संतोष गंगवार के 'नौकरी' वाले पर बयान पर बरसीं प्रियंका, कहा- ये नहीं चलेगा
कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी ने रोजगार के मुद्दे पर केंद्र सरकार को घेरते हुए कहा कि नई नौकरियां नहीं आ रही हैं और देश पर छाए आर्थिक मंदी के हालात ने कईयों का रोजगार छीन लिया है। इसके साथ ही उन्होंने रोजगार को लेकर सरकार पर उत्तर भारतीयों के अपमान का आरोप भी लगाया।
प्रियंका गांधी लाइव हिन्दुस्तान डॉट कॉम की खबर को ट्वीट करते हुए लिखा, "मंत्रीजी, 5 साल से ज्यादा आपकी सरकार है। नौकरियाँ पैदा नहीं हुईं। जो नौकरियाँ थीं वो सरकार द्वारा लाई आर्थिक मंदी के चलते छिन रही हैं। नौजवान रास्ता देख रहे हैं कि सरकार कुछ अच्छा करे। आप उत्तर भारतीयों का अपमान करके बच निकलना चाहते हैं। ये नहीं चलेगा।
Comments
Post a Comment