Posts

Showing posts from September, 2019

प्रवक्ता बने नसरुल मुस्तफा

Image
उच्च शिक्षा आयोग की प्रतियोगी परीक्षा पास कर प्रवक्ता बने नसरुल मुस्तफा ने क्षेत्र की मान बढ़ाया है। इतिहास विषय के प्रवक्ता हुए नसरुल आर्य नगर के लहदोवा गांव के मूल निवासी हैं।शहर के शहीद - ए - आजम सरदार भगत सिंह इण्टर कालेज से हाई स्कूल व इण्टर की परीक्षा उत्तीर्ण कर लखनऊ विश्वविद्यालय से उच्च शिक्षा की डिग्री हासिल की। भारतीय सिविल सेवा की प्रतियोगी परीक्षा की तैयारी करने वाले नसरुल मुस्तफा नवम्बर 2015 से   रुपईडीह के प्राथमिक विद्यालय तुर्कडीह में सहायक अध्यापक के पद पर कार्यरत रहे हैं। उनके इस सफलता पर क्षेत्र के लोगों ने खुशी जताई है।

छ:माह से मानदेय न मिलने से भुखमरी के कगार पर रसोइयां

Image
 गोण्डा । परिषदीय विद्यालयों में बच्चों को गरमा गर्म भोजन बनाकर खिलाने वाली रसोइयां छ :माह से मानदेय न मिलने से भुखमरी के कगार पर आ गई हैं। विभाग के उदासीन जिम्मेदारों को इन गरीब रसोइयों की परेशानियों का एहसास तक नहीं है। विद्यालय के बच्चों के गरीब, कमजोर, विधवा अभिभावक ही रसोइयों के तौर पर काम करते हैं। वे विद्यालय के बच्चों को समय पर  भोजन बनाकर खिलाते है। गांव के ऐसे कमजोर लोगों को छ:माह तक उनके मेहनत से काम करने के बाद भी मानदेय न मिलना अफसोस की बात है। डीसीएमडीएम गणेश गुप्ता से जब इस बाबत सवाल किया गया तो पहले वे भड़क गए। अखबारों को भी स्वत:इस मामले में संज्ञान न लेने के लिए दोसी करार दिया। उन्होंने बाद में सच्चाई को साझा किया। कहा अब रसोइयों को उनके निजी खाते में मानदेय भेजा जाना हैं। स्कूलों से प्राप्त रसोइयों का खाता नम्बर और आईएफएससी कोड़ मैच नहीं करता है। बार बार रसोइयों के नाम, खाता नम्बर व आईएफएससी कोड के लिए रिमाइंडर दिया जारहा है।उन्होंने कहा कि विभाग के अधिकारी इस सूचना को उपलब्ध कराने में रुचि नहीं लेरहे है। जिले के आला अधिकारियों को भी इसकी सूचना देदी गयी है। ...

ब्रेकिंग, लखनऊ।

ब्रेकिंग, लखनऊ। मेडिकल कॉलेज में मरीजों के तीमारदारों को नशीला पदार्थ खिला कर लूटपाट करने वाले गिरोह का चौक पुलिस ने किया पर्दाफाश, एसपी पक्षिम विकासचन्द्र त्रिपाठी और सीओ चौक दुर्गा प्रसाद तिवारी के नेतृत्व में इंस्पेक्टर पंकज सिंह ने पुलिस टीम के साथ गिरोह के दो बदमाश मोहम्मद जलाल और मोहम्मद जाकिर को किया गिरफ्तार, आरोपियों के पास से चाकू, नशीली दवाएं और अन्य सामान हुआ बरामद, एसएसपी कलानिधि नैथानी के निर्देश पर अपराधियों के खिलाफ चलाये जा रहे अभियान में पुलिस टीम को मिली सफलता। (हिमांशु त्रिपाठी)

बिहार में बाढ़ से मरने वालों की संख्या 23, नीतीश कुमार बोले- क्या करें, कुदरत पर किसका काबू

Image
बिहार में बाढ़ के कारण हालात बेहद खराब हैं, लेकिन मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने कहा है कि स्थिति से निपटने के लिए पुख्ता इंतजाम किए गए हैं. इस बीच राज्य में बाढ़ से मरने वालों की संख्या 23 हो गई है. मुख्यमंत्री ने कहा, "कई इलाकों में शनिवार से भारी बारिश जारी है और गंगा का जलस्तर बढ़ रहा है. लेकिन हालात से निपटने के लिए पुख्ता इंतजाम किए गए हैं और प्रशासन लोगों की मदद करने के लिए पूरी कोशिश कर रहा है!  "ये स्थिति किसी के हाथ में नहीं होती, ये आपदा प्राकृतिक है. मौसम विभाग भी सुबह कुछ कहता है और दोपहर में कुछ होता है. पीने का साफ पानी मुहैया कराने के लिए भी इंतजाम किए जा रहे हैं. साथ ही बाढ़ प्रभावित इलाकों में भी कम्युनिटी किचन चलाए जा रहे हैं!

बच्चों ने लिया प्रतियोगिता में हिस्सा!!

Image
   GONDA - 29 SEP 2019 - शहर के अल्ताफ मेमोरियल हायर सेकंडरी स्कूल में रविवार को प्रतिभा खोज प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। सामान्य ज्ञान, चित्र कला, सुलेख, मेंहदी व निबन्ध प्रतियोगिता करायी गयी हर। इस प्रतियोगिता के माध्यम से अपने प्रतिभा को पहचानने के लिए बच्चों ने बढ़चढ़ कर हिस्सा लिया। शहर के अलहुदा पब्लिक स्कूल, अलहुदा कान्वेंट, स्टैंडर्ड मानटेसरी, इण्डियन मानटेसरी स्कूल, अनवारुल इत्तेहाद स्कूल के 452 बच्चों ने प्रतियोगिता में हिस्सा लिया। आयोजक व स्कूल की प्राचार्या शाहीन बानो बताया कि इस तरह के आयोजन से बच्चों में छिपे हुए टैलेंट को पहचानने में मदद मिलेगी।उन्होंने कहा कि अपनी प्रतिभा को पहचानने के बाद बच्चों को जिन्दगी के लक्ष्य हांसिल करने में आसानी होती है। प्राचार्या श्रीमती बानो ने कहा कि प्रतियोगिता का परिणाम 12 अक्टूबर को घोषित किया जाएगा व प्रतियोगिता में उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाले बच्चों को समारोहपूरवक 20 अक्टूबर को स्कूल में पुरस्कार देकर सम्मानित किया जाएगा।

सरकार पर बढ़ता जा रहा है कर्ज का बोझ, कुल देनदारी बढ़कर 88.18 लाख करोड़ रुपए

Image
सरकार पर लोक ऋण का बोझ बढ़ता जा रहा है। लोक ऋण पर जारी ताजा रिपोर्ट के मुताबिक जून 2019 को समाप्त पहली तिमाही में सरकार की कुल देनदारी बढ़कर 88.18 लाख करोड़ रुपये पर पहुंच गई जो कि तीन महीने पहले मार्च 2019 के अंत में 84.68 लाख करोड़ रुपये पर थी। रिपोर्ट के अनुसार जून 2019 के अंत तक सरकार की कुल बकाया देनदारी में लोक ऋण की हिस्सेदारी 89.4 प्रतिशत रही है। यह आंकड़े सार्वजनिक ऋण प्रबंधन प्रकोष्ठ की  रिपोर्ट में सामने आए हैं। रिपोर्ट में कहा गया है, सरकार ने जिन प्रतिभूतियों के जरिये राशि जुटाई है उनमें करीब 28.9 प्रतिशत ऐसी हैं जिनकी परिपक्वता अवधि पांच वर्ष से भी कम रह गई है।

Flood: UP-बिहार-झारखंड में डरावना है बाढ़ का मंजर, 100 से ज्यादा मौत, कई बेघर

Image
उत्तर प्रदेश ,बिहार , झारखंड तीनों राज्य बाढ़ की भीषण समस्या से जूझ रहे हैं। स्कूल कॉलेज बंद, अस्पताल में फैली अव्यवस्था का भयावह मंजर देख आंखें फटी की फटी रह जा रही हैं। राज्यों के प्रशासनिक विभाग और सरकारों ने बाढ़ प्रभावित क्षेत्र में 24 घंटे के लिए अलर्ट जारी किया हुआ है। लगातार हो रही बारिश से बाढ़ की समस्या का निदान दूर तक दिखाई नहीं दे रहा। तीनों राज्यों में 100 से ज्यादा लोग जान गंवा चुके हैं। कई बेघर हो चुके हैं तो कई अपनों से बिछड़ गए हैं। बाढ़ प्रभावित क्षेत्रों से सकुशल निकाले गए लोग राहत शिविरों में बाढ़ के कम होने का इंतजार कर रहे हैं। मौसम विभाग के अनुसार आने वाले एक-दो दिन तक समस्या गंभीर बनी रहेगी। बारिश के रुकने के बाद ही खतरों के निशान से ऊपर बह रही नदियों का जलस्तर नीचे जाने की उम्मीद है। तीनों राज्यों में बाढ़ से हुए नुकसान का आंकड़ा कई करोड़ के ऊपर जा चुका है। प्रशासन व सरकार द्वारा बाढ़ राहत राशि की घोषणा जरूर की गई है, लेकिन बाढ़ से प्रभावित लोगों के नुकसान की भरपाई इससे नहीं हो पाएगी। बाढ़ ने इन तीनों राज्यों के प्रभावित लोगों को कभी न भूल पाने वाला गम दे दिया ...

ड्रेस पाकर खुश हुए नौनिहाल !!

Image
Gonda - प्राथमिक विद्यालय डल्लापुर में समारोहपूरवक नि :शुल्क ड्रेस वितरण किया गया। एसएमसी अध्यक्ष घुरहू प्रसाद व प्रधान ओम प्रकाश भारती ने बच्चों को ड्रेस वितरित किया। प्रधानाध्यापक अजय कुमार ने सरकार की विद्यालय में चलाए जाने वाली सरकारी योजनाओं की जानकारी दी। अभिभावकों से अपने बच्चों को सरकारी विद्यालय में नामांकन कराने की अपील की। प्रधानाध्यापक श्री कुमार ने विद्यालय की रसोइयों, गांव की महिलाओं को कपड़े का बना कैरी वैग भी वितरित किया। उन्होंने पालीथीन के प्रयोग न करने की सहाल सभी को दी। पालीथीन के प्रयोग से होने वाली बीमारियों व पर्यावरण को होने वाले नुकसान के बारे में विस्तार से जानकारी दी। पूर्व माध्यमिक शिक्षक संघ के ब्लाक अध्यक्ष सुशील मिश्र, मन्त्री मनोज शर्मा, एबीआरसी सूर्यमणि पाण्डेय, आनन्द देव सिंह, रविन्द्र शुक्ला, उदय भान वर्मा, प्रदीप कुमार, अमित तिवारी, हनुमान प्रसाद, श्यामपति रहीं ।

बड़े हमले की साजिश! जम्मू कश्मीर के कठुआ में मिला 40 किलो विस्फोटक

Image
जम्मू-कश्मीर के कठुआ जिले में सुरक्षा बलों के तलाशी अभियान के दौरान सोमवार को करीब 40 किलो विस्फोटक मिले हैं। अधिकारियों ने बताया कि बिलावर तहसील की मल्हार पट्टी में सुरक्षा बल तलाशी ले रहे थे, तभी यह विस्फोटक बरामद हुए। उन्होंने बताया कि इस सिलसिले में एक व्यक्ति को गिरफ्तार किया गया है और उससे पूछताछ की जा रही है।

अखिलेश का भाजपा पर तंज, ढाई साल में ढाई कोस भी नहीं चल पाई सरकार

Image
समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव ने ढाई साल पूरे होने पर भाजपा सरकार की कार्यप्रणाली पर सवाल उठाए हैं। उन्होंने तंज कसते हुए कहा कि उन्हें लगा था कि डबल इंजन की सरकार होने के बाद उत्तर प्रदेश का विकास होगा, लेकिन ढाई साल में ढाई कोस भी यह सरकार नहीं चल पाई। सरकार विकास व रोजगार के सही आंकड़े जनता के सामने पेश करे। यूपी में बेटियां तक सुरक्षित नहीं अखिलेश ने गुरुवार को मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की पत्रकार वार्ता से ठीक डेढ़ घंटे बाद का समय चुना, लेकिन वह पहुंचे 1.30 बजे। उन्होंने बातचीत की शुरुआत मुख्यमंत्री पर हमले से की। उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री जब पत्रकार वार्ता कर रहे थे उसी समय उन्नाव में गोलीबारी की सूचना आई। प्रदेश की कानून-व्यवस्था की स्थिति का इससे बड़ा उदाहरण और क्या हो सकता है। यूपी में सबसे अधिक घटनाएं बेटियों के साथ हो रही हैं। उन्नाव की बेटी को न्याय के लिए मुख्यमंत्री आवास पर आत्मदाह तक के लिए आना पड़ा।  सरकार गलत आंकड़े पेश कर रही सपा मुखिया ने कहा कि भाजपा सरकार गलत आंकड़े पेश कर रही है। मुख्यमंत्री कभी कह रहे हैं कि दो लाख युवाओं को नौकरी दी, तो...

पत्नी की रोजाना डिमांड से टूटा पति का दिल, मोबाइल पर शूट की दिल दहलाने वाली घटना

Image
उत्तर प्रदेश के अलीगढ़ के थाना देहलीगेट क्षेत्र के युवक ने कर्ज व पत्नी की डिमांड से टूटकर दिल दहला देने वाली घटना को अंजाम दे डाला। सोमवार रात उसने पत्नी को गला दबाकर मौत के घाट उतारा और बाद में खुद भी फंदे पर झूलकर जीवनलीला समाप्त कर ली। पुलिस को युवक के मोबाइल फोन में एक वीडियो मिला है, जिसमें उसने आत्महत्या का जिम्मेदार अपनी सास और पत्नी की बहन को ठहराया है। कैलाश गली निवासी रमेश (28) पुत्र इंद्रपाल की शादी डेढ़ साल पहले रचना (25) पुत्री बाबूलाल निवासी अमरौली थाना जवां के साथ हुई थी। रमेश एक कारखाने में पावरप्रेस पर मजूदरी कर परिवार का पालन पोषण करता था। वह मकान के ऊपरी हिस्से में पत्नी के साथ रहता था, जबकि उसके मां-बाप व भाई नीचे के हिस्से में रहते हैं। परिजनों के मुताबिक पिछले काफी दिनों से रमेश और रचना के बीच अनबन चल रही थी। रचना अपनी मां और बहन की बातों में आकर अक्सर रमेश से रुपयों की डिमांड करती थी। वहीं रमेश ताले के काम में नुकसान होने से कर्ज में डूबा हुआ था। इसके चलते वह तनाव में चल रहा था। सोमवार रात रमेश और उसकी पत्नी रचना खाना खाने के बाद अपने कमरे में जाकर सो गए। सुबह जब...

सैकड़ो गांव बाढ़ के आगोश मे

Image
बांदा- लगातार बढ़ रहा नदियों का जलस्तर, यमुना किनारे बसे सैकड़ो गांव हुए जलमग्न, पैलानी   तहसील क्षेत्र सैकड़ो गांव बाढ़ के आगोश मे, जान जोखिम मे डाल नाव के सहारे ग्रमीण राशन खाने की साग्रमी ले जाने को मजबूर , जिला प्रशासन कागजो मे कर रहा बाढ़ प्रभावित क्षेत्र का दौरा, जिला प्रशासन ने नही की कोई व्यवस्था, हजारो बीघा फसल हुई नस्ट  !

नाका पुलिस ने अंतर्जनपदीय लूटेरो के गिरोह का किया पर्दाफाश

Image
Breaking!! नाका पुलिस ने अंतर्जनपदीय लूटेरो के गिरोह का किया पर्दाफाश !! एसएसपी लखनऊ कलानिधि नैथानी के संगठित अपराध व अपराधियो के खिलाफ चलाये जा रहे अभियान में नाका पुलिस को मिली बड़ी सफलता! एसपी पश्चिम विकास चंद्र त्रिपाठी व सीओ कैसरबाग संजीव कुमार सिन्हा के नेतृत्व में इंस्पेक्टर  नाका सुजीत कुमार दुबे ने अंतर्जनपदीय लूटेरो का पर्दाफाश करते हुए 5 शातिर लूटेरो को किया अरेस्ट ! लूटेरो की गिरफ्तारी में एसएसआई नाका रणजीत कुमार सिंह व एसआई चारबाग़ अखिलेश द्विवेदी की एहम भूमिका ! लूटेरो के पास से 2 देसी तमंचे व लाल मिर्च पाउडर बरामद ! (विजय चावला)

इमरान खान ने माना, भारत से जंग में मुंह की खाएगा पाकिस्तान; खुद को बताया अमनपसंद

Image
पाकिस्तान के प्रधानमंत्री इमरान खान ने जम्मू-कश्मीर से अनुच्छेद 370 हटाये जाने के बाद भारत के साथ चल रही तनातनी के बीच यह स्वीकार किया है कि अगर भारत के साथ परंपरागत युद्ध हुआ तो उनके देश को मुंह की खानी पड़ेगी। खान ने अल जजीरा को दिये साक्षात्कार में कहा कि अगर पाकिस्तान ने भारत के साथ परंपरागत युद्ध लड़ा और वह हारने लगा तब उसके पास दो ही विकल्प होंगे, या तो वह आत्मसमर्पण करे और या फिर आखिरी दम तक आजादी की लड़ाई लड़े। उन्होंने कहा कि उन्हें मालूम है कि पाकिस्तानी अपनी आजादी की लड़ाई अंतिम सांस तक लड़ेंगे। ऐसे में जब परमाणु शक्ति संपन्न दो देश लड़ेंगे तो इसके अपने नतीजे होंगे। यह पूछे जाने पर कि क्या कश्मीर में मौजूदा हालात के मद्देनजर दोनों परमाणु शक्ति संपन्न देशों के बीच किसी बड़े संघर्ष या युद्ध का खतरा है, खान ने कहा, “हां, दोनों देशों के बीच युद्ध का खतरा है।” उन्होंने कहा कि अपने पड़ोसी देशों में पाकिस्तान का चीन के साथ इस समय इतना करीबी संबंध है जितना पहले कभी नहीं रहा है लेकिन भारत के साथ यह बिल्कुल निचले स्तर पर पहुंच गया है।

संतोष गंगवार के 'नौकरी' वाले पर बयान पर बरसीं प्रियंका, कहा- ये नहीं चलेगा

Image
कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी ने रोजगार के मुद्दे पर केंद्र सरकार को घेरते हुए कहा कि नई नौकरियां नहीं आ रही हैं और देश पर छाए आर्थिक मंदी के हालात ने कईयों का रोजगार छीन लिया है। इसके साथ ही उन्होंने रोजगार को लेकर सरकार पर उत्तर भारतीयों के अपमान का आरोप भी लगाया। प्रियंका गांधी लाइव हिन्दुस्तान डॉट कॉम की खबर को ट्वीट करते हुए लिखा, "मंत्रीजी, 5 साल से ज्यादा आपकी सरकार है। नौकरियाँ पैदा नहीं हुईं। जो नौकरियाँ थीं वो सरकार द्वारा लाई आर्थिक मंदी के चलते छिन रही हैं। नौजवान रास्ता देख रहे हैं कि सरकार कुछ अच्छा करे। आप उत्तर भारतीयों का अपमान करके बच निकलना चाहते हैं। ये नहीं चलेगा।

प्रेरणा ऐप के विरोध में हुआ धरना

Image
प्राथमिक शिक्षक संघ के वरिष्ठ उपाध्यक्ष व झंझरी ब्लाक अध्यक्ष राजेन्द्र प्रकाश तिवारी की अध्यक्षता में प्राथमिक विद्यालय झंझरी पर प्रेरणा ऐप के विरोध व बारह सूत्रीय मांगों को लेकर एक दिवसीय धरना प्रदर्शन किया गया। अपने संबोधन में वरिष्ठ उपाध्यक्ष ने कहा कि प्रेरणा ऐप निजता का हनन है इसलिए किसी भी कीमत पर इसको लागू नहीं होने दिया जाएगा। उन्होंने सरकार को आगाह किया है वे अध्यापकों के धैर्य की परीक्षा न लें। उन्होंने कहा कि इतिहास गवाह है कि अध्यापकों ने बहुत से सरकारों को बनाने बिगाड़ने का काम किया है। शिक्षकों ने पुरानी पेंशन बहाली, परिषदीय विद्यालयों में प्रशासनिक अधिकारियों के अतिरिक्त किसी भी से विद्यालय के निरीक्षण न कराने, ग्रीष्मकालीन 40 दिन के अवकाश व प्रत्येक माह के द्वितीय शनिवार को अवकाश प्रदान करने, संविलय पर पूर्ण रोक लगाने, सभी विद्यालयों में मूलभूत सुविधाओं को पूरा करने, नामांकन के अनुपात में सभी विद्यालयों में अध्यापक की नियुक्ति किये जाने की मांग की गई है। ब्लाक अध्यक्ष श्री तिवारी ने कहा कि शिक्षक समस्याओं को देखते हुए बारह सूत्रीय मांग किया गया है।मांगें पूरी न होने तक...

जेल में बंद कैदी की इलाज के दौरान मौत, परिजनों ने जहर देकर मारने का लगाया आरोप

    आजमगढ़ जिले के फूलपुर कोतवाली क्षेत्र में 28 अगस्त की रात को हुई पुलिस मुठभेड़ में 25-25 हजार रुपये के दो इनामी बदमाश घायल हो गए थे। घायल बदमाशों में से सुनील पासी(28) पुत्र रामनाथ ग्राम बसगीत थाना जहानागंज निवासी के पैर में पुलिस की गोली लगी थी।      दोनों घायलों को वाराणसी में इलाज के बाद वहां से डिस्चार्ज कर दिया गया था। दो दिन पहले उसे जिला जेल लाया गया था। मगर सोमवार की रात अचानक तबीयत खराब होने के बाद बंदी ने जेल अस्पताल में ही इलाज के दौरान दम तोड़ दिया।      जेल अधिकारियों के अनुसार वाराणसी से इलाज कराने के बाद पुलिस ने दोनों को जेल भेज दिया था। तभी से जेल में बंद सुनील सरोज की हालत ठीक नहीं थी। सोमवार रात लगभग एक बजे जेल अस्पताल में इलाज के दौरान मौत हो गई।

प्रार्थना सभा में  फिट इण्डिया  के टिप्स सीख रहे प्रशिक्षु

Image
Gonda ! डायट प्राचार्य व एडी बेसिक विनय मोहन वन के निर्देश पर डीएलएड के प्रशिक्षु प्रार्थना सभा में ही फिट इण्डिया के टिप्स सीख रहे हैं। प्रवक्ता ज्ञान बहादुर ने बताया कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के ' मैं फिट तो इण्डिया फिट' के स्लोगन से सीख लेते हुए डायट पर प्रशिक्षुओं को प्रत्येक दिन शिक्षण गतिविधि के साथ साथ स्वास्थ्य सम्बंधी आवश्यक जानकारी भी प्रशिक्षुओं के लिए साझा किया जाता है। उन्होंने कहा कि खेल और व्यायाम शिक्षा का अभिन्न हिस्सा है।स्वस्थ्य शरीर होने से ही अच्छी शिक्षा ली और प्रदान की जासकती है। व्यायाम से शरीर स्वस्थ्य  व मन प्रफुल्लित हेगा तभी देश के नागरिक राष्ट्र के लिए बेहतर सेवा कर सकेंगे। प्रवक्ता कुसुमलता तिवारी ने प्रशिक्षुओं को व्यायाम के टिप्स समझाए। मोहम्मद शरीफ, वीके पाण्डेय, विजय शर्मा, हरेन्द्र कुमार, दिवाकर मिश्र, प्रदीप कुमार, समशाद अहमद रहे।

ब्रिटेन में सड़क हादसे में एक भारतीय की मौत

Image
ब्रिटेन के हैंड्सवर्थ में शनिवार को सड़क पार करते वक्त कार से हुई टक्कर में एक भारतीय मूल के 29 वर्षीय व्यक्ति राजेश चंद की मौत हो गई। हादसे के बाद कार चालक मौके से फरार हो गया। पुलिस ने चश्मदीदों से सूचना साझा करने की अपील की है। इस बीच पुलिस ने खतरनाक तरीके से गाड़ी चलाने और हादसे को अंजाम देने के संदेह में 30 वर्षीय एक व्यक्ति को गिरफ्तार किया है। मिडलैंड पुलिस की गंभीर सड़क दुर्घटना जांच ईकाई के जांचकर्ता सार्जेंट पॉल जेस ने कहा कि किसी को भी अगर एनजे60 यूओएक्स नंबर वाली काले रंग की ऑडी ए4 लाइन एस्टेट कार की जानकारी है तो पुलिस को बताएं। इस बीच राजेश के परिवार ने रविवार को उनकी तस्वीर जारी की और पुलिस के माध्यम से लोगों से उनकी निजता का सम्मान करने की अपील की।

परमाणु समझौते को बचाने के लिए यूरोप के पास 60 दिन का वक्त: ईरान

Image
ईरान ने 2015 में उसके साथ हुए परमाणु समझौते को बचाए रखने के लिए अंतिम मौके के तौर विश्व शक्तियों को 60 दिन का समय दिया है। ईरान के विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता अब्बास मूसावी ने सोमवार को पत्रकारों से कहा कि सितंबर के बाद इस समझौते को बचाए रखने के लिए ईरान आगे किसी ''अंतिम समयसीमा" की पेशकश नहीं करेगा। ईरानी अधिकारियों ने एक दिन पहले कहा था कि समयसीमा के खत्म होते ही देश समझौते के अनुपालन के संबंध में कदम उठाना बंद कर देगा। मूसावी ने कहा कि ईरान ने अपने यूरोपीय सहयोगियों के साथ अब भी बातचीत के रास्ते खुले रखे हैं और उम्मीद जतायी कि वे अपनी प्रतिबद्धताओं को पूरा करने की दिशा में कदम उठायेंगे।

परमाणु समझौते पर हसन रूहानी की चेतावनी, यूरोप अपने दायित्वों को करे पूरा

Image
ईरान के राष्ट्रपति हसन रूहानी ने फ्रांस के अपने समकक्ष एमैनुएल मैक्रों से फोन पर बातचीत करते हुए उन्हें आगाह किया कि अगर यूरोप परमाणु समझौते पर अपने दायित्वों को पूरा नहीं करेगा तो ईरान अपनी प्रतिबद्धताओं को कम करने के लिए अगला कदम उठाएगा। दरअसल, अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने 'ज्वॉइंट कॉम्प्रिहेनसिव प्लान ऑफ एक्शन प्लान' (जेसीपीओए) से पिछले साल मई में एक-तरफा अपने देश को अलग कर लिया था, जिसके बाद खाड़ी में तनाव बढ़ गया है। यह समझौता ईरान और विश्व शक्तियों के बीच हुआ था। अमेरिका के इस समझौते से हटने के बाद से ईरान और अमेरिका में तनातनी चल रही है। बहरहाल, इस तनातनी को कम करने के लिए मैक्रों कोशिशें कर रहे हैं और उन्होंने पिछले हफ्ते जी7 शिखर सम्मेलन में रूहानी और ट्रंप की मुलाकात कराने की उम्मीद जताई थी। शनिवार को रूहानी ने मैक्रों से फोन पर बात करते हुए कहा, ''अगर यूरोप अपनी प्रतिबद्धताओं को पूरा नहीं करेगा तो ईरान जेसीपीओए की प्रतिबद्धताओं को कम करने के लिए तीसरा कदम उठाएगा।" उन्होंने यह भी कहा कि अमेरिका के इस एकतरफा कदम के बाद भी यूरोपीय देशों ने अपनी प्रति...