ड्रेस पाकर खुश हुए नौनिहाल !!


Gonda - प्राथमिक विद्यालय डल्लापुर में समारोहपूरवक नि :शुल्क ड्रेस वितरण किया गया। एसएमसी अध्यक्ष घुरहू प्रसाद व प्रधान ओम प्रकाश भारती ने बच्चों को ड्रेस वितरित किया। प्रधानाध्यापक अजय कुमार ने सरकार की विद्यालय में चलाए जाने वाली सरकारी योजनाओं की जानकारी दी। अभिभावकों से अपने बच्चों को सरकारी विद्यालय में नामांकन कराने की अपील की। प्रधानाध्यापक श्री कुमार ने विद्यालय की रसोइयों, गांव की महिलाओं को कपड़े का बना कैरी वैग भी वितरित किया। उन्होंने पालीथीन के प्रयोग न करने की सहाल सभी को दी। पालीथीन के प्रयोग से होने वाली बीमारियों व पर्यावरण को होने वाले नुकसान के बारे में विस्तार से जानकारी दी। पूर्व माध्यमिक शिक्षक संघ के ब्लाक अध्यक्ष सुशील मिश्र, मन्त्री मनोज शर्मा, एबीआरसी सूर्यमणि पाण्डेय, आनन्द देव सिंह, रविन्द्र शुक्ला, उदय भान वर्मा, प्रदीप कुमार, अमित तिवारी, हनुमान प्रसाद, श्यामपति रहीं ।



Comments

Popular posts from this blog

निशुल्क चिकित्सा शिविर का आयोजन

समाज कल्याण में युवा शक्ति सबसे आगे

निपुण आकलन के लिए विद्यालय पहुंचे डीएलएड प्रशिक्षु