प्रेरणा ऐप के विरोध में हुआ धरना
प्राथमिक शिक्षक संघ के वरिष्ठ उपाध्यक्ष व झंझरी ब्लाक अध्यक्ष राजेन्द्र प्रकाश तिवारी की अध्यक्षता में प्राथमिक विद्यालय झंझरी पर प्रेरणा ऐप के विरोध व बारह सूत्रीय मांगों को लेकर एक दिवसीय धरना प्रदर्शन किया गया।
अपने संबोधन में वरिष्ठ उपाध्यक्ष ने कहा कि प्रेरणा ऐप निजता का हनन है इसलिए किसी भी कीमत पर इसको लागू नहीं होने दिया जाएगा। उन्होंने सरकार को आगाह किया है वे अध्यापकों के धैर्य की परीक्षा न लें। उन्होंने कहा कि इतिहास गवाह है कि अध्यापकों ने बहुत से सरकारों को बनाने बिगाड़ने का काम किया है। शिक्षकों ने पुरानी पेंशन बहाली, परिषदीय विद्यालयों में प्रशासनिक अधिकारियों के अतिरिक्त किसी भी से विद्यालय के निरीक्षण न कराने, ग्रीष्मकालीन 40 दिन के अवकाश व प्रत्येक माह के द्वितीय शनिवार को अवकाश प्रदान करने, संविलय पर पूर्ण रोक लगाने, सभी विद्यालयों में मूलभूत सुविधाओं को पूरा करने, नामांकन के अनुपात में सभी विद्यालयों में अध्यापक की नियुक्ति किये जाने की मांग की गई है। ब्लाक अध्यक्ष श्री तिवारी ने कहा कि शिक्षक समस्याओं को देखते हुए बारह सूत्रीय मांग किया गया है।मांगें पूरी न होने तक अध्यापक अपने अधिकारों के लिए बराबर संघर्ष करते रहेंगे। संचालन अफसर हसन ने किया।शिक्षक वीरेन्द्र तिवारी, विनय प्रकाश तिवारी, रजनीश श्रीवास्तव, लवकुश शुक्ल, जहांआरा, सर्वदेव शुक्ला, साजिद हुसैन, आरती, अर्चना, नेहा, रवीन्द्र श्रीवास्तव, नरेन्द्र बहादुर, सुधाकर सिंह, शहंशाह आलम, रशीदा खातून, किरन, उपेन्द्र कुमार रहे ।
Comments
Post a Comment