प्रवक्ता बने नसरुल मुस्तफा
उच्च शिक्षा आयोग की प्रतियोगी परीक्षा पास कर प्रवक्ता बने नसरुल मुस्तफा ने क्षेत्र की मान बढ़ाया है। इतिहास विषय के प्रवक्ता हुए नसरुल आर्य नगर के लहदोवा गांव के मूल निवासी हैं।शहर के शहीद - ए - आजम सरदार भगत सिंह इण्टर कालेज से हाई स्कूल व इण्टर की परीक्षा उत्तीर्ण कर लखनऊ विश्वविद्यालय से उच्च शिक्षा की डिग्री हासिल की। भारतीय सिविल सेवा की प्रतियोगी परीक्षा की तैयारी करने वाले नसरुल मुस्तफा नवम्बर 2015 से रुपईडीह के प्राथमिक विद्यालय तुर्कडीह में सहायक अध्यापक के पद पर कार्यरत रहे हैं। उनके इस सफलता पर क्षेत्र के लोगों ने खुशी जताई है।