बच्चों ने लिया प्रतियोगिता में हिस्सा!!

 
 GONDA - 29 SEP 2019 - शहर के अल्ताफ मेमोरियल हायर सेकंडरी स्कूल में रविवार को प्रतिभा खोज प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। सामान्य ज्ञान, चित्र कला, सुलेख, मेंहदी व निबन्ध प्रतियोगिता करायी गयी हर।



इस प्रतियोगिता के माध्यम से अपने प्रतिभा को पहचानने के लिए बच्चों ने बढ़चढ़ कर हिस्सा लिया। शहर के अलहुदा पब्लिक स्कूल, अलहुदा कान्वेंट, स्टैंडर्ड मानटेसरी, इण्डियन मानटेसरी स्कूल, अनवारुल इत्तेहाद स्कूल के 452 बच्चों ने प्रतियोगिता में हिस्सा लिया। आयोजक व स्कूल की प्राचार्या शाहीन बानो बताया कि इस तरह के आयोजन से बच्चों में छिपे हुए टैलेंट को पहचानने में मदद मिलेगी।उन्होंने कहा कि अपनी प्रतिभा को पहचानने के बाद बच्चों को जिन्दगी के लक्ष्य हांसिल करने में आसानी होती है। प्राचार्या श्रीमती बानो ने कहा कि प्रतियोगिता का परिणाम 12 अक्टूबर को घोषित किया जाएगा व प्रतियोगिता में उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाले बच्चों को समारोहपूरवक 20 अक्टूबर को स्कूल में पुरस्कार देकर सम्मानित किया जाएगा।



Comments

Popular posts from this blog

निशुल्क चिकित्सा शिविर का आयोजन

समाज कल्याण में युवा शक्ति सबसे आगे

निपुण आकलन के लिए विद्यालय पहुंचे डीएलएड प्रशिक्षु