों में तो और भी प्रतिभा की कोई कमी नहीं है। मन्त्री आनन्द देव सिंह ने संचालन में होरहे स्वागत समारोह में नये शिक्षक मोहम्मद नफीस, अल्का पाण्डेय, रश्मी श्रीवास्तव, अर्चना सिंह, रोशनी श्रीवास्तव, सोनिका शुक्ला, नीलम यादव, सुनीता यादव, किरन यादव, रिचा पाण्डेय, रिया पाण्डेय का माला पहना कर स्वागत किया गया।



पूर्व ब्लाक अध्यक्ष को दी गयी विदाई- - - - 

संगठन के पूर्व ब्लाक अध्यक्ष सूर्यमणि पाण्डेय का अंतर्जनपदीय तबादला हो जाने के कारण शिक्षकों ने उन्हें विदाई दी। श्री पाण्डेय बारह वर्षों से वजीरगंज के ब्लाक अध्यक्ष रह चुके हैं। सेवानिवृत शिक्षक आनन्द पाल सिंह, गीता देवी और बालक राम मिश्र को बीआरसी पर विदाई दी गई। 

जिला मन्त्री उमाशंकर सिंह, शत्रोहन सिंह, राजनाथ मिश्र, डा राजेश प्रताप सिंह, दयाशंकर प्रजापति, सुशील मिश्र विकास सिंह, राम धन पाण्डेय रहे।

NEXT MEDIA TEAM GONDA 

Comments

Popular posts from this blog

निशुल्क चिकित्सा शिविर का आयोजन

समाज कल्याण में युवा शक्ति सबसे आगे

निपुण आकलन के लिए विद्यालय पहुंचे डीएलएड प्रशिक्षु