नाका पुलिस ने अंतर्जनपदीय लूटेरो के गिरोह का किया पर्दाफाश
Breaking!!
नाका पुलिस ने अंतर्जनपदीय लूटेरो के गिरोह का किया पर्दाफाश !!
एसएसपी लखनऊ कलानिधि नैथानी के संगठित अपराध व अपराधियो के खिलाफ चलाये जा रहे अभियान में नाका पुलिस को मिली बड़ी सफलता!
एसपी पश्चिम विकास चंद्र त्रिपाठी व सीओ कैसरबाग संजीव कुमार सिन्हा के नेतृत्व में इंस्पेक्टर नाका सुजीत कुमार दुबे ने अंतर्जनपदीय लूटेरो का पर्दाफाश करते हुए 5 शातिर लूटेरो को किया अरेस्ट !
लूटेरो की गिरफ्तारी में एसएसआई नाका रणजीत कुमार सिंह व एसआई चारबाग़ अखिलेश द्विवेदी की एहम भूमिका !
लूटेरो के पास से 2 देसी तमंचे व लाल मिर्च पाउडर बरामद !
(विजय चावला)
Comments
Post a Comment